जयेसु प्रार्थना संसाधन

धन्यवाद की प्रार्थना

अनुवाक्य : हे प्रभु तुझे धन्यवाद।

  • तेरे असीम प्रेम के लिए
  • तेरी अपार कृपा के लिए
  • तेरी सहायता के लिए
  • तेरी क्षमा के लिए
  • तेरे पूर्वप्रबन्ध के लिए
  • तेरे मार्गदर्शन के लिए
  • तेरी ज्योति के लिए
  • तेरे पवित्र वचन के लिए
  • तेरे पावन संस्कारों के लिए
  • तेरी प्रेरणा के लिए
  • तेरी प्रतिज्ञाओं के लिए
  • तेरे स्वर्गदूतों के लिए
  • तेरे संतों के लिए
  • तेरे शहीदों के लिए
  • हमारे संरक्षक दूतों के लिए
  • तेरी प्यारी कलीसिया के लिए
  • तेरे प्रिय याजकों के लिए
  • तेरे प्यारे सेवकों के लिए
  • इस महान देश के लिए
  • इस विस्तृत जगत के लिए
  • मेरे जीवन के लिए
  • मेरे माता-पिता के लिए
  • मेरे गुरुजनों के लिए
  • मेरे मित्रों के लिए
  • मेरे शत्रुओं के लिए
  • मेरे विश्वास के लिए
  • मेरे अच्छे स्वास्थ्य के लिए
  • सभी सफलताओं के लिए
  • सभी असफलताओं के लिए
  • सभी अच्छे-बुरे अनुभवों के लिए
  • जीवन के हरेक उतार चढ़ाव के लिए
  • मेरे दुख-संकटों के लिए
  • मेरे रोगों के लिए
  • तेरे अनगिनित वरदानों के लिए

Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!