आजा प्रभु येसु मेरे
देने इस आत्मा को शाँति।
सबके मसीह प्रभु येसु
दे दे, दास की आत्मा को शाँति।
इस भू जीवन में प्रभुवर
गर कमियाँ रह गयीं हैं तो-2
सब को क्षमा कर येसु मेरे
करुणा दया का धनी तू।
मांगो दिया जायेगा
तेरे सत्य वचन ये हैं येसु-2
तेरे निवास में रहने की इनकी
याचना सुनले प्रभुवर।
मेरे प्रभु पाप के गर्त से
तेरी दुहाई मैं दे रहा हूँ।
हे प्रभु याचना मेरी ये सुन
तू मेरी प्रार्थना स्वीकार ले।
पापों को तू यदि याद रखे
कौन मुक्ति पायेगा इस धरा पर।
पापों को हरने वाले गुरुवर
वंदना करता हूँ तेरी सदा।
आशा से आये सब मृतजन को
शाश्वत विश्रांति दे दे प्रभु।
नित्य विनाश के दंड से नाथ
सारे मृतकों को तू बचा ले।
दिव्य प्रकाश के आगमन की
आशा में हैं सारी आत्माएं।
जैसे प्रभात की राह देखकर
प्रहरी जागते रहते हर पल।
प्यासी हैं आत्माएं प्यारे प्रभु
तेरे लिए, बस तेरे लिए।
इस्राएल का मुक्तिदाता है तू
बरसा दे तेरी दया इन पर।
मृत्यु बंधन तोड़कर, तेरे भक्तों को
ले चल जीवन राह पर, शाँति देकर तू।
मित्र को जीवन देकर, तूने सिखाया
उत्थान और जीवन तू, तूने दिखाया।
गेहॅू धरती पे गिरकर, पौधा बनता ज्यों
ले चल मृत्यु से हमें, नित्य जीवन में।
मार्ग सत्य जीवन है, तू प्रभु येसु
जिनकी आशा है तुझ में, वे नहीं मरते।
शाँति देना मृतकों को, आशा देना तू
दायें बिठाना उन्हें, स्वर्ग में सदा।
दूतों एवं संतों के, संग में तेरा
दर्शन पाने की कृपा, दे दे येसु तू।
आत्मा के संग तेरे, दर्शन करने दे
मरियम के संग तेरी, स्तुति करने दे।
आदि अन्त येसु तू, आस हमारी
पूँजी स्वर्ग में रखने, दे वरदान हमें।
दूत संत करें तेरी, जय जयकार प्रभु
स्वर्ग धरा गुण गाये, बारम्बार तेरी।
पिता की महिमा हो सदा, जय हो पुत्र की
आत्मा के कीर्तन से, जग ये गूँजित हो।
शांति दे प्रभु येसु, नित शांति दे इनको-2
हे करुणामय शांतिप्रदाता
विनती हमारी सुन ले-3
तू है पुनरुत्थान तू ही है जीवन
हे दयालू येसु-2
इनके सारे अपराधों को
तू क्षमा कर येसु-2 तू क्षमा कर येसु।
तू है जगत का पावन ईश्वर हे कृपालू येसु-2
धो दे इनके पापों को तू
येसु तेरे लहू से-2 येसु तेरे लहू से ।