धर्मसार

  1. जिसने रचा स्वर्ग और धरती
  2. सर्व-शक्तिमान परम पिता
  3. सर्व-शक्तिमान सम्पन्न पिता
  4. स्वर्ग और पृथ्वी के करतार
  5. स्वर्ग और पृथ्वी के सृजनहार

जिसने रचा स्वर्ग और धरती

जिसने रचा स्वर्ग और धरती
जिसने रचा स्वर्ग और धरती, (2) रवि, शशि सब सारा
उस पर ही विश्वास वही, प्रभु पिता हमारा ।

उसका इकलौता बेटा है ईश्वर प्यारा,
जो पावन आत्मा से जन्मा मरियम द्वारा,
और पिलातुस ने सलीब पर उसको मारा,
मरकर गाड़ा गया मृत्यु से किन्तु न हारा,
फिर जीवित हो गया तीसरे (2) दिन प्रभु ईश्वर है प्यारा ।

उठा लिया वह गया स्वर्ग में जहाँ प्रशासित,
सिंहासन पर परमेश्वर के दाएँ शोभित,
न्याय जीवितों मृतकों का करने आएगा,
अंतिम दिन में वही हिसाब सबों का लेगा,
वही रब्रीस्त त्राता गुरुवर है (2) खीस्त है येसु हमारा,

मैं पावन आत्मा, पवित्र रोमी गिरजा पर
और एकता पर संतों की, पाप क्षमा पर,
और देह के जी उठने अनंत जीवन पर,
करता हूँ विश्वास खीस्त प्रभु के ही द्वारा
वही खीस्त त्राता गुरुवर है (2) खीस्त है येसु हमारा ।


Go back to the List

सर्व-शक्तिमान परम पिता

सर्वशक्तिमान परम पिता एक ही है वह परमेश्वर,
सृष्टा-दृष्टा दृश्यों का, यह विश्वास हमारा है।
येसु मसीहा ईश इकलौता, सारी सृष्टि का पहलौठा,
सभी युगों के पहले जन्मा, यह विश्वास हमारा है।

परम पिता से उत्पन्न जो नहीं बनाया हुआ है वो,
वह ईश्वर से सच्चा ईश्वर यह विश्वास हमारा है।
ईश्वरत्व में है सम्पूर्ण, एक तत्व है पिता के संग,
उसी से सब कुछ सृजित है, यह विश्वास हमारा है।

मनुष्यों के लिए स्वर्ग से उतरा, पवित्रात्मा से गर्भस्त हुआ,
कुँवारी मरियम से जन्मा है, यह विश्वास हमारा है।
पिलातुस के शासन में, उसने भारी कष्ट सहा,
क्रूस पर दे दी अपनी जान, यह विश्वास हमारा है।

दफनाया गया प्रभु का तन, जैसा लिखा था नबियों ने,
उठा प्रभुवर तीसरे दिन, यह विश्वास हमारा है।
स्वर्ग चढ़ा प्रभु गरिमा से, स्वर्ग पिता की दाहिनी ओर,
शोभित उसकी महिमा अपार, यह विश्वास हमारा है।

आयेगा वह अंतिम दिन मृत और जीवित लोगों का,
निर्णय करने महिमा से, यह विश्वास हमारा है।
पिता पुत्र से प्रस्तुत जो एक ही पावन आत्मा हैं,
सत्य का आत्मा जीवन दाता यह विश्वास हमारा है।

एक मात्र है कलीसिया प्रेरितागत और पावन है,
सार्वत्रिक है धर्म मण्डली यह विश्वास हमारा है।
पाप क्षमा हित हक बपतिस्मा मानव तन का, ।
पुनरुत्थान वारिस शाश्वत जीवन का यह विश्वास हमारा है।

Go back to the List

सर्व-शक्तिमान सम्पन्न पिता

सर्वशक्तिमान सम्पन्न पिता जो एक मात्र परमेश्वर
उसने सिरजा स्वर्ग धरा, सब गोचर और अगोचर
यह विश्वास हमारा, यह विश्वास हमारा ।

मात्र एक प्रभु येसु स्त्रीस्त जन्में जो परमेश्वर से,
जन्में संभी युगों के पहले, ईश्वर है ईश्वर से,
नहीं बने वह, परम पिता से जन्में हैं वह नित सुत,
सत्य ईश से सत्य ईश है ज्योति ज्योति से निस्ृत ।

एक तत्व सुत पिता सृष्टि यह सिरजी सुत के द्वारा,
मुक्ति लिये आये हरनें को जग का कल्मष सारा,
मिली पवित्र आत्मा के द्वारा देह मातु मरिया से,
मानव बन उतरे कि तृप्त हो सभी धरा के प्यासे ।

चढ़े क्रूस पर येसु पिलातुस युग में कष्ट सहा था
पुनः तीसरे दिवस जी उठे, जैसा पूर्व कहा था
गये स्वर्ग में जहाँ पिता के दाये वे शोभित हैं
आकर देंगे न्याय सभी को जो मृत और जीवित है
अमर राज्य के स्वामी है वह।

महिमामय पवित्र आत्मा जो प्रभु जीवन दाता है
पिता पुत्र से प्रसुत उनके संग गौरव पाता है
पिता पुत्र के साथ साथ उसका वन्दन आराधन
वह नबियों के मुख से बोला जीवन दाता पावन ।

एक मात्र काथलिक प्रेरितिक पावन कलीसिया है
पाप क्षमा के लिये एक ही बपतिस्मा सुक्रिया है
मृतकों के फिर से जी उठने की उस दिन पावन की
बाट जोहते हम आगामी परलोकी जीवन की ।


Go back to the List

स्वर्ग और पृथ्वी के करतार

स्वर्ग और पृथ्वी के करतार सर्वर्शक्तिमान सम्पन्न पिता में
करते हैं हम विश्वास, घोषित करते हैं यह विश्वास ।

उसके इकलौते सुत प्रभु येसु जो पावन -
आत्मा के द्वारा जन्में मरिया से,
पिलातुस के शासन काल में दुःख सहे क्रूस चढ़े
दफनाएँ गये अधोलोक में उतरे ।
मृतकों से जी उठे स्वर्ग चले गये अब वे विराजते हैं पितु के दाएँ,
आयेगा न्याय दिलाने जीवितों को और मृतकों को, करते हैं हम ...

पावन आत्मा परमेश्वर में और सार्वजनिक कलीसिया में,
धर्मीजनों की सहभागिता में और मानव के पापों की माफी में,
मृतक विश्वासियों के येसु के साथ पुनः ह
जी उठने और स्वर्ग पा लेने में,
अनन्त जीवन में उस स्वर्गीय जीवन में, करते हैं हम ...

Go back to the List

स्वर्ग और पृथ्वी के सृजनहार

स्वर्ग और पृथ्वी के सृजनहार ईश्वर हमारा एक ही है,
पिता, पुत्र, पवित्रात्मा तीनों एक ही ईश्वर है ।

पवित्र आत्मा की शक्ति से येसु मरिया से जनम लिया,
मानव को मुक्ति दिलाने मानव रूप धारण किया।

पिलातुस के शासन में मारा गया कब्र में वह गाड़ा गया,
तीसरे दिवस जी उठा मृत्यु पर विजय पा लिया।

स्वर्गीय वाणी पिता के साथ सिंहासन पर शोभित है,
संसार के अन्त में न्यायिक बनकर आयेगा।

जीवित पावन कलीसिया में पाप क्षमा और संतों में, .
मृतकों के फिर जी उठने निरन्तर जीवन में विश्वास मेरा । आमेन


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!