प्रवेश गीत

  1. अनुपम वर पाने
  2. अपने प्रभु की सेवा में
  3. अविश्वासी ना बनकर आजा
  4. अश्वुधारा की आँखों से
  5. आओ हम मिलकर गायें
  6. आओ हे बोझ से दबे लोगों
  7. आ जाओ तुम
  8. आदि में था, अनादि में था
  9. आ प्रभु येसु
  10. आये हम सब
  11. आबा आया हूँ
  12. आते हैं हम तेरे द्वार पे
  13. आए हम तेरे द्वार पे स्वामी
  14. आये तेरे द्वार भगवन
  15. आये प्रभु हम तेरे द्वार
  16. आए है मन्दिरवा मे तोरे
  17. आये हैं मिलकर
  18. आराधना बलिदान
  19. आराधना प्रभु आराधना
  20. आराधना हो
  21. आशिष दे दो सिर पे हो हाथ
  22. आशिष दे दो
  23. आशिष देना हे प्रभु
  24. ईश पिता के चरणों में
  25. ईश पिता के मन्दिर में
  26. ईश्वर के मन्दिर में
  27. ओ प्रभु आये है
  28. खुशियो का स्वर लेकर
  29. गाऊँ मैं दयालु, येसु है तू कृपालु
  30. चरणो मे तेरे
  31. तुम से पाने आते प्रभु हम
  32. तू प्रेम है पिता, तू महान है
  33. तेरी आराधना करूँ
  34. तेरी वेदी पे
  35. तेरे चरणों में
  36. तेरे दर पे बढ़ाते कदम
  37. तेरे दर पे हम आये
  38. तेरे द्वार पे आये हम
  39. तेरे द्वार पे जो भी आता
  40. तेरे सम्मुख शीष नवाते
  41. तोरे घर में तोरे मन्दिर में
  42. दूर पास से हम आये
  43. पूजन तुम्हारा करते हैं हम
  44. पूजा आराधना करते यहाँ
  45. प्रभु तेरे दर पे
  46. प्रभु तेरे ही मन्दिर में
  47. प्रभु मन्दिर आये
  48. प्रभु येसु के चरणों से
  49. प्रभु हम आये
  50. मेरा ईश आ रहा
  51. ये पल है शुभ आज
  52. येसु बुलाता है
  53. येसु बुला रहा है
  54. वन्दन तुम्हें
  55. वंदना करते हैं हम
  56. शरण तेरी आये हैं
  57. शरण में तेरी आया
  58. शरण में तेरी आया हूँ
  59. समय अब समागत है
  60. स्वर जो हमारे होंठो पे
  61. हम आये प्रभु द्वार तेरे
  62. हम करे तेरी वंदना
  63. हमारा जीवन
  64. हर तरफ उठी आवाज
  65. हर दिन नई आशा का
  66. हाथ जोड़े सिर झुकाये
  67. हे प्रभु मैं मन्दिर तेरे
  68. हो तेरी आराधना

अनुपम वर पाने

अनुपम वर पाने, हम आये हैं प्रभुजी,
दाता हे, दयालु बडे़, अपना ले हमें प्रभुजी। 2

देश सभी स्तुति गाएं, येसु सुनाम अपनायें,
आशिष तेरी हम पे सदा, छायी रहे ये करना कृपा।

सुसमाचार फैलाने, सत्कर्मों का अपनाने,?
शाश्वत शॉंति हम पे सदा छायी रहे, ये करना कृपा।

प्रभु महिमा को गाने, ईश वचन पे मन लगाने,
स्वर्गीक शॉंति हमपे सदा छयी रहे, ये करना कृपा।


Go back to the List

अपने प्रभु की सेवा में

अपने प्रभु की सेवा में सब अपना दान करो।
मन तो प्रभु का मन्दिर है मन अपना दान करो।

है याद तुम्हें जन में, तुम पाप के सागर में,
और पाने तुम्हें आया, वह पाप के सागर में,
उस प्योरे प्रभु के-नाम के लिए सब अपना दान करो ।

अंधकार के जीवन में वह रोशनी ले आया,
उस रोशनी में, हमने एक मार्ग नया पाया,
जीवन तुम्हारा उसके लिए जीवन बलिदान करो ।

Go back to the List

अविश्वासी ना बनकर आजा

अविश्वासी ना बनकर आजा, आ तेरे विश्वास लेकर
मत ढूँढ चिन्ह और चमत्कार, विश्वास जगाऊँगा तुझमें – 2

राई बराबर विश्वास है तो, पर्वत भी दूर हो जाता -2
दैनिक वेदनाओं की पहाड़ी, विश्वास से हट जाती -2
सब कुछ मुमकिन हो जाता ... अविश्वासी ...

विश्वास है तो, जो कुछ अदृश्य है, दृश्य हो जायेगा तुझको -2
प्रत्याशा के साथ, येसु नाम लेंगे, आशिष दे देंगे ईश्वर-2
प्रार्थना सुन लेंगे ईश्वर ... अविश्वासी ...

Go back to the List

अश्वुधारा की आँखों से

अश्रुधारा की आँखों से आया हूँ मैं चरणों में,
माफ कर प्रभु जी अब तू मेरे हर एक पाप को।

गाऊँगा मैं गीत तुम्हारे, जीवन के हर दम प्रभु
दीनों के प्रभु दया कर, ले चल मुझको पिता के पास।

आ गये जो दर तुम्हारे, खाली हाथ चले नहीं
आज आया हूँ पिता मुझको जरा-सा दान दो

Go back to the List

आओ हम मिलकर गायें

आओ हम मिलकर गायें -2
दिल से सब पुकारें -2
प्रेम की रोशनी से हर चिराग जलाते चलें।

शीष नवाने आशीष पाने -2
वही है हमारा, सुख-दुःख का सहारा
हमारी नैया का वो है किनारा
आओ हम साथ चलें
एक मन से आगे चलें
आओ हम साथ चलें
एक साथ -- गाते चलें।

फूल चढ़ाने, पूजा करने -2
वही है हमारी, हर संास का दाता
हमारे जीवन का, वो है विधाता
आओ हम साथ चलें
एक मन से, आये हम
आओ हम साथ चलें
एक साथ -- गाते चलें।


Go back to the List

आओ हे बोझ से दबे लोगों

आओ हे बोझ से दबे लोगों आओ मेरे द्वार,
मेरे द्वार में शांति मिलेगी, मिलेगा आनन्द और प्यार।

खरीदा है मैंने तुम्हें उस लहू से बहा था, जो मेरे ही घायल बदन से
एक ही मन से पिता को पुकारो-2 सुनेगा तुम्हारी पुकार ...

चले आओ पापी गुनाह अपना धोले हमें प्रेम ऐसा कहाँ से मिलेगा
प्रेम के कारण जगत में वो आया -2 अपना लहू बहाया ...

खटखटाओ तो खोलूँगा मैं ढूँठो तो पाओगे
छोड़ो तुम बुराई को मन से -2 दुश्मन से करो प्यार ...

Go back to the List

आ जाओ तुम

आ जाओ तुम पास मसीह के, वो तुम को है बुलाता
नाहक गम को उठाते हो तुम, वो सब को है बचाता।

वो है मुक्तिदाता, वो है तारणहारा बोझ सबों का उतारा।

दिन बुरे पहचानो, बोल मसीह के जानो, बात हक़ीक़त मानो ।

Go back to the List

आदि में था

आदि में था, अनादि में था
वचन अनादि था - 2
वचन अनादि (2)
स्वयं वह ईश्वर था
आदि में ---

शब्द ईश्वर कें साथ था
शब्द से ही सब उत्पन्न हुआ - 2
जग की वो ज्योति अंधेरा मिटाती
वो ही जीवन था (2)

शब्द ने मानव का रुप लिया
कुँवारी मरियम से जन्मा
सृजनहारा है वो हमारा
जीवन का आधार (2)

अपनों के यहाँ वो आया
अपनों ने ही उसे न माना -2
जिसने भी उसकोे स्वीकारा
सबको अपनाया (2)
हर दिल को तू मंजिल बना ।


Go back to the List

आ प्रभु येसु

आ प्रभु येसु तू जल्दी आ, आकर हम को तू ले जा,
राह में हम खड़े हैं

पापी बादल घेरे, छाया हुआ अंधियारा,
इस दुनिया में हमको, तू ही येसु सहारा,
राह सही दिखलाने मन में जीवन दीप जलाने ।

जीवन है एक सोना, तुझ बिन सारा खोना,
इस दिल में वह बसेरा, सब कुछ होवे तेरा,
राह सही दिखलाने मन में जीवन दीप जलाने।

Go back to the List

आये हम सब

आये हम सब प्रभु चरणों मैं, धन्यवाद दें हम उसको ।
भजन, गीत से उसे पुकारें, शिला रूप उस रक्षक को॥

ओ धरती, उसके गौरव का वैभव का गुणगान करो ।
जयकार करो, उसका जय जयकार करो ॥

देवों का है देव वही जो, सबसे ऊपर रहता है।
राष्ट्रों के हित कठिन शिला सम, बना मुक्ति का दाता है। ओ धरती ॥

तू है स्वामी भूमंडल का, भू का अंतरतम तेरा।
नदियाँ तेरी पर्वत तेरे, विस्तृत सागर तेरे हैं॥। ओ धरती ॥

घुटने टेकें हो नत मस्तक, नम्र भाव से हम झुक जाएँ ।
हम जीवों का है वह प्रभु जो, उसके हम सब हैं सायें ॥ ओ धरती ॥

श्रवण करोगे उसकी वाणी, दिव्य प्रेम सन्देश भरी ।
मन कठोर कोमल बन जाते सुनते उसकी स्वर लहरी | ओ धरती ॥

Go back to the List

आबा आया हूँ

आबा... आया हूँ मैं, मेरे आबा ... यहाँ हूँ मैं
तेरा वचन सुनने तेरी इच्छा जानने, तेरे संग रहने, आशीष पाने आया हूँ मैं।

तेरा बुलावा सुना, कदम तेरी ओर बढ़ें,
तू ही हैं आसरा, हे मेरे नाथ, तू मार्ग और जीवन सदा ॥

विश्वास करता हूँ मैं, तू ही विश्वस्त पालनहार
विनीत मेरा जीवन कुर्बान, स्वीकार लो प्रभु हे मेरे नाथ ॥

Go back to the List

आते हैं हम तेरे द्वार पे

आते हैं हम तेरे द्वार पे, भक्ति लिए स्वामी
गाते हुए वो गीत जो तूने दिये स्वामी-2

तेरे द्वार से हमको कुछ प्रेम तो मिले
वंदन, अरचन, पूजन करें मिलके,
तेरे प्यार से भगवान वो भावना खिले
जीवन अपना सुख से भरें मिलके।

ये प्रेम का बंधन जो टूटता नहीं
हम तो निश दिन सुमिरन करें मिलके
हर पल हमें दाता तेरे नाम पे यकीन
हर पल हम तो नेकी करें मिलके।

तू साथ दे अपना हर एक राह में
तेरे यश को पूरा करें मिलके
हम आ गये अब तो तेरी पनाह में
साँसें तेरी हम जो भरें मिलके ।

Go back to the List

आए हम तेरे द्वार पे स्वामी

आए हम तेरे द्वार पे स्वामी
आए तेरे द्वार
दर्शन पाने, आशिष पाने
आए हम सब आज – (2)
दे दे ये वरदान
हमें तेरा भागी बना – (2)
आए हम ....

जीवन के हम सुख-दुख में
तू सांत्वना देता सदा – (2)
तेरी कीर्ति महान है
तू ही तो है, सबसे महान
दे.. दे....

Go back to the List

आये तेरे द्वार भगवन

आये तेरे द्वार भगवन, लेके अपनी प्रार्थना
स्वीकारो हे प्रभु (4)

आशा की ज्योति जला दे, मन में मेरे नाथ, दिल में मेरे नाथ।

स्नेह की सरिता बहा दे, मन में मेरे नाथ, दिल में मेरे नाथ।

शांति अपनी तू जगा दे, मन में मेरे नाथ, दिल में मेरे नाथ।

ज्ञान का दीपक जला दे, मन में मेरे नाथ, दिल में मेरे नाथ।

Go back to the List

आये प्रभु हम तेरे द्वार

आये प्रभु हम तेरे द्वार, तुझी से ये घर और संसार,
तेरी कृपा हम सब पर हो प्रभु, महिमा तेरी अपार।

तू हर मन की आशा, तू हर मन की भाषा
कोई न हमारा तेरे सिवा
मिलके गाएँ हम सब, तेरा ही सुगान
चरणों में तेरी खुशियाँ अपार।

तेरे मन्दिर में हम, जीवन पाने आयें
दिल है एक हमारा, तूने दिया
दूर रहें पापों से, हो तेरा ही मान
तेरे सिवा और क्या चाहिए।

भर दे प्रेम दया से, मन का हर एक कोना
निर्मल तन हमारा तूने दिया
तेरी पूजा से मन होता है पावन
सब कुछ मिला और क्या चाहिए।

तूने क्रूस उठाया, अपना लहू बहाया
पाप का बोझ हमारा तूने सहा
जीवन ये हमारा है तेरा ही दान
मोक्ष के सिवा और क्या चाहिए।

Go back to the List

आए है मन्दिरवा मे तोरे

आए है मन्दिरवा में तोरे, आए पिताजी घरवा में तोरे

भक्तों की पूजा स्वीकारो, नाथ हमें आधारो-2
नयन झरे कदमों पर तोरे-2 प्रभुजी हमें उबारो, उबारो

खाली हाथों आये थे हम, खाली ही जायेंगे -2
अमीरी जहाँ की खाली-खाली -2
तुम ही हममें समाओ, समाओ|

देखो हमारी दुनियादारी कितनी है दुःखियारी -2
तुमको पुकारे जन्नत सारी -2
प्रभुजी तुम उपकारी, उपकारी।

Go back to the List

आये हैं मिलकर

आये हैं मिलकर आज, हम तेरे ही द्वारे मसीह,
वन्दन करते हम, गाते दिल से तेरा गुणगान।

गीत मसीहा के हम जग को सुनायेगे,
मंगल ताल बजे, यही गीत हम गाते रहें।

सत्य है नाम तेरा हम बतायें यह सारे जहान्‌ ,
जगत है यह तेरा, प्रभु तू ही है सबसे महान्‌ ।

सुनकर दिल की पुकार मेरा मसीहा कर दे उद्धार,
दिल के पाप न देख, प्रभु दे दो हमें वरदान ।

मधुर है दिव्य वाणी भरी प्रेम और शांति से,
अमर है तेरी वाणी हमें देती है जीवनदान ।

Go back to the List

आराधना बलिदान

आराधना, आराधना बलिदान चढ़ाने,
मिलकर हम सब आये हैं प्रभु जी तेरे चरणों में ।

दूतगणों के स्तुति गीतों से, स्वर हम मिलाते हैं -2
गायें निरन्तर जय जयकार, प्रभु तेरी जय जयकार -2

प्यास भरे इस तन-मन में, आ जाओ मेरे प्राण-2
गायें निरन्तर जय जयकार, प्रभु तेरी जय जयकार -2

Go back to the List

आराधना प्रभु आराधना

आराधना प्रभु आराधना तुझे, अखिलेश्वर प्रभु तेरी आराधना
वेदी के सामने आये हैं हम सभी
देने प्रभु तुअ आराधना ॥ आराधना/ अल्लेलूया (4)

दिल में तेरे लिए दीप जलाकर, होठों पे तेरा ही नाम जपकर
जीवन के सुख-दु:ख हाथों में लेकर, करते हैं तेरा प्रभु इंतजार।

गिरने नदे प्रभु पाप में हमको, तेरा वचन प्रभु भोजन हमारा
तेरे लिए हम गीत स्तुति के, गाते रहेंगे कसम हमारी ।

इस रोटी रूप में हम सभी तेरा, करते हैं दर्शन हे प्रभु तेरा
सौभाग्यशाली हम देवदूत के संग, करते रहें तेरी जय जयकार ।

Go back to the List

आराधना हो

आराधना हो तुम्हारी प्रभुजी पापी जीवन है
इस खल मन को दूर करो तुम -2
भर दो प्रेम किरण को -2 आराधना हो ...

सर्वशक्तिमान तू ही महान, तू ही ईश्वर है (2)
हृदय सितारों में जीवन के साजों में, तू ही मधुर गीत है (2)
निर्मल हो जीवन हमारे प्रभुजी, महिमा तुम्हारी हो ।

सुन्दर पक्षी ऊँचे स्वर में, गाते हैं गीत तुम्हारे -2
महिमा तुम्हारी है दर्शाते, सूरज, चाँद, सितारे
भक्ति ग्रहण हो पाप क्षमा करो, ये प्रार्थना है मन में ।

Go back to the List

आशिष दे दो सिर पे हो हाथ

आशिष दे दो, सिर पे हो हाथ
पाँव पंडूँ तोरे हे भगवान

तेरा बचन है शहद से मीठा तू न जहाँ है सब है झूठा
चिन्तन करके दिल में बिठाऊँ हर पल तुझसे शांति पाऊँ |

तेरा भोजन सबसे अनूठा, इसके बिना तो जग है भूखा
सेवन करके तुझको निहारूँ, पुलकित होकर तुझ पे वारूँ ।

तेरी मोहब्बत जग में न्यारी, बिन तेरे तो दुनिया हारी
साथ तेरा मैं सबसे निभाऊँ, इत उत जाकर मैं इठलाऊँ।

Go back to the List

आशिष दे दो

आशिष दे दो हे कृपासागर, विनती सुन लो हे दयासागर
आये तेरी शरण प्रभुवर, पाने कृपा वरदान ।

पावन कर दो निज़ भक्तों को, और हमारे सब कर्मों को
महिमा गाये तेरी प्रभुवर ।

पुनित कर दो जीवन हमारे, मिट जाये अब ये दु:ख सारे
धन्य कहें हम तुझे प्रभुवर ।

Go back to the List

आशिष देना हे प्रभु

आशिष देना हे प्रभु, तेरे चरणों में आये
संजीवन जल तुझ से पीने हे प्रभु
धन्य धन्य हे प्रभु, आया आराधना को तेरी ।

सुनने आये प्रेम वचन, कर पूरी तू दिल की लगन - 2
ये खुशी जो आज, हमको मिली है
बाँट लें दूसरों के साथ भी - 3

नाच रहा दिल सबका, गूँज उठी है मधुर वाणी - 2
दीपक तुम्हीं हो, जीवन के आधार
बरसा दो प्रभु अपनी आशिष -3


Go back to the List

ईश पिता के चरणों में

ईश पिता के चरणों में, शीश नवाने आए हैं,
मोक्ष वही उद्धार वही, उसे मनाने आए हैं।

तन मन को उस पर वारो, ईश वचन को अपना लो,
उसके विधानों को मानो, प्रभुमय जीवन रच डालो ।

नादानों की राह वही, सत्य सुचिंतन सार वही,
जग जीवन संचार वही, जीने का आधार वही |

जो भजते प्रभु नाम सदा, पा जाते प्रभु का वरदान,
वो इतनी शांति देता, लगता सुन्दर जग सारा।


Go back to the List

ईश पिता के मन्दिर में

ईश पिता के मन्दिर में
ईश पिता के मन्दिर में खुशी से हम सब आते हैं,
स्वर्ग निदायक भोज मिलें, रक्षक से हम रोज़ मिले -2

अंतिम ब्यालू-शाला में, और कलवारी की बेदी पे-2
भेंट चढ़ाई येसु ने वही यागावर्तन होता है -2

गोलगोथा की रक्त बलि इस बेदी पर नित्य बलि -2
तेरे सम्मुख परम पिता अर्पण करते हम हैं सदा ।


Go back to the List

ईश्वर के मन्दिर में

ईश्वर के मन्दिर में हम खुशी से जायेंगे
हम सब मिल-जुलकर गीत उसी के गायेगे-2

जीवन को बदलने, नया मार्ग पाने तैयार हो जाएंगे -2
पाप क्षमा कर दो, आज हमको वरदान दो,
हम पापी तेरे द्वार खड़े स्वीकारो हे भगवान ।

वही है भोजन, वही है जीवन, चलेंगे उसके पास-2
कृपा प्रदान करो, प्रभु शरणागत रख लो
हम पापी तेरे द्वार खड़े स्वीकारो हे भगवान ।


Go back to the List

ओ प्रभु आये है

ओ प्रभु आये हैं, आराधना को तेरी
मन मन्दिर की जय पवित्र आराधना को तेरी-2

दीपक तुम्हीं हो उजियाला तुम हो,
बाती तुम्हीं हो आत्मा भी तुम हो आ... ओ ...
आवाज तुम हो संगीत तुम हो -2 आ ... ओ ...

आराधना को स्वीकार कर लो,
भेंटों के साथ हृदय को ले लो, आ ...ओ ...
दिल को हमारे फिर से बचा लो,
अपनी धरा को स्वीकार कर लो, आ ... ओ ...


Go back to the List

खुशियो का स्वर लेकर

खुशियों का स्वर लेकर हम, चरणों में आये प्रभुवर हम,
आशिष पाने, शांति निभाने, शरण तिहारे आये हम ।

संगी सहारा प्रभुवर तू, साथी हमारा भगवन तू,
सबसे न्यारा तेरा विधान, हे जगत्राता जगदीश्वर ।

घोर अंधेरा मिटाकर तू, आशिष बरसा हम पर तू,
तेरी दिशा हो मेरा जीवन, विश्वविधाता परमेश्वर ।

राह चलूँ मैं हर पल तू, -2 स्तुति मैं तेरी करता चलूँ,
तू मेरी मंजिल, तू ही मुकाम, राह दिखाना प्राणेश्वर ।


Go back to the List

गाऊँ मैं दयालु, येसु है तू कृपालु

गाऊँ मैं दयालु, येसु है तू कृपालु
गाऊँ मैं दयालु, येसु है तू कृपालु
तेरा हो नाम प्रभु पावन सदा। -2
धरती आसमान, चाँद तारे भी,
पुर्णय नाम गुण गाते सदा। -2
आये है हम आये हैं,
प्रभु तेरे हम आभारी -2

तू करता है प्यार हमेशा
विपदा से है बचाता हमें -2
भूखों कि तू भूख मिटाता
प्यासों कि तू प्यास बुझाता। -2

दिन जनों का तू ही सहारा,
पिड़ित जन का प्रेमी पिता। -2
मन को आशा किरण दिखाता,
प्रसन करता तू ही पिता। -2


Go back to the List

चरणो मे तेरे

चरणों में तेरे आएँ प्रभु रखना तू हम को पास,
ईश्वर हमारा तू ही सहारा, हम ने रखी तुझ पे आस |

जीवन की राहों में अंधियारा है,
मन का ये दीपक बुझने लगा है -2
जीवन के दाता तू ही सहारा, .
हमने रखी तुझपे आस ।

इस पापी दुनिया में जीना कठिन है,
अब गिर रहे हैं सम्भलना कठिन है -2
हे मुक्तिदाता ये पग लड़खड़ाता
दे दे इन हाथों में हाथ ।


Go back to the List

तुम से पाने आते प्रभु हम

तुम से पाने आते प्रभु हम, शांति ... शांति ... शांति

दे दो हमें तुम मन की शांति, तरस रहे हैं पाने को ।
तरसता मन ये, तड़पती देह ले,
व्याकुल वाणी से पुकारता-शांति-शांति।

शांति तुम्हारी अमृत जैसी कहाँ मिलेगी दुनिया में।
तू दुनिया का, अमन फरिश्ता
सुना दे पैगाम अतीत का - शांति-शांति।

युगों-युगों के स्वर सब जागो, स्वामी की महिमा गाओ।
उस स्वामी के जय रागों को,
अलाप उठे सारी धरती-शांति-शांति।


Go back to the List

तू प्रेम है पिता, तू महान है

तू प्रेम है पिता, तू महान है,
हर दिल भक्ति से भर तेरी आशिष पायेगा
तू आयेगा बलिवेदि पर
खुशियाँ लायेगा -2

मिट जायेगे सब के जीवन के गम
प्रित भोज के भागी होगे हम -2
संग-संग मिलकर हम
हृदय तुझे चढ़ायेंगे
दिल से गाये तेरी महीमा।

प्रेम के बंधन में बंध जायेगे हम,
तेरे जीवन के भागी होगे हम -2
प्रेम है तेरा महान सबको हम दिखलायेगे
सब जन गाये तेरी गरिमा।


Go back to the List

तेरी आराधना करूँ

तेरी आराधना करूँ -2
पाप क्षमा कर जीवन दे दे, दया की याचना करूँ

तू ही महान सर्वशक्तिमान, तू ही है मेरे जीवन का संगीत
हृदय के तार छेड़े झनकार-2 तेरी आराधना है मधुर गीत
जीवन से तू मेरे महिमा पाये, ऐसी ही कामना करूँ।

सृष्टि के हर एक कण-कण में, छाया है तेरी महिमा का राग
पक्षी भी करते हैं तेरी प्रशंसा -2, हर पल सुनाते हैं आनन्द के गीत
मेरी भी भक्ति तुझे ग्रहण हो, हृदय से प्रार्थना करूँ ।

पतित जीवन में ज्योति जला दे, बुझी हुई है आशा मेरी
पापमय तम दूर हटाओ रे-2, पूर्ण हो अभिलाषा मेरी
जीवन के कठिन दु:खी क्षणों का, दृढ़ता से सामना करूँ।


Go back to the List

तेरी वेदी पे

तेरी वेदी पे आते है प्रभु
क्योंकि तुझसे है जीवन मिला
तेरे गुणगान गाते हैं प्रभु
तेरा सांनिध्य पावन मिला -2

आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ
आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ आ ऽऽऽऽ

तेरी दर पे प्रभु हँसते सुरभित सुमन
हे प्यारे प्रभु तूने सृष्टि रची। -2
पंछी गाते है गीत स्मृण कर तेरा -2
चहकने उन्हें एक उपवन मिला।

पास तेरे रहे प्रेम तुझसे करें,
पाँव तेरे पड़े मन समर्पित करें। -2
नित्य गायें प्रभु हम तेरी वंदना -2
क्योंकि इसके लिए ये तन-मन मिला।


Go back to the List

तेरे चरणों में

तेरे चरणों में हम आये हैं, ये जीवन अपना लाये हैं
आशिष दो हे परम पिता, आशिष दो प्रभु खीस्ता
आशिष दो पावन आत्मा, तेरे ...

पूजन करने, अर्चना करने, वंदना करने हम आये हैं -2

भक्ति जगाने, दिल को चढ़ाने, गुण-गान गाने हम आये हैं -2

हम बालक तुम्हारे, तुम्हारे सितारें, तुम पर वरने हम आये हैं -2


Go back to the List

तेरे दर पे बढ़ाते कदम

तेरे दर पे बढ़ाते कदम
तेरे दर पे बढ़ाते कदम, तेरे मन्दिर में आज आये हम,
तेरे दर्शन के आतुर हैं हम, स्तुति करते प्रभु हर दम।

छमछमाती यह घुँघरु की धुन, वर्णन करते तेरा हर सुगुन,
नाचे गाते उठाते कदम, पाने हम सब तेरा दर्शन।

मंगल पावनमय मन्दिर में हम, लाते हम सबके जीवन के गम,
पाते तुममें वह शांति परम, याचना करते हम हरदम।

कैसा सुन्दर मधुर यह जीवन, तुमसे पाया हमने वरदान,
खुशियों से गाता ये मेरा मन, धन्य-धन्य मेरे भगवन।


Go back to the List

तेरे दर पे हम आये

तेरे दर पे हम आये -2 मुक्ति हमको दिलाओ-2

जीवन तूने दिया है, तन-मन दान दिया,
भाई-बहन और माता-पिता -2 तूने दिया है जगदाता ।

तेरे संग ही जीना है तेरे संग ही मरना है,
ऐसा वर दो प्रभु हमें - 2 एक बने तेरे जीवन से ।


Go back to the List

तेरे द्वार पे आये हम

तेरे द्वार पे आये हम
यह गीत स्तुति के गाते हैं हम
सर्वस्व तुझको अर्पित करने
आये हैं दीन दास हम ।

वरदानों से भर दो हमको, सुमिरन दिल से करें तेरा,
अनमोल जीवन वरदान तेरा, प्रभु कर पायें काम तेरा ।

प्रेम भाव हम सबको दे दे, दुखमय जीवन सुखमय कर दे,
हो स्वीकार प्रणाम हमारा, ऊँची धरा पर नाम तेरा ।


Go back to the List

तेरे द्वार पे जो भी आता

तेरे द्वार पे जो भी आता वो सुख पाता -2

धरती के जन सारे, आकाश को देखे,
और हम प्रभु तेरे, विश्वास को देखे -2

तेरे नाम को जो भी, दिन रात गाता है,
जीवन के हर पल में, वरदान पाता है -2

संसार है एक नदी नैया तेरी शक्ति,
उस पार जाने को, देती हमें शक्ति -2


Go back to the List

तेरे सम्मुख शीष नवाते

तेरे सम्मुख शीष नवाते हे जग के करतार
डूबे हुओं को दे दो सहारा कर दो बेड़ा पार ।

पाप के बादल सिर पर छाये घिरा हुआ तूफान,
तुम बिन नैय्या कौन संभाले, मेरे प्रभु महान,
आके बचालो प्राण हमारे, जग के खेवनहार ।

जन्म के अंधों को दी आँखें, रोगी लिये बचाये,
पाप क्षमा किये पापिन के, मुर्दे लिये जिलाये,
पापी हृदय हम भी लाये, धो दो पालनहार ।

सुन्दर पक्षी, पर्वत, सागर, सबके सृजनहार,
आके विराजो मन मन्दिर में, बन्दे करें पुकार,
व्याकुल हृदय तुझको पुकारे, आ जा तारणहार ।


Go back to the List

तोरे घर में तोरे मन्दिर में

तोरे घर में तोरे मन्दिर में आयेंगे
आयेगे प्रभु आयेगे

तुम से कुछ कहने लिये, तुमसे कुछ सुनने लिये -2
तुम पे सब वरने लिये, तुमको प्रभु आराधने ॥।

धूप हो या छाँव हो, क्यों न कितने दाँव हो,
क्यों न कुछ भी सवाल हो, क्यों न हम बेहाल हो ॥


Go back to the List

दूर पास से हम आये

दूर पास से हम आये, तेरे मन्दिर में हम आये,
तेरा नाम ले, तेरा गीत गायें,
हाथ अपना जोड़े, पाँव तेरे पड़ें, तुझ आराधे ।

तूने जीवन दिया, तूने हमको पाला, तू है राजा हम तेरी प्रजा,
दर्शन तेरा मिले, सुख शांति पायें, वाणी तेरी कानो में गूंजे,
हाथ अपना जोड़े पाँव तेरे पड़ें तुझे आराधे ।

तेरा प्रेम है महान, कलवारी उसकी पहचान,
हरदम करें हम उसका बख़ान,
तू है करुणसागर दु:खियों पर तेरी नज़र,
तुझमें पायें हम अपना घर।


Go back to the List

पूजन तुम्हारा करते हैं हम

पूजन तुम्हारा करते हैं हम, कीर्तन तुम्हारा करते हैं हम,
कृपा करो, कृपा करो, कृपा करो हे प्रभु -2

नाम तेरा होठों पे सदा, दिल चाहता है दर्शन तेरा,
सुन ले हमारी आये शरण, तुझसे मिला है प्रभु ये जीवन

नभ, जल, थल सब रूप तेरा, हर तन मन प्रतिरूप तेरा,
तुझसे रचित ये सारा जहान, इत उत जित देखूँ तेरी ही शान ।


Go back to the List

पूजा आराधना करते यहाँ

पूजा आराधना करते यहाँ
पूजा आराधना करते यहाँ, कामना पूरी हो मन की यहाँ,
आशाएँ लेकर आये यहाँ, आशिष बिन तेरे जाये कहाँ,
वन्दे, वन्दे, वन्दे, वन्दन तेरा प्रभु, बरसा तेरी दया, हम पर तू हे प्रभु-2

सुख दुःख मिलकर बाँटे यहाँ, बंधन द्वेष के काटे यहाँ
छोटा न कोई बड़ा है यहाँ, भूले सभी भेद-भाव यहाँ, वन्दे...

जब जब छाये अंधेरी घटा, दिखला दो अपनी सुहानी छटा,
कण-कण में बस तू ही बसा, हम सब मिलकर गायें सदा, बन्दे ...


Go back to the List

प्रभु तेरे दर पे

प्रभु तेरे दर पे आये हैं हम, तेरी कृपा पाने
बरसा आशिष हम दीनों पर, तेरी महिमा गाने ॥

अनजाने हम इस दुनिया में, ले चल प्रभु तेरी ही राहों में (2)
हम हैं अब तेरे ही हाथों में, तेरी महिमा गाने ॥

इस जहाँ के रूप निराले, कर देते हैं तुझसे पराये (2 )
छोड़ो न कहीं प्रभु, हम हैं तेरे, तेरी महिमा गाने ॥

तेरी इच्छा हमको बतला जा, फिर बनाये तुझे मन का राजा (2)
अब क्या चाह हमें, हम हैं तेरे, तेरी महिमा गाने।


Go back to the List

प्रभु तेरे ही मन्दिर में

प्रभु तेरे ही मन्दिर में, हम चढ़ाते हैं बलिदान,
स्तुति तेरी गाते सभी भक्ति में झूम, तुझको करें सम्मान ।

सब कुछ हमें देता, हमारा प्रेमी पिता,
जीवन के संकट में प्रभु, साथ निभाता सदा ।

कृपा दया सागर बरसाता प्रेम की फुहार,
गुमराह भेड़ों का बन जाता राखनहार ॥


Go back to the List

प्रभु मन्दिर आये

प्रभु मन्दिर में आये, दिव्य दर्शन तेरा पाने
नतमस्तक तेरे चरणों में हम, प्रभुजी पधारे

करते तेरा जय जयकार, तेरा जय जयकार |
हर पल होवे हमारे प्रभु, तेरी महिमा अपार ।

प्रभु चरणों में हम आये जीवन तुझसे पाने
तन-मन तेरे चरणों में हम, अर्पित करते है

करते तेरा जय जयकार, तेरा जय जयकार
हर पल होवे हमारे प्रभु, तेरी महिमा अपार ।


Go back to the List

प्रभु येसु के चरणों से

प्रभु येसु के चरणों से भटक कर मैं किधर जाऊँ

मैं हर्षित मन से आता हूँ, हृदय की भेंट लाता हूँ,
बीते दिनों में हे प्रभु, तूने मुझको संभाला है।

अनुग्रह का वचन देकर, प्रभु तूने संभाला है,
संकट क्लेश में साथी बनकर, प्रभु तू ले ही आया है।

अनुग्रह के सिंहासन से, विनती प्रभु मेरी सुन ले,
हर एक घड़ी और हर पग में, प्रभु भय मानूं तेरा मैं ॥


Go back to the List

प्रभु हम आये तेरे द्वार

प्रभु हम आये तेरे द्वार, करने तेरी पूजा
भू-अम्बर में तुझसे बढ़कर कोई न दर्जा

कितना सुन्दर तेरा मन्दिर, शांति का है दूत
सम्मुख तेरे जो आता वह, पाता शांति अपार
दे हमें आशिष, कर तू हमें पावन
तन-मन दिल से हम करें तेरा पूजन -2

थके हुए हम जीवन से हारे, आये तेरे पास
शीश नवाकर करते नमन, तू ही हमारी आस
नीरस जीवन विचलित मन, भटके हम तुझसे दूर
शरण में तेरी अब आये, दे हमें वह नूर ।


Go back to the List

मेरा ईश आ रहा

मेरा ईश आ रहा, प्रेम ज्योति ला रहा,
भक्ति से हाथ जोड़े, हम बलि चढ़ाएँगे | -2
चलो चले अब, हे भक्तों वंदना करेंगे हम
मिलके हम ईश की, जय जयकार गाएँगे | -2

दिव्य दर्शन पाएँगे, उसकी महिमा गाएँगे -2
है मिलन की शुभ घड़ी, प्रभु की आशिष पाएँगे -2

मन से द्वेष मिटाएँगे, हृदय अमल बनाएँगे -2
मनोव्यथा मिट जाएगी, येसु दिल में आएँगे -2


Go back to the List

ये पल है शुभ आज

ये पल है शुभ आज का, आते है हम तेरे द्वार पे,
मन में बसी है तेरी आस्था, हाथों में फूल है प्यार के,

तू हमें पाले, तू ही सम्भाले,
तेरी दया पाएँ सदा, आते हैं गाते हम,
तू अपनाएँ दिल सुख पाएँ,
तेरे भवन, तेरे चरण, शीश झुकाते हम ।

जीवन अपना आपसे, पाया है हमने हे प्रभु,
आप पर कुरबान करे, दिल की है अब ये आरजू।

हम तो बस यही माँगते, जीवन अपना हो सफल
आपकी अआशिष से सुन्दर बने हर एक पल।


Go back to the List

येसु बुलाता है

येसु बुलाता है -2 हमें हर दिन, हमें हर पल, येसु बुलाता है।

पाप के सागर में से, घृणा के गर्त में से -2
हमें उठाने, हमें बचाने येसु बुलाता है -2

प्यार की दुनिया में, शांति की बगिया में -2
हमें बिठाने, हमें बसाने येसु बुलाता है -2

राजा हो या रंक पंडित हो या पामर -2
अमीर हो या गरीब सबको येसु बुलाता है - 2


Go back to the List

येसु बुला रहा है

येसु बुला रहा है
येसु बुला रहा है, नित पुकार रहा है
चले आओ मेरे पास, आ जाओ, आ जाओ।

जब जीवन की राह कठिन हो, और मंजिल की दिशा धूमिल हो,
जब राहों का साथी नहीं हो, और निराशा के बादल घने हो ।
तो आ जाओ -

दर्द जब दिल में उठ रहा हो, और पीड़ाएँ असहनीय हो,
बोझ से जब तुम थक गये हो, और जीवन से हार गये हो ।
तो आ जाओ -

राह में सच्चा साथी वही है, और वही आशा की किरण है,
भटकों का वही चरवाहा है, और शांति का मसीहा वही है।
तो आ जाओ -


Go back to the List

वन्दन तुम्हें पिता ईश्वर

वन्दन तुम्हें पिता ईश्वर, नमन तुम्हें प्रेमी प्रभुवर
निहारें तुम्हें मेरे नयन, करे तुम्हें शत्-शत् नमन।

नित चला आउऊँ तेरी शरण, मीत मेरे जाऊँ किसके चरण,
प्रीत और शांति पाऊँ सदा ।

गीत तेरे गाऊँ तेरी कृपा से, चिर सुख पाऊँ तेरे आँगन में ,
चिंता और दुःख सब मिटे यहाँ ।


Go back to the List

वंदना करते हैं हम

वन्दना करते हैं हम -2
हृदय को तेरे सामने लाकर रखते हैं हम ।

हृदय में मेरे मसीहा, जीवन दीपक जला,
हृदय के पापों को धोकर, प्रेम की राह दिखा।

मैं हूँ निर्बल मानव, पापों के सागर में खोया,
आके सम्भालो येसु जी, भव सागर में हूँ खोया ।


Go back to the List

शरण तेरी आये हैं

शरण तेरी आये हैं जीवन पाने आये हैं,
शरण तेरी आये प्रभु जी जीवन पाने आये हैं।

अपनी खाली झोली लेकर द्वार तिहारे आये हैं,
भर दो इसे प्रेम से अपने (2) द्वार तेरे आये हैं -2

जो कुछ मेरे पास है भगवन तेरा ही उपहार है ये,
स्वीकारो प्रभु दान हमारा (2) ये आस लेके आये हैं -2


Go back to the List

शरण में तेरी आया

शरण में तेरी आया सौगात कुछ भी न लाया,
मुझको तू क्षमा दे प्रभु, क्षमा दे क्षमा दे प्रभु।

पाने को आया तुझसे कृपा, बाँहें बढ़ा दे दे दुआ
कर दे मुझ पर साया, शरण में तेरी आया।

दे दे अमन तू मुझको खुदा, जाने मुझको ये क्या हुआ,
जीवन तुझ से पाया, शरण में तेरी आया।


Go back to the List

शरण में तेरी आया हूँ

शरण में तेरी आया हूँ प्रभुजी,
श्री चरणों का स्पर्श करूँ, प्रभुजी -3

दूर चला मैं तुझसे प्रभुजी, सम्मुख तेरे समर्पण करूँ।

सच्निधान में आया हूँ प्रभुजी, दर्शन करके शांति पाऊँ।

सुख के पीछे भागा मैं प्रभुजी, दुखियों के आँसू मैं पोंछ।


Go back to the List

समय अब समागत है

समय अब समागत है, सब जन करो प्रभु गान,
सब कुछ समर्पण करो, सब जन पधारो यहाँ,
अनुतापी को बुलाता प्रभु, अनुग्रह हम प्रभु का पाएँ,
सबके है वह प्रभु के हैं हम, जपते रहें हम प्रभु का नाम ।

प्रभु तेरे मार्गों से, दूर हो जाते हैं, पापों से पल पले हम -2
विपरीत प्रभु तेंरे चल गये हैं हम, चरण बुला प्रभुजी-2
चरण में आये प्रभुजी,... अनुतापी को ...

प्रभु के बिना जीना, है महज न जीना, तफंगा है ये जिन्दगी -2
विपदा में खुशियों में चाहूँ तेरा संग, प्रभु तेरे मैं हर पल
प्रभु तू मेरा सहारा ... समय अब ...


Go back to the List

स्वर जो हमारे होंठो पे

स्वर जो हमारे होठों पे है, उसमें छुपी है स्वामी तेरी ही धुन
तेरे दरवाजे पर आते हैं हम, पग-पग गाते हुए तेरे ही गुण

जब-जब हम गाएँगे, तेरा यश गाएँगे
महिमा तेरी सदा ... सबको सुनाएँगे (2)

सृष्टि में गूँजे तराने तेरे, जीवों ने तेरी ही तारीफ की ।
तेरी ही चमक से सुहाना लगे, चाँद सितारों का प्रकाश भी ।

सारी दुनिया में चारों पहर, स्वर्ग के राजा तेरा सम्मान हो
युग-युग तेरी ही कीर्ति चले, जीवन हमारा तेरी पहचान हो ।

वन्दन अभिनंदन करे जो तेरा, उसको जगत में उजाला मिले
जो भी तुझे श्रद्धा से देखा करें सुख उसे सबसे निराला मिले।


Go back to the List

हम आये प्रभु द्वार तेरे

हम आये प्रभु द्वार तेरे, हम अज्ञानी पापी जन,
दिव्य क्षमा का दान वरो, ज्ञानी बना दो सब जीवन ।

महके सुमन सम हर जीवन, प्रभु सौरभ को तरसे मन,
जग सुरभित सारा कर दो, प्रीति दया और शांति वरो ।

मिलके सुजन सब साथ रहे, प्रभु महिमा की याद करें,
मिल बाँटें और प्यार करें, प्रभु सम-सा जीवन जी ले ।


Go back to the List

हम करे तेरी वंदना

हम करें तेरी वंदना
मन से तुझे देखेंगे हम, पूजेंगे हम यूँ ही सदा ।

तूने हमें भोजन दिया, तेरी दया तेरी दया,
तूने हमें जीवन दिया, कुछ भी नहीं हम से लिया।
हर दिन करें नमन तेरे सम्मान में ।

हम सब करें मिल के दुआ, तेरे रहें तेरे लिये,
तेरी शरण तेरे चरण, सबसे बड़े मेरे लिये,
दर्शन करें तेरे, तेरे वरदान से ।


Go back to the List

हमारा जीवन

हमारा जीवन तारणहारा है प्रभु येसु,

प्रभु की आशिष पाने के लिये-2
आ जाओ नव जवानों येसु के चरणों में,
ईश्वर के पुत्र पवित्र येसु का जीवन पाके बढ़ते चलो।

परमेश्वर के प्रति रूप होकर - 2
प्रभु येसु अवतारा मनुष्य रूप ले करके,
मृत्यु पर जयवन्त पवित्र येसु का
जीवन पाके बढ़ते चलो ।

येसु को जो हैं ग्रहण करते 2
उनके नाम जीवन की पुस्तक में लिखे जाते,
विश्वास योग्य पवित्र येसु का
जीवन पाके बढ़ते चलो ।


Go back to the List

हर तरफ उठी आवाज

हर तरफ उठी आवाज़, ओ मसीहा आ जाओ
हर दिल की अब आस यही है, ओ मसीहा आ जाओ
धीन ताना धी धी ना ना, धीन ताना धी धी ना - 4

अपने भक्तों से प्रभु, तेरा वो नाता है, जो है दीन दयालु प्रभु,
तुझको वो भाता है, इसलिए है तुझको पुकारा ओ मसीहा जाओ |

भक्तों के सुख का प्रभु, तू ही तो दाता है,
हरपल जीवन का प्रभु, तू ही तो त्राता है,
इसलिए है तुझको पुकारा, ओ मसीहा आ जाओ।

अंत ये संसार का है अब, तुझको तो आना है,
अपने भक्तों से प्रभु, तेरा ये वादा है,
इसलिए है तुझको पुकारा, ओ मसीहा आ जाओ।


Go back to the List

हर दिन नई आशा का

हर दिन नई आशा का, सन्देश सुनाता है,
हर पल जो गुजर जाता, वापस नहीं आता है।

दुनिया में तसल्ली तो मिलती है उसी दिल को (2)
जो गीत मसीहा का, दिन-रात ही गाता है। हर पल ...

अब दिल में बुला उसको, जो दूर नहीं तुम से (2)
आकाश से जो आकर, संसार में रहता है । हर पल ...


Go back to the List

हाथ जोड़े सिर झुकाये

हाथ जोड़े सिर झुकाये करता हूँ मैं वन्दना,
तू ही प्रभु सर्वस्व मेरा, करता हूँ मैं वन्दना ।

तू मेरी माता, मेरा पिता, तू मेरा बन्धु, मेरा सखा,
तू मेरी तृप्ति, तू मेरी मुक्ति, तू मेरा आनन्द, मेरा दाता ।

तू है प्रभु संगीत मेरा, तू गीत है तू साज मेरा,
गाऊँ सदा गुणगान तेरा, ओ मेरे ईश्वर मेरे पिता ।


Go back to the List

हे प्रभु मैं मन्दिर तेरे

हे प्रभु, हे प्रभु, मैं मन्दिर तेरे आऊँगा

हे प्रभु तेरे मन्दिर में जीवन का रस पाऊँगा -2
जीवन का रस पाऊऊँगा, पाऊँगा, रस पाऊँगा।

हे प्रभु तेरे मन्दिर में तेरी ही धुन गाऊँगा -2
तेरी ही धुन गाऊँगा, गाऊँगा, धुन गाऊँगा।


Go back to the List

हो तेरी आराधना

हो तेरी आराधना, येसु मेरे नाथ,
हो सदा तेरी वंदना, येसु मेरे नाथ ।

मैने देखा है क्रूस तेरा, मैंने पायी है तेरी क्षमा,
तेरे पावन रक्त के द्वारा, अपनाया मुझे मुक्त किया ।

मेरे पापों और रोगों को, अपनाया तूने मेरे लिए,
पावन तेरे घावों से, चंगा किया और शांति दिया।

तूने मुझको प्रेम किया, मैने तुझको क्रूस दिया,
तूने छुड़ाया पापों से मुझको, दान दिया, पावन आत्मा दिया ।


Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!