जयेसु प्रार्थना संसाधन

स्तोत्र 145

अनुवाक्य: मेरा कण्ठ प्रभु की स्तुति करता रहेगा।

  • मेरे ईश्वर! मेरे राजा! मैं तेरी स्तुति करूँगा। मैं सदा-सर्वदा तेरा धन्य कहूँगा।
  • मैं दिन-प्रतिदिन तुझे धन्य कहूँगा। मैं सदा-सर्वदा तेरे नाम की स्तुति करूँगा।
  • प्रभु महान् और अत्यन्त प्रशंसनीय है। उसकी महिमा अगम है।
  • सब पीढ़ियाँ तेरी सृष्टि की प्रशंसा करती और तेरे महान् कार्यों का बखान करती हैं।
  • मैं भी तेरे प्रताप, तेरे ऐश्वर्य और तेरे महान् चमत्कारों का बखान करूँगा।
  • मैं भी तेरे विस्मयकारी कार्यों और तेरी महिमा का वर्णन करूँगा।
  • लोग तेरी अपार कृपा की चरचा करते रहेंगे और तेरी न्यायप्रियता का जयकार।
  • प्रभु दया और अनुकम्पा से परिपूर्ण है। वह सहनशील और अत्यन्त प्रेममय है।
  • प्रभु सब का कल्याण करता है। वह अपनी समस्त सृष्टि पर दया करता है।
  • प्रभु! तेरी समस्त सृष्टि तेरा धन्यवाद करेगी, तेरे भक्त तुझे धन्य कहेंगे।
  • वे तेरे राज्य की महिमा गायेंगे और तेरे सामर्थ्य का बखान करेंगे,
  • जिससे सभी मनुष्य तेरे महान् कार्य और तेरे राज्य की अपार महिमा जान जायें।
  • तेरे राज्य का कभी अन्त नहीं होगा। तेरा शासन पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहेगा।
  • प्रभु अपनी सब प्रतिज्ञाएँ पूरी करता है, वह जो कुछ कहता है, प्रेम से करता है।
  • प्रभु निर्बल को सँभालता और झुके हुए को सीधा करता है।
  • सब तेरी ओर देखते और तुझ से यह आशा करते हैं कि तू समय पर उन्हें भोजन प्रदान करेगा।
  • तू खुले हाथों देता और हर प्राणी को तृप्त करता है।
  • प्रभु जो कुछ करता है, ठीक ही करता है। वह जो कुछ करता है, प्रेम से करता है।
  • वह उन सबों के निकट है, जो उसका नाम लेते हैं, जो सच्चे हृदय से उस से विनती करते हैं।
  • जो उस पर श्रद्धा रखते हैं, वह उनका मनेारथ पूरा करता है। वह उनकी पुकार सुन कर उनका उद्धार करता है।
  • प्रभु अपने भक्तों को सुरक्शित रखता, किन्तु अधर्मियों का सर्वनाश करता है।
  • मेरा कण्ठ प्रभु की स्तुति करता रहेगा। सभी मनुष्य सदा-सर्वदा उसका पवत्रि नाम धन्य कहें।

Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!