Custom menu text
जयेसु प्रार्थना संसाधन
स्तोत्र 119 (B)
अनुवाक्य: हे प्रभु, तेरी वाणी मेरे पैरों के लिए ज्योति है।
मैंने अपने आचरण का विचार किया। मैंने तेरे नियमों के अनुसार चलने का संकल्प किया।
मैंने विलम्ब नहीं किया। मैं तेरी आज्ञाओं का पालन करने के लिए तत्पर रहा।
विधर्मियों ने मुझे अपने जाल में फँसा लिया, किन्तु मैंने संहिता को नहीं भुलाया।
प्रभु! पृथ्वी तेरी सत्यप्रतिज्ञता से परिपूर्ण है। मुझे अपनी संहिता की शिक्षा प्रदान कर।
मुझे विवेक और ज्ञान प्रदान कर; क्योंकि मुझे तेरी आज्ञाओं पर विश्वास है।
मैं अपमानित होने से पहले भटक गया था। अब मैं तेरे आदेशों का पालन करता हूँ।
तू भला है, हितकारी है। मुझे अपनी संहिता की शिक्षा प्रदान कर।
सोने-चाँदी की सहस्रों मुहरों की अपेक्षा मुझे तेरी संहिता कहीं अधिक वांछनीय है।
तेरे हाथों ने मुझे बनाया और गढ़ा; मुझे सद्बुद्धि प्रदान कर और मैं तेरी आज्ञाओं का अध्ययन करूँगा।
तेरे भक्त मुझे देख कर आनन्दित हैं; क्योंकि मुझे तेरी प्रतिज्ञा का भरोसा है।
तेरी असीम अनुकम्पा मुझे मिलती रहे, जिससे मैं जीवित रहूँ; क्येांकि तेरी संहिता मुझे परमप्रिय है।
मैं तेरी संहिता के पालन में दृढ़ बना रहूँ। कहीं ऐसा न हो कि मुझे निराश होना पड़े।
मैं तेरी मुक्ति के लिए तरसता रहता हूँ, मुझे तेरी प्रतिज्ञा का भरोसा है।
मैं धुँए में सिकुड़ी हुई मशक-जैसा बन गया हूँ; किन्तु मैंने तेरी संहिता नहीं भुलायी।
अपनी सत्यप्रतिज्ञता के अनुरूप मुझे नवजीवन प्रदान कर और मैं तेरी शिक्षा का पालन करता रहूँगा।
प्रभु! तेरी प्रतिज्ञा सदा-सर्वदा बनी रहती है। वह आकाश की तरह चिरस्थायी है।
तेरी सत्यप्रतिज्ञता पीढ़ी-दर-पीढ़ी बनी रहती है। तेरे द्वारा स्थापित पृथ्वी आज तक अचल है।
यदि तेरी संहिता से मुझे अपार आनन्द नहीं मिला होता, तो मैं अपनी विपत्ति में मर गया होता।
मैं तेरी आज्ञाएँ कभी नहीं भुलाऊँगा; क्योंकि उनके द्वारा तूने मुझे नवजीवन प्रदान किया।
मैं तेरा ही हूँ, मेरा उद्धार कर; क्योंकि मैं तेरे आदेशों का पालन करना चाहता हूँ।
मैंने देखा कि सब पूर्णताएँ ससीम हैं; किन्तु तेरी संहिता की सीमा नहीं।
प्रभु! तेरी संहिता मुझे कितनी प्रिय है! मैं प्रतिदिन उसका मनन करता हूँ।
तेरे नियमों का पालन करने के लिए मैं कुमार्ग से दूर रहा हूँ।
मैं तेरी आज्ञाओं के मार्ग से नहीं भटका हूँ; क्योंकि तूने स्वयं मुझे शिक्षा दी है।
मुँह में टपकने वाले मधु की अपेक्षा तेरी शिक्षा मेरे लिए अधिक मधुर है।