ख्रीस्त जयंती

  1. आओ चलें, आओ चलें
  2. आओ देखो-रे येसु जन्मा
  3. आओ मिलके
  4. आकाश से धरा तक
  5. आ गया नूर ए जहान
  6. आज की रात ये प्यारी प्यारी है
  7. आज खीस्तमस रात
  8. आज है सूरज निकला
  9. आया मसीहा आया
  10. आया येसु राजा
  11. आया रे फिर वही मौसम झूमता
  12. आया है वो आया है
  13. आये हैं दिन खुशी के
  14. आ-री आ,आ-री आ
  15. आसमान आज इंतजार में है
  16. ईश्वर इन्सान बन गया
  17. उदय हुआ
  18. एक सितारा अम्बर का तारा
  19. एक सितारा अम्बर
  20. ओ गाओ रे ओ नाचो रे
  21. ओ हो प्यारी रात
  22. ओ माँ मरियम
  23. कैसा सुहाना मौसम
  24. खुशियों का मौसम
  25. खुशी मनाओ गाओ रे
  26. ग्लोरी ग्लोरी ग्लोरिया
  27. गाओ रे झूम झूम के
  28. गुनाहगारों को देने सहारा
  29. चमका एक सितारा
  30. चलते सितारे के पीछे
  31. चलो चलो चले बेथलेहेम
  32. चुप हैं चन्दा चुप हैं तारे
  33. जन-जन को ला ला ला
  34. जन्म लिया
  35. जन्म लिया है आज
  36. जन्मा हैं मुक्तिदाता हमारा
  37. जन्मा है राजा चलो
  38. जागो रे बंधु, जागो रे प्यारे
  39. जीवन ज्योति जन्में येसु
  40. झूमती है ज़िंदगी
  41. झूमले मनवा
  42. झूमो नाचो खुशी से आज
  43. तेरा हो अभिषेक
  44. दिल मेरा क्यों न गाएँ
  45. देखो आसमान पे
  46. देखो चरनी में यहूदा नगरी में
  47. दुनिया के अंधेरों में
  48. दूत सेना स्वर्ग से उतर के
  49. धरती पे छायी खुशी
  50. धुम मच गई
  51. नमन नमन बालक येसु
  52. पैदा हुआ आज येसु
  53. पैदा हुआ है प्यारा येसु
  54. बाजे बाँसुरियाँ
  55. बादलो से आया सितारा
  56. बालक येसु नमन तुम्हें
  57. बेतलेहम के गांव में
  58. बेथलेहेम के गोशाले में
  59. बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु
  60. बैतलम गोहर घरे सोने कमल फूले
  61. मुबारक हो
  62. मेरा जन्मा हैं मुक्तिदाता
  63. मेरा नन्हा राज दुलारा
  64. मेरा मसीह आ रहा है
  65. मेरे मन में जीवन दीप जला
  66. मैंने बालक येसु पाया
  67. ले लो हे बालक येसु
  68. सबसे प्यारी-प्यारी रात
  69. सुबह का सूरज
  70. सुनो दुनिया के लोगों सभी
  71. हम चरवाहे नाचे झूम के
  72. हर्ष भरा है शुभदिन
  73. है दी आवाज फरिश्तो ने

आओ चलें, आओ चलें

आय चलें, आओ चलें जनम लिया है येसु मसीह

मुक्तिदाता आया है नया संदेशा लाया है,
ईश्वर का जो बेटा है चरनी में वो लेटा है।

येसु हमारा राजा है हमें बचाने आया है,
कैसी निराली घटना है स्वर्ग धरा बन आया है।

बेतलेहेम की नगरी में नया सितारा चमका है ,
स्वर्गिक शांति लाया है प्रभु की ही यह कृपा है।


Go back to the List

आओ देखो-रे येसु जन्मा

आओ देखो-रे येसु जन्मा
चरनी में लेटा है दुलारा मसीहा

देने आया वो खुशियाँ और शांति
हाथ जोड़े हम शीश नवाएँ

गाओ-गाओ रे भाई-बहनों
वो है शांति का राजा है लेटा

नाचो-नाचो रे आनन्द मनाओ
प्यारे येसु का है जनम दिन-2

ओ हो हो, ओ हो हो, हो हो, हो.. हो
ला ला ला, ला ला ला,ला ल ला .. -2

संगीत के सरगम से हम
झूम-झूम कर गाये ये गीत

बालक येसु को देखो ये सोया
माँ मरियम की गोद में सोया ओ.........


Go back to the List

आओ मिलके

आओ मिलके चलें जन्मा है प्रभु येसु
चरणी में लेटा है, परम पिता का बेटा है।

गीत प्रभु के हम गायें, प्यार का संदेश सुनाएँ -2
आया है जग का मसीहा, सबको हम ये बताएँ.
आसमाँ के तले जन्मा है प्रभु येसु ।
चरणी में लेटा है परम पिता का बेटा है।

रास्ते पे हजारों आज सब आ मिले हैं (2)
मिट गया है अंधेरा, फूल दिल में खिले हैं
दीप खुशी के जलें
जन्मा हैं प्रभु येसु । चरणी में ...

नाचते है सितारें, झिलमिलते हैं सारे -2
झूमता है गगन भी, आज खुशियों के मारे
मिल रहे सब गले।
जन्मा है प्रभु येसु । चरणी में ...

Go back to the List

आकाश से धरा तक

आकाश से धरा तक, ज्योति की बहती धारा
इस नूर को ज़मीं पर, ईश्वर ने है उतारा
वो आसमां में चमका, सुन्दर सा एक तारा
दूतों ने गीत गायें, कितना हँसी नज़ारा ।

ज्योति ने ईश्वर की, इंसाँ का रूप पहना
चरनी में है चमकता, मरियम का आज गहना
मन के अंधेरे घर में, तुम ले लो आज ज्योति
अवसर मिला ना तुमको, फिर ये ना बात कहना
दुनिया से अब मिटाओ युग-युग का ये अँधेरा ।

कितने अँधेरे मन हैं, कितने गरीब तन हैं।
कितनी ही आत्माएँ, रहती हैं एक घुटन में
सुख शांति का उन्हें तुम, पैगाम ये सुनाओ
येसु बहार लाया, दुनिया के इस चमन में
उसके करम ने फिर से, है प्यार से पुकारा ॥

Go back to the List

आ गया नूर ए जहान

आ गया नूर ए जहान, आ गया मेरा खुदा आ गया, आ गया।

गगन भी आज झूम उठा, धरती भी आज नाच उठी,
वो देखो है रोशन जहाँ, है दिल की हर कली खिली।

अब तुम भी झूम नाच उठो, कि येसु बालक आया है
ये कैसा प्यार खुदा का है, चरनी में जो दिखाया है।

अब क्यों न धरती नाचे आज, क्यों न गगन झूमे आज,
छाया है खुशी का समाँ, अब क्यों न आशिष बरसे आज


Go back to the List

आज की रात ये प्यारी प्यारी है

आज की रात ये प्यारी प्यारी है
सुन्दर शान्त और न्यारी न्यारी है

जन्मा है आज ईश्वर का लाल,
कोमल कली जैसा निर्मल
ईश्वर का बेटा वो प्यारा है,
मरियम का लाल वो न्यारा है

पापी मानव का पालनहारा,
आज आया बालक बनकर
ईश्वर का बेटा वो प्यारा है,
मरियम का लाल वो न्यारा है

Go back to the List

आज खीस्तमस रात

आज खीस्तमस रात गावें सुहावनी शाम

जनमा है खीस्त राज में मिलके आज नाचे आज,
खुशी में गावें शाम खीस्त दिव्य प्रेम आया है,
शिशु राजा बन के आज, प्रेम और खुशियाँ बनें, गौशाला तेरा ।

जनमा है खीस्त राज में मिलके आज नाचें आज,
जाना है एक दिन ज्योति जलाने, आशा है
खीस्त राजा की हम से आज प्रेम और खुशियाँ बनें, गौशाला तेरा ।

Go back to the List

आज है सूरज निकला

आज है सूरज निकला आशा की प्रेम की किरणें छा गयी।

जीने की, हर दिल में है आज आशा आयी,
मुर्झाई कलियों में अब खुशियाँ हैं लहरायी
नयनों में अब करुणा की हैं मणियाँ खुद निखर आयी ॥

अंधियारा था जिस जग में, फैली दीप शिखाएँ,
अनजाने हर दिल ने भी प्रभु के गीत सुनाये,
भूमण्डल की, हर सृष्टि भी प्रभु का प्रेम जताये।

येसु जी जन्म लिये हैं जग के लोगों जानो,
चरनी में जन्म लिया वो दिल का राजा मानो
आयेगा वह तेरे दिल में हरदम उसे पुकारो ॥


Go back to the List

आया मसीहा आया

आया मसीहा आया, लाया प्यार और खुशियाँ

दूर हुआ अंधियारा फैला उजियारा
जन्मे येसु मसीहा दूर हुआ अंधियारा

ईश्वर है जहाँ, खुशियाँ हैं वहाँ,
झूमें धरती अम्बर, ईश्वर है जहाँ ।

प्यार है जहाँ, सुख शांति है वहाँ,
बसे ईश मानव अंतर, प्यार है जहाँ।

Go back to the List

आया येसु राजा

आया येसु राजा, आज जगत् में आया -2
सब जन गाओ खुशियाँ मनाओ, येसु राजा आया।

चमका एक अनोखा तारा, चहुँ दिशि गूंजा है यह नारा,
सब जन आओ शीश नवाओ (2) प्रभु का लाल आया।

आज जगत का मिटा अंधेरा, जाग उठा है नया सबेरा,
सब को जगाओ, संदेश यह सुनाओ (2) जगत् पाल आया।

पाप से हमें बचाने आया, प्रेम की ज्योति जलाने आया,
सब को बुलाओ, जय गीत गाओ (2) प्रभु कृपालु आया।


Go back to the List

आया रे फिर वही मौसम झूमता

आया रे फिर वही मौसम झूमता मौसम, आया रे हो
चमका रे फिर वो ही तारा, पूर्व में चमका रे

लाई बड़े दिन का संदेश ठंडी-ठंडी चलती हवा
जागो रे सोने वालों, जागो आकाश धरा
जन्मा रे, जन्मा मुक्तिदाता, येसु जन्मा है प्यारे ।

मन की चरनी में उसे, आज लेने दो जन्म
फिर तो इस घर में कभी, रोशनी होगी न कम
धरती पे, आया एक साथी, गा उठे चाँद तारे ।

जल की कोई धारा सुनो, प्यासों की प्यास बुझे,
रंग-जाति का न भेद, कोई भी आये पीये
बहती है, बहती निर्मल धारा, येसु सबको है पुकारे ...

Go back to the List

आया है वो आया है

आया है वो आया है मुक्ति का दाता आया
धूम मची है इस धरती पर बजे हैं सब सूर सार ।

नील गगन सा है उजला, वो सुन्दर राजकुमार,
जन्म लिया गौशाले में, ऐसा राजकुमार ।

राजाओं का राजा है महिमा अपरम्पार,
धूम मची है इस धरती पर बजे हैं सब सूर सार ।

जीवन का पथ दर्शक है, वो जग का रखवाला,
आओ उसके दर्शन को, बुझेगी पाप की ज्वाला ।

देने को वह आया है, पापों से उद्धार,
धूम मची है इस धरती पर, बजे हैं सब सूर सार ।

Go back to the List

आये हैं दिन खुशी के

आये हैं दिन खुशी के, खुशियों की रात आई,
जन्मा है येसु राजा, बजने लगी शहनाई, (2) आये हैं

चूमे जो पाके दामन, ठंडी हवाएँ आई,
मरियम के लाल को ये, देती हैं आज बधाई (2) आये हैं ...

आओ जमी के लोगों, हमने निजात पाई,
करने उसको सजदा, उसने मुराद पाई (2) आये हैं ...

महिमा मसीहा की, धरती पे आज आई ;
होगा दुःखी न कोई, हँसने की रात आई (2) आये हैं ...

Go back to the List

आ-री आ,आ-री आ

आ-री आ,आ-री आ निंदिया रानी तू आ-री आ
आ-री आ,आ-री आ आकर सुलाजा लाल को।

चन्दा आयेगा द्वार पे ,तेरे लिये मेरे लाड़ले-2
आँखों में मस्ती छायेगी-2

परियाँ आयेगी झूमके नाचेगी गायेगी झूमके -2
ममता मेरी मुस्कुरायेगी -2

येसु मेरे प्यार का राजा तू संसार का-2
दुनियां खुशी से गायेगी-2


Go back to the List

आसमान आज इंतजार में है

आसमान आज इंतजार में है
बेचौन जमीन आज इंतजार में है
संसार की सारी सृष्टियों के साथ हम
इंतजार में हैं, इंतजार में हैं,
इम्मानुएल के इंतजार में हैं।

मन को मिली है शांति
नाथ तेरे आने पर
देदे सहारा पापियों को
निर्मल बना दे हम को
बनने प्रिय चेले तेरे
दे दे दिलासा पीडितों को
नाथ तेरी शांति मुक्ति
हमारे दिलों में हन दिन, हर पल रहने दे

जग को मिला है, जीवन
नाथ तेरे आगमन पर
सारी दुनिया नाच उठी है,
जग का मिटा अंधेरा
आया है, नया सबेरा
तू ही है, आशा हर दिलों की
नाथ तेरी मंगल वाणी हमारे दिलों में
हर दिल, हर पल रहने दे


Go back to the List

ईश्वर इन्सान बन गया

ईश्वर इन्सान बन गया, एक नया इतिहास बन गया
आज हुआ एक मिलन जग में नया, स्वर्ग से सारी दुनिया का

परम पिता की रीत वो ही है, हर पापी का मीत वो ही है
सब कुछ त्यागा चरणी में आया-2 सब जन मन हर्षाया

आसमान में झिल-मिल तारा, आया मसीहा खीस्त राजा
आज गगन झूम उठा धरती भी नाच उठी -2
खुशी का समा है छाया।


Go back to the List

उदय हुआ

उदय हुआ आज उदय हुआ
स्वर्गीय ज्योति का उदय हुआ
मानव पाप का श्राप दूर करने
पावन ज्योति का उदय हुआ ।

आत्मा की अंधियारी रात में
आशा की ज्योति का उदय हुआ
मृत्यु की छाया से हमको बचाने
प्रभु की ज्योति का उदय हुआ।

पाप भरी इस दुनिया को
पावन करने वो आया है
स्वर्गीय शांति भू पर लाया
सुखमय जीवन सबको मिला ।

Go back to the List

एक सितारा अम्बर का तारा

एक सितारा अम्बर का प्यारा, मन का दुलारा आ आ ही गया,
लेके उजाला आज वह प्यारा, येसु हमारा आ ही गया ।

तेज नया है आज गगन में, और नया है राग पवन में,
एक उल्लास था मन-मन में, मन का सहारा आ ही गया।

न कोई सोये न कोई खोये, न कोई साथी पाप में रोये,
जान से कोई हाथ न धोये, रक्षक हमारा आ ही गया।

Go back to the List

एक सितारा अम्बर

एक सितारा अम्बर में .... आहा ....

एक सितारा अम्बर में, देता संदेश दूर गगन से
जन्मा मसीहा गोशाले में, आया त्राणकर्त्ता जगति में ।

मरियम योसफ सभी निहारें, चरणी में लेटे लाल को
दूतगण स्वर्ग से उसको आराधें, तारणहार बने बाल को ।

चरवाहों ने ये पाई खबर, आनन्द मनाते दूत के मुख से
दाता जन्में दाऊद नगर में, चले दर्शन को आनन्द से ।

Go back to the List

ओ गाओ रे ओ नाचो रे

ओ गाओ रे ओ नाचो रे ... (2)
अंधेरे जगत को रोशन करने चमका एक सितारा
सारे जगत को राह दिखाने जन्मा येसु प्यारा
ओ गाओ रे ....

आशा की किरण एक छाई जन्मा है नूर लिए कोई (2)
आओ करें अभिनंदन हो जाये खुशियों में मग्न – (2)

चरनी में है जो लेटा ईश्वर का है बेटा – (2)
आओ चले करें दर्शन हो जाये खुशियों में मग्न – (2)
आओ रे, गाओ री झूमो रे, नाचो रे,
आओ रे, गाओ रे झूम ... (2)

Go back to the List

ओ हो प्यारी रात

ओ हो प्यारी रात, ओ हो न्यारी रात, पुनीत है आगमन
ओ हो शांति रात, खुशी की रात, हमारी रात आई है।

ओ हो, बेथलेहेम में आज येसु का जन्म हुआ
हम करें शांति दूत के लिये दुआ,
बखान कर रहे हैं दूत स्वर्ग के, न आयेगी दोबारा ऐसी रात ।

ओ हो जो सितारा आसमान पे चमक रहा
वो प्रभु की दिव्य जोत से दमक रहा,
यही तो है वो जिसको ढूँढते थे हम, न आयेगी ...

ओ हो अंधकार में कहीं से आयी रोशनी,
जो कभी न खोयेगी वो छाई रोशनी,
सभी के दिल में आस का दीया जला, न आयेगी ...

ओ हो हर तरफ खुशी के राग गूँजने लगे,
बाल येसु को ज़मीं पे पूजने लगे,
मिटे हमारे कष्ट सुख मिला हमें, न आयेगी...

Go back to the List

ओ माँ मरियम

ओ माँ मरियम ऐसा लाल आज तुमने जन्मा हैं

ओ माँ मरियम, तू ही माँ उस लाल की,
लाया जो भू पर, खुशियों की लहरें जीवन का प्यार।

ओ माँ मरियम, तेरा लाल भगवान है,
ये सारी धरती करती है जिसका श्रद्धा सत्कार।

वो ही राजा वो ही राजा, राजाओं का संसार में,
सब दूत गण आज गाते हैं उसकी जय-जय जयकार ।

Go back to the List

कैसा सुहाना मौसम

कैसा सुहाना मौसम हे लोगों
बेथलेहेम की गलियों में तुम देखो
झूमो रे नाचो रे गाओ रे, पैदा हुआ येसु राजा - 2

पूरब से आई ठंण्डी हवा
फूलों के खुशबू से महकी फीझा
कितनी सुहानी रात है आज
भिंगी है भिंगी है धरती है आज,
झूमो रे ....

अम्बर में चमका अनोखा तारा
टिम टिम टिमाता करता इशारा
कितना अनोखा नजारा वहाँ
दुनिया का राजा चरणी में थाए झूमो रे ....

Go back to the List

खुशियों का मौसम

खुशियों का मौसम छा गया, जग में मसीहा ने जन्म लिया
पापों से हमको बचाने, मुक्ति का मार्ग दिखाने ।

देखो अनोखा सितारा, आसमाँ से उतरा
जगमग तारा चमका तारा, जीवन में ज्योति फैलाने ।

परियों ने गाये हैं मंगल गान, चरवाहें नाचें झूमें
पावन रात्रि शांत रात्रि, शिशिर बसंत रात्रि ।


Go back to the List

खुशी मनाओ गाओ रे

खुशी मनाओ गाओ रे, जन्मा है येसु राजा,
राजा, जन्मा है येसु राजा ।

फरिश्ते आकर चरवाहों को, ये पैगाम सुनाया, आ ये पैगाम सुनाया
आओ देखो बेथलेहेम में, मुक्तिदाता आया ओ, मुक्तिदाता आया
ताली बजाओ गाओ रे, जन्मा ...

बेथलेहेम के गोहार घर में, चरनी में है लेटा, ओ चरनी में है लेटा
येसु नाज़री नाम है जिसका, वो हैं खुदा का बेटा ...ओ
वो हैं खुदा का बेटा, होल बजाओ गाओ रे ...

इस धरती का पाप मिटाने आया है तारणहारा ओ आया है तारणहारा,
भटके हुओं को आज बचाने, आया है पालनहारा ओ आया है
पालनहारा मेरे संग-संग गाओ रे ...।


Go back to the List

ग्लोरी ग्लोरी ग्लोरिया

ग्लोरी ग्लोरी ग्लोरिया ग्लोरिया – 4
चलो चलो गायें हम, स्तुति लय ताल में
देव दूत संग मिलके गायें हम गायें हम
ग्लोरी .....

मैदान में चरवाहों के पास आयें
संदेश लेके वह दूतगण – 2
चलो चलो जाग उठो मुक्तिदाता जन्म लिया
बेतलेहेम के गोशाले में जन्म लिया है – 2
ग्लोरी ....

पूरब में तारों की ज्योति देखकर
संदेश पाये वह मंजुषियों ने – 2
सोना लोबान लेके चलो मुक्तिदाता जन्म लिया
राजाधिराज को हम अर्चना करें – 2
ग्लोरी ....


Go back to the List

गाओ रे झूम झूम के

गाओ रे ... झूम झूम के, झूम-झूम के
नाचो रे ... झूम-झूम के, झूम-झूम के
झूमो रे गाओ रे, खुशी मनाओ रे, झूम झूम के -2

आज पैदा हुआ है हमारा मसीह, हमने पायी है सारे
जहाँ की खुशी, जहाँ की खुशी -2 झूमो रे ...

आसमाँ से उतरकर वह आया ज़मीन
ऐसी देखी मोहब्बत न हमने कभी
हर दिलों में जली आज शमा नई
ये अंधेरे गये छायी है रोशनी ।

देवदूतों की वाणी सुनायी पड़ी
आज चरणी में जीवन की ज्योति जली
आज दिलों में बसा लो ये लोगों उसे
आज फैली धरा पर नयी रोशनी ।


Go back to the List

गुनाहगारों को देने सहारा

गुनाहगारों को देने सहारा, आया चरनी में तारणहारा ।

मैदानों में दूतों ने गाया, और यह संदेश सुनाना
देखो चरनी में चमका सितारा, आया चरनी में तारणहारा।

सोना, मुर्र, लोबान चढ़ाने, प्यारे मुन्जी को शीश नवाने -2
राजाओं का रहबर तारा, आया चरनी में तारणहारा ।

तुम भी आके नजरें चढ़ाओ, दिल के दाग मसीह को दिखाओ -2
सारे भूखे और प्यासों का प्यारा, आया चरनी के तारणहारा ।


Go back to the List

चमका एक सितारा

चमका एक सितारा, नीले आसमाँ में
रोशन हुई जहाँ में, छा गया आलम खुशी का -2

झूम उठे आज फूल चमन में, जगमगा उठे सितारे आसमँ में
मुबारक हो मुबारक हो खीस्त जन्म की ।

खत्म हुई अब जुल्म दिल बालिश का, खत्म हुई अब जुल्म काली
रात का इन्तजार उसकी मेरे दिल में आ बसी

शीतल अंधेरी रात में, झूमती आयी है बहार
मुबारक हो मुबारक हो खीस्त जन्म दिन की ।


Go back to the List

चलते सितारे के पीछे

चलते सितारे के पीले तीनो प्रजूबी प्यारे
रहें सफर में बनाया तारे को अपना निशान
चलते सितारे के पीछे ।

देखो खुदा के बेटे को देखो, आया जहाँ में देने दरस
पुष्पों को छीटो राहें संवारो, आया मसीह मेरा आया मसीह
छाई बहारों की बदरी, रिमझिम बरसती जाये।
राहें सफर में बनाया, तारे को अपना निशान

आयी धरा पर स्वर्गीय वाणी, नाचे गगन सुनके प्रेम कहानी
पुरवाई आयी, हर्षाई जननी, चरवाहों ने सिजदा किया
भेटे चढ़ाई चरण में शीश झुका के आगे
रहें सफर में बनाया तारे को अपना निशान ।


Go back to the List

चलो चलो चले बेथलेहेम

चलो चलो चले बेतलेहेम (2) चरवाहों ने गाया
दाउद के नगर में जन्मा हैं मुक्ति दाता-2

बंदियों को मुक्ति देने, अंधों को दृष्टि देने, आया है आया मसीह
दूतों ने दिया संदेश न््यारा -2, चलो हम राजा का नमन करें।

दुःखियों को शांति देने, दलितों को वाणी देने, आया है आया मसीह
बुला रहा है येसु प्यारा-2, चलो हम राजा का दर्शन करें।


Go back to the List

चुप हैं चन्दा चुप हैं तारे

चुप हैं चन्दा चुप हैं तारे, जन्मा हैं जन्मा मसीहा रात की खामोशी में

कैसी है वो जननी, कैसी वो राते सोया सारा जमाना,
बेथलेहेम में आया मसीहा लेकर खुशी का खजाना, रात की..4

रातों में आके रागों में आके दूतों ने सबको जगाया।
शांति का दाता मुक्तिा का स्वामी ,हमको बचाने वो आया। रात की.. 4


Go back to the List

जन-जन को ला ला ला

जन-जन को ला ला ला, मुबारक हो ला ला ला
ख्रीस्त येसु जन्म दिवस, इस दुनिया को शुभ दिवस
Happy Christmas, Merry Christmas – 4

रोशन बनकर जन्मा येसु, मिटाऐ घोर अंधेरे को,
आज जगत का राजा बनकर, हमें बचाये बुराई से।
सुमधुर है तेरा प्यार, जय हो प्रभु तेरी सदा-सदा।

बीत गया है साल पुराना, फिर भी प्रभु तू साथ है
गुनाहों की जंजीरों में से, हमें दिया है प्राण दान
अनमोल हैं तेरा प्यार, बरसाओं प्रभु करुँणा तेरी।



Go back to the List

जन्म लिया

जन्म लिया 6 जीवन दाता जन्म लिया
मुक्ति दाता जन्म लिया, सकल स्रष्टि का स्वामी जन्म लिया २

राजा वह स्वर्ग का धरती पर जन्म लिया
भूमण्डल का स्वामी चरनी मे जन्म लिया
ईश्वर की वाणी वह मरियम से जन्म लिया
जन्म लिया........

काल जाल काटने वह प्रभु हमारे जन्म लिया
अन्धकार को मिटाने अमर ज्योति जन्म लिया
क्षण बन्धन तोडने वह जगत्राता जन्म लिया
जन्म लिया...........


Go back to the List

जन्म लिया है आज

जन्म लिया है आज, मरियम का प्यारा लाल
बेतलेहेम में आज (2)

मुक्ति देने मुक्तिदाता, जन्म लिया है आज (2)

शांति देने शांतिदाता, जन्म लिया है आज (2)

जीवन देने जीवन दाता, जन्म लिया है आज – (2)


Go back to the List

जन्मा हैं मुक्तिदाता हमारा

जन्मा हैं मुक्तिदाता हमारा,
जन्मा हैं मरियम का प्यारा ,
बेथलेहेम की गौशाले में -2
चरणी में लेटा हमारा दुलारा
जन्मा हैं मरियम का प्यारा।

येसु मसीहा तुम सबसे न्यारे
भक्त जनों के तारणहारे बिन तुमरे-2
अब न गुजारा हमारा,
जन्मा हैं मरियम का प्यारा।

पापों के बंधन से मुक्ति दिलाने,
जीवन की सच्ची राह दिखाने-2
तुम्हीं तो-2 हो अब सहारा हमारा,
जन्मा हैं मरियम का प्यारा।


Go back to the List

जन्मा है राजा चलो

जन्मा है राजा चलो चलें बेतलेहेम,
चरनी में लेटा गरीबों के गोशाले घर में

आनन्द भरा संदेश सुनाते, दूतों की सेना हर्ष मनाती,
स्वर्ग में बढ़ाई ईश प्रभु की शांति जगत में
चलो चलें बेतलेहेम में जन्मा ...

मानव जहाँ का मुक्तिदाता
प्रेम की राह दिखानेवाला
जन्म लिया है, बीच हमारे
जीवन दात चलो चलें बेतलेहेम में


Go back to the List

जागो रे बंधु, जागो रे प्यारे

जागोरे बंधु, जागो रे प्यारे, देखो रे चरनी में जन्मा येसु
जो आते हैं शुद्ध हृदय से, शांति मिलेगी परमेश्वर से ।

आओ गाओ सब मिलकर नाचो जन्मा ईश्वर बनकर मनुष्य -2
जो अनाथ हैं जो पीड़ित हैं शांति मिलेगी परोश्वर से ।

परम पिता का बेटा उतरा लेके वह आया पिता का प्यार -2
बन गये हम सब सुत ईश्वर के मिल गया नवजीवन मसीह में ।

शरीर धारण करके उसने मरियम से वह जन्म लिया है -2
आई बरस कर सबो पर कृपा छाई धरा पर प्रभु की महिमा ।


Go back to the List

जीवन ज्योति जन्में येसु

जीवन ज्योति, जन्में येसु आज,
कितनी अनोखी, सुन्दर सहानी रात ।

न महिमा दिखाने, न खुद के लिए, वो आए हम पापियों के लिए,
धारण किया मानव रूप, बनाने हमें अपने स्वरूप ।

राह दिखाने भटके हुए को, मुक्ति दिलाने दुःखियों को,
बनकर आए ज्योति वो, ले जाने हमें स्वर्गधाम वो ।


Go back to the List

झूमती है ज़िंदगी

झूमती है जिंदगी, आ ... ... झूमती कली-कली, आ ...
आ गया है मसीह, शोर है गली -गली।

नाचती है वादियाँ, हर तरफ रंगीनियाँ,
दिल की बस्ती से सभी, मिट गई विरानियाँ ।

ईश्वर के प्यार का मिल गया हमें सिला,
एक नई उम्मीद का, ऱुल गया है रास्ता ।

दोस्त हैं येसु खुदा, हर गुनाहगार का
आयी ऐसे दोस्त को, जिन्दगी में दें जगह ।


Go back to the List

झूमले मनवा

झूम ले मनवा आज तू नाच ले -4
नवगीत खुशी के तू गा ले झूम ले ...

ईश्वर की महिमा गा ले हर्षित होकर
दिया है उसने बेटा अपना प्यारा ।
सारी सृष्टि स्बिल उठी है, उन्हें पाकर -2

तन मन से करें हम उनकी बन्दना
सबके लिए करें सुख शांति की कामना ।
सारी सृष्टि ...

नाचते गाते चले हम चरणी के पास
खुशियाँ दी हैं उसने हमें उपहार ।
सारी सृष्टि ...


Go back to the List

झूमो नाचो खुशी से आज

झूमो नाचो खुशी से आज, येसु पैदा हुआ – 4
येसु पैदा हुआ -3 झूमो नाचो .....

बेतलेहेम की छोटी नगरियाँ, चमका सितारा है
चरनी में आया येसु मसीहा, दूतों ने गाया ये
प्रभु सबका आया भी .... येसु सबका आया भी ... (2)

राजा सब घबराही गाये, येसु के आने से
द्वार द्वार ढूढ़वाया येसु को पाया पता न रे – (2)
मुक्ति दाता आया – 2

आनंद खुशियाँ आई जगत में येसु के आने से
ज्योति मुक्ति आई जगत में येसु के आने से – 2
मुक्ति दाता आया – 2

दिन बहारों के आये, क्या नजारे हैं छाये – 2
दिल में अरमान जवाँ कैसे हम बतलाये यहाँ – 2

खुशियाँ बाँटे अपनी औरों गम अपनायें – (2)
ये पैगाम हम तुम इस दुनिया तक पहुँचायें – (2)


Go back to the List

तेरा हो अभिषेक

तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार
आज हमारे दिल में जन्म ले हे प्रभु येसु महान ।

घोर अँधेरा था राहें उलझी थीं,
ये जमीन कुछ थी आसमाँ कुछ था
तू ने आकर फिर संभाला, तेरा प्रेम अपार ।

क्या चढ़ायें हम भेंट में तुझको,
सोना, मुर्र, लोबान, नहीं कबूल तुझको
वर दे ऐसा तुझ पे कर दें, जीवन अपना निसार।


Go back to the List

दिल मेरा क्यों न गाएँ,

दिल मेरा क्यों न गाएँ,
मिठे स्वरों को सजाएँ
नई रात नई लेके नई खुशी,
जिन्दगी भी मुस्काएँ

पूरब में चमका,वो सितारा,
दिल में उजाला लाया,आशा के,
आँगन में दीप जो हमने जलाया,
आया है मसीह लेके नई खुशी
जिन्दगी भी मुस्काएँ

आओ मिलाएँ सुर अपने हम,
गीत ये सबको सुनाएँ,
दूतों ने कहा है हमें,
आज जहा को सुनाएँ
आया है मसीह ले के नई खुशी
जिन्दगी भी मुस्काएँ


Go back to the List

देखो आसमान पे

देखो आसमान पे सुनहरा सितारा
देखो उसकी चमक वो कितना है न्यारा।
न आओ हम सब चले उनसे मिलने
भेंट अपनी उनको अर्पण करने
नाचो गाओ झूम झूमके, हम सबका है वो तारणहारा।

सबके दिल में खुशियाँ समाई
पाप से बचाने येसु जो आये
जन्मा है येसु मसीहा प्यारा, हम सबका है वो राजदुलारा।

चरवाहों ने चरनी में देखा
येसु राजा था चरनी में लेटा
आओ मिल गायें हम महिमा उनकी, हम सबका है वो पालनहारा ।


Go back to the List

देखो चरनी में यहूदा नगरी में

देखो चरनी में यहूदा नगरी में,
तुम्हारे लिये चमका सितारा
बड़ा दमका ओ....ओ....ओ....।

प्रभु येसु जगत में हैं आये,
पापी जीवन में उजियारा लाये
चलो जल्दी करो,वैरी निंदिया न सोओ-2
कहीं तारा ओझल हो न जाये-2

उठो आँखे खोलो मन फिराओं,
मुक्तिदाता के दर्शन जो चाहों
देखो शांति का राजा है आया-2
सारे जीवन का सुख चैन हैं लाया। - 2


Go back to the List

दुनिया के अंधेरों में

दुनिया के अंधेरों में रोशन एक सितारा है,
रोशन जो सितारा है वो येसु हमारा है।

युग-युग के अंधेरों में ज्योति की किरण आई,
एक प्यार नया लाया संदेश नया लाया
जो आज हुआ पैदा ईश्वर का तो प्यारा है
ईश्वर का तो प्यारा वो येसु हमारा है। .

है जो थका हारा फिरता है कहाँ मारा,
अपना तू समझ उसको और हाल बता सारा,
वो दोस्त सभी का है और सबका सहारा है,
जो सबका सहारा है वो येसु हमारा है।

मायूस क्यों होता है धीरज क्यों खोता है,
खुशियों के खजाने हैं दिन रात क्यों रोता है
आवाजें उसने दी और उसने पुकारा है ,
और जिसने पुकारा है वो येसु हमारा है।


Go back to the List

दूत सेना स्वर्ग से उतर के

दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है,
किसलिये इतनी खुशी से यह स्तुतिगान सुनाती है,
जय... प्रभु, ऊँचाइयों में ।

त्राणकर्ता स्वर्ग से उतर के बेथलेहेम में पैदा हुआ,
इसलिये दूत सेना मिलके यों गाती है उसकी दया, जय ...

हे भाइयों खूब आनन्द करके बालक के पास तुम भी चलो
और प्रेम से यह गीत सुनाके परमेश्वर की स्तुति करो । जय ...


Go back to the List

धरती पे छायी खुशी

धरती पे छाई खुशी खिल उठा है चमन
पैदा हुआ है येसु ये सारा जहाँ मगन

रोशनी बनकर येसु, अंधेरे जग में आया
अंधेरे जग में आकर जीवन और मुक्ति लाया ।

पापी बचाने येसु मनुज रूप धारण किया,
मनुज रूप धारण करके चरनी में जन्म लिया।


Go back to the List

धुम मच गई

धुम मच गई-3 बेथलेहेम में-2
धूम मच बेथलेहेम में-2
जन्मा हैं येसु बेथलेहेम में -2

आओ चले गौंशाले की ओर ,
बालक येसु का वन्दन करे-2
यह शभु दिन फिर आया हैं आज,
एक दूजे का अभिन्दन करें।

मौज मनाओ सब मिलके गाओ,
सारे जगत को सुसंदेश सुनाओ-2
राजा येसु हैं जनम दिन-2
मिल जुलके उसकी महिमा गाएँ।


Go back to the List

नमन नमन बालक येसु

नमन नमन बालक येसु, नमन तुम्हें मेरा
महान हो तुम शिशु राजा, अमर तुम्हारी महानता।

युगों युगों तक राज चले, स्वर्ग के राजा राज तेरा
सत्य के पथ का राही तू, हो अभिनंदन आज तेरा ।

गौशाला में जन्मा है तू, सारे जगत में नाम हुआ
शीश झुकाकर तेरे लिये, करते हैं हम आज दुआ।

तेरे मुख पर नूर जगा, नूर से दीप जलाएँ हम
राजाओं का राजा तू , महिमा तेरी गायें हम॥


Go back to the List

पैदा हुआ आज येसु

पैदा हुआ (2) आज येसु पैदा हुआ
चरनी में पैदा हुआ, आज येसु पैदा हुआ।

गीत फरिश्तों ने जब गायें धरती जंगल में चरवाहे
चमका अजब नूर का आज येसु पैदा हुआ ।

बेथलेहेम में मंजूषी आये, सोना, मुर्र, लोबान साथ अपने लाये
आराधना रह अनुमान, आज येसु पैदा हुआ ।

हम साथ होके खुशियाँ मनायें, गान मसीह का झूम के गायें
सुर से सुरों को मिला, आज येसु पैदा हुआ।


Go back to the List

पैदा हुआ है प्यारा येसु

पैदा हुआ है प्यारा येसु
मरियम की आँखों का तारा येसु
परमपिता का वो, माँ मरियम का वो
है, राज दुलारा वो न्यारा येसु
पैदा हुआ है, प्यारा येसु ...

माता की गोद में लिपटा है, येसु
देख रहा अचरज में सभी को
संसार को मुक्ति देने वो आया
शांति का संदेश देने वो आया
कोमल कमल सा नन्हा शिशु
मरियम की आँखों का तारा येसु

रोशनी बन कर येसु है, आया
सारे जगत में ज्योति वो लाया
घोर अंधेरा उसने मिटाया
जगत में नयी खुशियाँ वो लाया
तारण हारा प्रभु येसु
मरियम कि आँखों का तारा येसु


Go back to the List

बाजे बाँसुरियाँ

बाजे बांसुरियाँ, मृदंग मंजीरा, मंजीरा, बांसुरियां मृदंग मंजीरा
मिला चरनी में हमको हीरा ... ओ ...
आओ नाचो खुशी से गाओ (2) मिला चरनी में हमको हीरा ।

ईश्वर ने सुनी है दीनन की, आज मिट गई गरीबी हर मन की
अब काहे का दुःख और पीड़ा ... ...

तेरा मेरा बना वो साथी, आया बन के वो जीवन साथी
उसने डाला यहाँ पर डेरा ...

दे दो घर घर में जाकर संदेशा, आया धरती पे प्यारा मसीहा,
होगा उद्धार तेरा और मेरा ...


Go back to the List

बादलो से आया सितारा

बादलो से आया सितारा, चरनी मे प्रभु जन्मा हमारा
राज राजाओ का राजा, झोपडी मे है बेसहारा

जगमगाती २ ज्योति आयी, अन्ध्कार की जन्जीर टूटी २
दीन हीनो की आशा जागी, सब दिलो मे खुशियाँ नाची २

प्रभुजी तेरि करुणा से ही, मिल गयी है हमको ज्योति २
खोल दिल यह दुनिया सारी, गा रही है महिमा तेरी


Go back to the List

बालक येसु नमन तुम्हें

बालक येसु नमन तुम्हें, संग हमारे रहना सदा,
बालक येसु वंदन तुम्हें, सदा-सदा हो नमन तुम्हें ।

माँ मरियम ने जनम दिया, जोसफ ने लालन-पालन किया,
भोले हो तुम भोला है मन, पर हम को जीवन मूल दिया।

जैसे जैसे बड़े हुए, स्वर्ग के भेद हमको दिये
दुःख में हमारे साथी बने, तुमने हृदय के घाव सिये।

धन्य तुम्हें मैं कैसे कहूँ, कैसे तुम्हारा नाम भ्जूँ
तुमसे मिला सहारा हमें, तुमसे मिली ये मुक्ति हमें ।


Go back to the List

बेतलेहम के गांव में

बेतलेहम के गांव में,
गौशाले के छाव में,
जन्मा मेरा प्यारा मसीहा,
माँ मरियम का दुलारा मसीहा

मानव बनकर जग में आया,
दीन दुःखी के कष्ट मिटाया-2
सबको उसने गले से लगाया,
आया मेरा प्यारा मसीहा

हर पापी को आया बचाने,
राह नयी दुनिया को दिखाने-2
सूली पे अपना प्राण गँवाने,
आया सबसे न्यारा मसीहा


Go back to the List

बेथलेहेम के गोशाले में

बेथलेहेम के गौशाले में जीवन का उजियारा है,
जहाँ स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है।

नभ में होती उसकी महिमा दूतों की वाणी में गौरव,
गाती है सागर की लहरें येसु जग में आया है।

खोज रहा संसार जिसे था युग-युग का संताप लिये,
नव जीवन की आशा बनकर जग का तारक आया है।

क्यों होते हो मायूस ओ साथी देख जगत का अंधियारा,
दुःख चिंता सब दूर करेगा जो मरियम का जाया है।


Go back to the List

बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु

बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु-2
इस बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु
सर्वव्यापी, सर्वश्रेष्ठ, सर्वशक्तिमान-2
देखों यहाँ लेटा है मरियम की गोद में

शांति का राजा आया है, मुक्तिदाता आया है,
आरिरुँ, आरिरुँ, अरिरारों, आरारुँ, आरारुँ, आरिरारुँ
सोजा, सोजा बालक येसु, नन्हें प्यारे मेरे येसु

स्वर्ग में विराजमान ईश पुत्र वो-2
अब गौशले में जन्म लिया मुक्ति देने वो-2
बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु, शांति............येसु

आओ चले उसे चढ़ाये,प्रेम के सुमन-2
नाचे-गाये, खुशी मनाये उसे करे नमन-2
बेथलेहम नगरी में जन्मा है येसु, शांति का....येसु।


Go back to the List

बैतलम गोहर घरे सोने कमल फूले

बैतलम गोहर घरे सोने कमल फूले, मधुमखी उड़े सेफर शब्द सुन्दर लगे
की मान्दर बजे।

पंडित ज्ञानी मन खोजते पूछते, कोने नगरे येसु राजा जनमै,
की तारा चमकै

सोना लोबन गंधरस लेई लेईके आलैं, घुटनी टेक के दण्डवत काइरकेयेसु के देलैं।


Go back to the List

मुबारक हो

मुबारक हो, मुबारक हो, येसु मसीह का जन्म दिन मुबारक हो।

लाखों आये दिन ऐसे बहार के, बाजे बजे गाने हो मल्हार के- (2)
येसु जुग-जुग जिये, हजार बरस जिये,
बस यही दुआ है, वही दुआ है, यही दुआ है (2)

जैसे तारों में चमकता चाँद है, जैसे रागों में राग भाव है-(2)
रहे ऐसी झलक येसु की, रहे ऐसी पलक येसु की,
बस यही दुआ है, यही दुआ है, यही दुआ है (2)


Go back to the List

मेरा जन्मा हैं मुक्तिदाता

मेरा जन्मा हैं मुक्तिदाता-2
बेथलेहेम की गोशाले में-2
जन्मा हैं येसु राजा।

गौशाले की चरनी में येसु ने जन्म लिया।
चरवाहों को दूतों ने ये प्यारा संदेश दिया,
आओ चले हम भी दर्शन करे -2 वो हमारा त्राता।

तारों का पीछा करते ,पूरब से ज्ञानी आये,
सोना लोबान और गंधरस साथ में अपने लाये,
हम भी चढ़ाएं तन मन और धन ,वो हैं हमारा दाता।

सारे जगत को सुनाने ,येसु का संदेश हम जाएं
राजाओं का राजा यह उसकी महिमा के गीत गाएं।
संदेश प्रेम का उसने दिया शांति का हैं दाता।


Go back to the List

मेरा नन्हा राज दुलारा

मेरा नन्हा राज दुलारा
मेरी आँखों का तारा-2
ओ ओ जग में आया, ओ ओ भव सागर का,
तू-ही खेवनहारा, मेरा.....

सपनों की दुनिया से आया,
मानव बन धरती पर आया-2
दर्श हमारे देख न पाया, बीच हमारे आया,
ये कैसा प्रेम दिखाया-2

रिश्तों को प्रभु कैसे सजाया,
इस दासी को माता बनाया-2
ममता की आँचल में आया, ललना बनकर आया,
जग तारक बनकर आया-2
ओ ओ जग में आया.....।


Go back to the List

मेरा मसीह आ रहा है

मेरा मसीहा आ रहा है, मेरे मन मंदिर में -4
मेरे मन मंदिर में -4

मेरे सब दु:खो को दूर करेगा, मेरे सब गुनाहों को क्षमा करेगा
उसके सिवा कोई न सहारा -2, वो ही मन मंदिर का उजियारा ।

उसका जन्म दिवस है आया, आके उसने मुझको जगाया
वो ही सच्चा पालनहारा - 2, वो ही सबका प्रेम की धारा।


Go back to the List

मेरे मन में जीवन दीप जला

मेरे मन में जीवन दीप जला
मेरे दिल में प्यार की प्यास बुझा - 2
दिल का दुलारा आजा, दिल में बसने आजा
दिल में बसने आजा !

देख रही थी सारी दुनिया, सदियों से राह तेरी
नव जीवन की आशा बन कर, आया हमारे लिये - 2
दिल का दुलारा आजा, दिल में बसने आजा
दिल में बसने आजा।

परम पिता का पुत्र महान प्रभु उतरा स्वर्ग से
पावन आत्मा द्वारा जन्मा कुँवारी मरियम से -2
दिल का दुलारा आजा, दिल में बसने आजा
दिल में बसने आजा।

मानव बन कर चरनी में आकर तूने जन्म लिया
सब देशों का, सब लोगों का तू ही शांति प्रदाता
दिल का दुलारा आजा, दिल में बसने आजा
दिल में बसने आजा।


Go back to the List

मैंने बालक येसु पाया

मैने बालक येसु पाया, मैने पाया येसु पाया

बच्चों के रूदन में पाया, भूखों की अगन में पाया
मैं ढूँढता, मैं खोजता, उनमें येसु को पाता ।

माता की ममता में पाया, और पिता में देखा साया
मैं ढूँढता मैं खोजता, उनमें येसु को पाता ।

जीवन संगीत में पाया, उसको मधुर गीत में पाया
मैं ढूँढता, मैं खोजता, उनमें येसु को पाता ।

हर दिन है खीस्त जयंती, सारी दुनिया में मनती
क्या ढूँढना, क्या खोजना, कण-कण में उसे पाया।


Go back to the List

ले लो हे बालक येसु

ले लो हे बालक येसु ये उपहार
तेरे जन्म के दिन लाये हम
तन मन धन अपना दान

भूमि की उपज लाये थाली में – 2
दाखरस की उपज लाये कटोरे में
तेरे जन्म ....

स्वर्गदूतों के संग-संग जाते हम
गडेरियों के संग-संग गाते हम
तारों को देख-देख आते हैं हम


Go back to the List

सबसे प्यारी-प्यारी रात

सबसे प्यारी प्यारी रात, सबसे न्यारी न्यारी रात,
आज की यह सुन्दर रात ।

जिसके लिए जगत था प्यासा, जिसकी थी सबको अभिलाषा
आज वही परमेश्वर प्यारा, हुआ है जगत में न्यारा ।

सत्य मार्ग पर लाने को, प्रेम दीनता सिखलाने को
शिशु बनके गौशाले में जन्मा है वही सबका त्राता ।

हमें बचाने और छुड़ाने, दाग आदि पाप का मिटाने
आज प्रेम दुनिया में आया, मुक्ति का संदेश वह लाया ।


Go back to the List

सुबह का सूरज

सुबह का सूरज झूमके आये, चिड़ियों ने गाया यह गान
हुआ है पैदा आज मसीहा, उसकी होवे जय-जय कार-2

बेथलेहेम में पैदा हुआ जो आज मसीहा पिता का प्यारा
ये चौपालों तुम भी करलो, उसकी होवें जय-जय कार, आ आ ...

पूर्व दिशा से तीन मंजूषी आये करने दण्डवत् उसकी
ये जगवालों तुम भी कर लो उसकी होवे जय जयकार, आ आ ...

मिल कर हम सब गायें खुशी के गीत सुहाने प्रीत बढ़ाने
जीवन अपना दे दो उसको, उसकी होवे जय-जय कार, आ आ ...


Go back to the List

सुनो दुनिया के लोगों सभी

सुनो दुनिया के लोगों सभी
सुनो दुनिया के लोगों सभी, ईश महिमा की शोर मची
देव दूतों की वाणी गूंजी, येसु राजा जी आये सभी

ओ....पिता का प्रेम महान, आ....भेजा है पुत्र जहान
हम पायेंगे जीवन नया मुक्ति, देगे हमारे खुदा-2

लो....चरनी में लेटा विधान, लो......नाम है सर्वनिधान
धरा अम्बर में गूँजे सदा प्रेम, खातिर ही आये खुदा-2

हो..... जीवन में धारों उसे, हो ......मिलेगी आशिष तुम्हें
हम जायेंगे उसकी शरण, और चढ़ायेंगे प्रेम सुमन-2


Go back to the List

हम चरवाहे नाचे झूम के

हम चरवाहे नाचे झूम के, ओ... चरवाहे नाचे झूम के, ओ ...
आज सभी गा रहें, सुर मिला रहे, मिलके करें वंदना ।

राजा का जन्म हुआ पाई खबर, शांति वो लाया हमें भू पर
ईश्वर मनुष्य बना बाल येसु जन्मा, आया मुक्ति दाता बनकर

पावन गौशाला कहीं बेथलेहेम में, एक नये राजा जहाँ जन्में ।

हमको संदेश मिला देवदूत से, मरियम ने जममा बाल येसु ।

मानव को भेंट मिली कैसी अनमोल, जिसका दुनिया में नहीं मोल ।


Go back to the List

हर्ष भरा है शुभदिन

हर्ष भरा है ये शुभ दिन, आज है येसु जन्मा -2
सारे जग में छाई उमंगें -2
गा रहा है जहाँ - हेप्पी क्रिसमस

शब्द देह आज बनकर, धरती पे उतरा है -2
पुत्र वो ईश्वर का, महिमा से जो भरा है।
उसकी महिमा गाते, थक रही ना जुरबाँ
सारे जग में छाई उमंगें

जिनकी थी राह अंधेरी, दीप नया एक जला है -2
मृत्यु का भय था जिनका, नव जीवन एक मिला है
एक नई लिए आशा, जाग उठी आत्मा सारे जग में

भर उठे दिल सभी के प्रेम से और श्रद्धा से -2
आज ही का दिन है जिसकी, आस थी जग को सदा से
इससे बढ़कर खुशी भी मिल सकेंगी कहाँ सारे जग में


Go back to the List

है दी आवाज फरिश्तो ने

है दी आवाज फरिश्तों ने, जमीं के लोगों को,
उतर आया जहाँ में अब, खुदा इंसान बनकर ।

वो आया है गुनाह की कैद से आजाद करने का
जो उजड़े जिन्दगी के बाग उन्हें आबाद करने को,
न हो मायूस खुदा आया उम्मीदों का जहाँ बनकर ।

जो बैठे है अन्धेरे में वो आये रोशनी देने,
गमों में रहने वाले ज़िन्दगी की हर खुशी ले ले,
वह आया है खुदा इंसान बनके मेहरबां बनकर ।

हमारे वास्ते वह आसमानी प्यार लाया है,
नया जीवन, नई राहें, नया संसार लाया हैं,
कभी जो खत्म न हो, आया ऐसी दास्ताँ बनके ।


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!