पवित्र आत्मा के गीत

  1. आओ आओ पावन आत्मा
  2. आओ आत्मा
  3. आओ आत्मा सृजनहार
  4. आओ पावन आत्मा
  5. आओ पवित्र आत्मा आओ
  6. आओ हे बोझ से दबे लोगों
  7. आजा आत्मा परमेश्वर
  8. उतर हे आत्मा सृजनहार
  9. ओ आत्मा पावन आत्मा
  10. पावन आत्मा अंतरयामी
  11. पावन आत्मा आ जाओ
  12. पावन आत्मा आ
  13. पावन आत्मा आजा दिल में
  14. पावन आत्मा वरदायका
  15. पावन आत्मा सचिदानंदा
  16. पावन आत्मा हम तेरे वरदान
  17. पावना आत्मा हे परमेश्वर
  18. पावन करो मुझे आत्मा
  19. सूखी धरती तुम्हें पुकारे
  20. हे वरदाता पावन आत्मा

आओ आओ पावन आत्मा

आओ आओ पावन आत्मा, मेरे हृदय में बस जाओ

वर दो मुझको तेरी कृपा, भर दो मेरा जीवन सांरा
आओ आत्मा दिल में आओ |

वर दो मुझको तेरी दया, भर दो मेरा जीवन सारा
आओ आत्मा दिल में आओ।

वर दो मुझको तेरी शांति, भर दो मेरा जीवन सारा
आओ आत्मा दिल में आओ।


Go back to the List

आओ आत्मा

आओ, आत्मा, आ … ओ

परम ज्योत तू ज्योत दिला, बुझे दिलों की ज्योत जला, आ .. ओ।

अँगुली पिता की राह बतला, पथ फूलों को राह चला, आ ..ओ।

स्वांसों का तू है रखवाला, कैसे जीयें - तू ये सिखला, आ ... ओ।

ज्ञान कहें तुझे जान कहें सब, सत् असत् का ज्ञान करा, आ ... ओ।

शांति भंडारा, शक्ति भंडारा, ले चल हमको शांति द्वारा, आ ... ओ।।

दास तेरे हम सेवक तेरे, हमको अपनी स्वांस बना, आ ... ओ।

Go back to the List

आओ आत्मा सृजनहार

आओ आत्मा सृजनहार, तेरी महिमा अपरंपार

पावन हे कर हम से प्यार भरो हृदय में दया अपार
तेरी लीला है संसार जो भी रहते हैं इस पार आओ

तेरे दिव्य भरोसा नाम तू ही प्रथम ईश्वर का धाम
तू ही आत्मिक स्नेह की धार तू ही जीवन स्रोत फुहार ।

सप्तदान के हे भंडार अँगुली ईश्वर की सुकुमार
तू ही प्रतिज्ञा का आधार तू है रक्षक शब्द विचार ।

भरो आँख में अनुपम नूर बने प्रेम से दिल भरपूर
होता कम है बल का ज्वार दे दो अपनी शक्ति अपार ।


Go back to the List

आओ पावन आत्मा

आओ पावन आत्मा तेरे दान दो
और हमको लगा तेरी सेवा में

तू है मुक्ति, तू है शक्ति, तू है आत्मा सुजनहार ।

तू है शांति, तू है भक्ति, तू है आत्मा सृजनहार ।


Go back to the List

आओ पवित्र आत्मा आओ

आओ पवित्र आत्मा आओ, नव निर्माता आओ,
नव निर्माता आओ ...

उतरो निज आभामय, स्वर्गिक सिंहासन से,
आओ हम सब की आतत्माएँ स्वीकारो हे,
आशिषो से भर दो, धन्य करो दर्शन से ।

तू जो कहलाता है, दिव्य सहायक नर का
स्वर्ग निवासी का सर्वोत्तम, कृपा दान है
सत्य प्रेम आत्मा का अनुलेपन महान है।

तू जो प्रभु वर की करुणा की सप्तथार है,
तू वह जो कि ईश की दायें कर का वर है
तू ही प्रभु की वाणी सबको समझाता है।


Go back to the List

आत्मा मेरे दिल में आओ

आत्मा मेरे दिल में आओ, -2

आकर अपना घर बनाओ -2, पावन आत्मा आओ - 2

आकर अपना दीप जलाओ -2, पावन आत्मा आओ -2

आकर अपनी शांति दे दो - 2, पावन आत्मा आओ - 2

Go back to the List

उतर हे आत्मा सृजनहार

उतर है आत्मा सृजनहार अपने लोगों को दर्शन दे्
वरदान आशिष से भर जावें जो आत्माएँ तूने सजी ।

तू दिलाता है दिलासा सर्वोच्च ईश्वर कृपादान
जीता-सोता, आ करुणा और आत्मा का शीतल मरहम ।

सात शाखी झरना कृपा का ईश के दाएँ हाथ का वरदान
पिता ईश का तू प्रतिज्ञात तू सत्य वाणी का दाता।

इंद्री को प्रकाशमान कर दे हृदय में प्रेमामि सुलगा
झुकती है नीचे पापमय देह उसको द्न-दिन नया बल दे।

बैरी को हमसे दूर हटा हमें तुरंत शांति बल दे
कि पाकर तेरी अगुवाई हानि से हम बचे रहे ।

हम पिता को जान ले तुझसे हो विदित पुत्रेश खीस्त हमें
तुझी दोनों के आत्मा में दृढ़ विश्वास सदा हम रखें ।

पिता ईश्वर की बड़ाई हो पुत्रेश खरीस्त की भी जय-जय हो
मुर्दों में से जो जी उठा, शांति दाता की भी युग लो ।

Go back to the List

ओ आत्मा पावन आत्मा

ओ आत्मा, पावन आत्मा, अन््तहर्यामी पावनात्मा
तेरा निवास है, मेरे हृदय में, बस जाओ मुझ में,
जीवन जल का स्रोत मुझ में बहा दो
प्रज्बलित कर मेरे, हृदय में तेरे प्रेम की अम्निज्वाला ।

मैं हूँ मंदिर ईश्वर का, मैं हूँ निवास ईश्वर का
मैं हूँ मंजूषा ईश्वर का, मैं हूँ बेटा ईश्वर का ।

ईश्वर एम्मानुएल बना, मैं पापी उसका बेटा बना
पिता मेरे संग पुत्र मेरे संग, स्वर्ग का राज्य है मुझ में ।

पतवित्रात्मा जब मुझ में बहा, भरा प्रेम से मन मेरा
पवित्र आत्मा मेरे आत्मा में मिलकर, मैने पुकारा अब्बा पिता -2


Go back to the List

पावन आत्मा अंतरयामी

पावन आत्मा अंतरयामी - 2
बरसा दो अपनी कृपा...
बरसा दो अपनी शांति ...
बरसा दो अपना प्रेम ...
बरसा दो अपनी खुशी ...
बरसा दो अपनी दया ...
बरसा दो निज वरदान ...
बरसा दो अपना ज्ञान् ....

Go back to the List

पावन आत्मा आ जाओ

पावन आत्मा आ जाओ, दिल में हमारे बस जाओ
शांति के तुम भंडार हो, शांति अपनी बरसाओ ।
शक्ति के तुम भंडार हो, शक्ति अपनी बरसाओ ।
मुक्ति के तुम भंडार हो, मुक्ति अपनी बरसाओ ।
ज्योति के तुम भंडार हो, ज्योति अपनी बरसाओ ।
ज्ञान के तुम भंडार हो, ज्ञान अपना बरसाओ।

Go back to the List

पावन आत्मा आ

पावन आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ
पावन आत्मा आ, पवित्र आत्मा आ
आकर मुझको छू और पूर्ण मुझको कर
ओ मेरा दिल तेरे प्रेम में जल रहा प्रभु
तेरी अद्भुत शक्ति भर और पूर्ण मुझको कर (2)

Go back to the List

पावन आत्मा आजा दिल में

पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, शांति मुझे दे दे
पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, मुक्ति मुझे दे दे
बरसा दे शांति तेरी, बरसा दे मुक्ति तेरी ।

पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, प्यार मुझे दे दे
पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, खुशियाँ मुझे दे दे
बरसा दे प्रेम अगाध, बरसा दे खुशियाँ अपार

पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, करुण कृपा दे दे
पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, अपनी दया दे दे
बरसा दे करुण कृपा, बरसा दे अपनी दया।

पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, ज्ञान मुझे दे दे
पावन आत्मा आजा दिल में मेरे, आलोकित कर दे
बरसा दे ज्ञान अथाह, बरसा दे ज्योति तेरी ।

Go back to the List

पावन आत्मा वरदायका

पावन आत्मा वरदायका -3
दे दे अपना शांति दान -3
दे दे अपना ज्ञान दान -3
दे दे अपना मुक्ति दान -3

Go back to the List

पावन आत्मा सचिदानंदा

आ ... आ ... पावन आत्मा सचिदानंदा, आनंद दायक है तेरा नाम
तू ही देता हर दिल को खुशी, माँगते हैं निरंतर करिश्मा प्रभु ॥
ओ नित्य नूतन पावनात्मा, ओ सत्य चेतना पावनात्मा (2)

वचनों से तेरे मुझको तू भर दे, रोशनी तेरी मुझ में तू भर दे (2)
तू चंगा कर हम रोगियों को, संजीवनी है तेरा वचन (2)
ओ कितना सुन्दर है तेरा नाम, ओ कितना मधुर है तेरा नाम (2)

जब मैं सोता, तब तेरी गोद में, जब मैं जागता, तब मेरे हाथ में (2)
तेरे वचन से, तू भर दे मुझे, रोशनी तेरी मुझ में जगा (2)
ओ भव्य नूतन मार्ग दर्शका, ओ नव चेतना विश्वपालका (2)

Go back to the List

पावन आत्मा हम तेरे वरदान

पावनात्मा हम तेरे वरदान सातों, माँगते हैं दिल से प्रभु (2)
ज्योति स्वरूपा तू तेरे इन भक्तों पर, बरसा प्रभु तेरे वरदान दया से ।

शांति, मिलनसारी, दयालुता, प्रेम, संयम, प्रज्ञा, शालीनता (2 ]
इन दानों से हम को भर दो पावन प्रभु, दिल जगा दो हम हैं तेरे ॥(2)

भक्ति, आत्मशक्ति, विवेक, आनंद, ज्ञान, ईश्वर का भय, धार्मिकता (2)
इन दानों से हम को भर दो पावन प्रभु, नूतन सृष्टी हम को बना ॥ (2)

Go back to the List

पावना आत्मा हे परमेश्वर

पावन आत्मा, हे परमेश्वर, दिल में भर दो नवजीवन
जीवनदाता शांति प्रदाता, अंतरयामी अखिलेश्वर ।
शांतिदाता शक्ति प्रदाता, अंतरयामी अखिलेश्वर ।
मुक्तिदाता मार्ग प्रदाता, अंतरयामी अखिलेश्वर ।

Go back to the List

पावन करो मुझे आत्मा

पावन करो मुझे आत्मा - आत्मा 2
भरो हृदय दिव्यात्मा, आत्मा ।

शुद्ध बनें उपहार दो, दृढ़ बने सुविचार दो-2
शांति भरा संसार, दो संसार दो, संसार दो।

रोशन बने प्रकाश दो, मन है सूने आस दो -2
ईश प्रभु की प्यास दो, प्यास दो, प्यास दो ।

जाने तुम्हें प्रभु ज्ञान दो पहचाने तुम्हें पहचान दो-2
अंतर कहें प्रभु ध्यान दो, ध्यान दो, ध्यान दो ।

Go back to the List

सूखी धरती तुम्हें पुकारे

सूखी धरती तुम्हें पुकारे
सूखी धरती तुम्हें पुकारे इसे नमी दो हे पावनात्मा ।

तुम रहे जल पर विचरते धरती अम्बर रचना करते
बिखरी दुनिया तुम्हें पुकारे एकी में बाँधों हे पावनात्मा ॥

तुम चले अगुवाई करते मरुभूमि में नित विचरते
भटकी दुनिया तुम्हें पुकारे हमें दिखाओ हे पावनात्मा ।

मुक्ति का संदेशा लाये माता मरियम में समाये
पतित दुनिया तुम्हें पुकारे हमें उबारों हे पावनात्मा ।

हर नबी को वाणी दी थी प्रेरितों को शक्ति दी थी
रिक्त अंजलि तुम्हें पुकारे सप्तवर' दो हे पावनात्मा ॥


Go back to the List

हे वरदाता पावन आत्मा

हे वरदाता पावन आत्मा, (2) प्रभु की आत्मा, शांति प्रणयेता
दिल में आओ, प्रेम सँवारो, मन के भावों को, रूप नया दो ।
मेरी राहों में ज्योति जगा दो । कर्म वचन को पावन कर दो ।

Go back to the List

आजा आत्मा परमेश्वर

आजा आत्मा परमेश्वर, बस जा अपने भक्तों पर
वरदानों को बरसा कर, भर दे तेरी शक्ति अपार
ईश्वर की पावन ज्योति, तुम हो दिल में भर दे पावन प्रेम ।
कया का करतार, झरना तू है अपनी कृपात्मा शक्ति मरहम

Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!