हे प्रभु ईश्वर, तूने अपने एकलौते पुत्र को हमारी मुक्ति के लिए इस संसार में भेजने की कृपा की। उन्होंने क्रूस पर अपने जीवन का बलिदान दे कर हमें पापों से बचाया। अपना रक्त बहा कर उन्होंने हमारे जीवन को पवित्र किया। हे पिता ईश्वर, अपने पुत्र के पवित्र लहू से मेरी आत्मा और शरीर पवित्र कर। अपनी कृपा से मेरे विश्वास को बढ़ा। अपने पवित्र संस्कारों से मुझे बल प्रदान कर। अपने आत्मा के वरों से मेरे जीवन को फ़ल्दायक बना। अपने पवित्र वचन से मेरा मार्गदर्शन कर। अपनी ज्योति से मेरे जीवन की राहों को आलोकित कर। अपने प्यार से मेरे दिल को भर दे। यह प्रार्थना मैं करता हूँ, हमारे प्रभु ख्रीस्त के द्वारा। आमेन।