पावन, पावन, पावन

  1. गाओ प्रभु को होसान्ना
  2. गाये हम सब मिलकर
  3. जय जय तेरी जय हो
  4. पावन पावन अति पावन है
  5. पावन, पावन, पावन ईश्वर
  6. पावन, ईश्वर भू अम्बर के स्वामी
  7. पावन, पावन, पावन तम है
  8. पावन, सर्वशक्तिमान
  9. हे पावन पावन पावन
  10. हे सृष्टिकर्ता परमेश्वर
  11. होसान्ना होसान्ना
  12. पावन, पावन हे पावन
  13. पावन, पावन, पावन प्रभु ईश्वर
  14. पावन, पावन, पावन हे पावन
  15. प्रभु तू ही पावन है

गाओ प्रभु को होसान्ना

गाओ प्रभु को होसान्ना दाऊद के पुत्र को होसाज्ना ।

गगन में गूँजै जय-जयकार धरती आनन्द मनाएँ
धन्य हैं जो प्रभु के नाम पर आता है उसको होसान्ना -2

अवनी अम्बर में परिपूरित हैं पावनतम है परमेश्वर
गूंजित हैं सर्वोच्च गगन गाते हैं उसको होसान्ना -2


Go back to the List

गायें हम सब मिलकर

गायें हम सब मिलकर जीवन्त ईश्वर का स्तुतिगान
पवित्र है परमेश्वर, पवित्र है सर्वशक्तिमान
पवित्र है अमर ईश्वर, जय हो तेरी जय हो - 3

Go back to the List

जय जय तेरी जय हो

जय जय तेरी जय हो, पावन आत्मा जय हो,
गूँज रहा भू-जल, नभ जय से विश्व विधाता जय हो ।

गोचर हो या अगोचर, नभ में हो भूतल पर,
जग का अगुवा तू परमेश्वर अखिलेश्वर की जय हो ।

तू है दया का सागर है प्रेम शांति करुणाकर,
ईश पिता पावन आत्मा तीनों की जय जय जय हो ।

Go back to the List

पावन पावन अति पावन है

पावन पावन अति पावन, प्रभु का नाम है अति पावन-3
सर्व सृष्टि का वही विधाता, जन जन का वही जीवन दाता -2
पावन पावन अति पावन, प्रभु का नाम है अति पावन -2

स्वर्ग धरा है गूंजित उसके गौरव से
राज्य उसका शोभित है जयघोषों से -2
जय हो जय हो जय हो, प्रभु राजा की जय हो -2

धन्य हैं वे जो गाते हैं गुणगान प्रभु का,
भजते उसको ही सुबह शाम-2
अपनी जीवन वीणा से वे गूंजाते हैं
जय हो, जय हो, जय हो, चहुँदिशी प्रभु की जय हो-2
पावन पावन अति पावन-2

Go back to the List

पावन, पावन, पावन ईश्वर

पावन, पावन, पावन ईश्वर 2 स्वर्ग महिमा दिखाता तेरी 2
स्तुति तव गाती पृथ्वी सारी 2 जय जय जय प्रभु जय हो तेरी 2
पावन पावन पावन ईश्वर ....


Go back to the List

पावन, ईश्वर भू अम्बर के स्वामी

पावन, पावन, पावन ईश्वर, भू-अम्बर के स्वामी -2

तेरी महिमा ऊँचे गगन में (2) पूरित होवे धरती पर प्रभु -2
परमेश्वर की जय जय कार ।

जो आते हैं प्रभु सुनाम पर (2) धन्य धन्य हो सब हर्षाते-2
प्रभु का जयं जय गान करो।


Go back to the List

पावन, पावन, पावन तम है

पावन, पावन, पावन, तम है, सकल सृष्टि के प्रभु परमेश्वर ।

तेरी ही महिमा गरिमा से परिपूरित है अवनी अंबर ,
तेरे ही जय, जयकारों से गूंजित है सर्वोच्च गगन ।

जो प्रभु के सुनाम पर आते परम धन्य वह सब हर्षाति
प्रभु की जय, जय जयकारों से गूंजित है सर्वोच्च गगन


Go back to the List

पावन, सर्वशक्तिमान

पावन, पावन, पावन, पावन, पावन, पावन सर्वशक्तिमान
प्रभु पावन है -2 प्रभु पावन है सदा -2

तेरी महिमा और गरिमा से, भरपूर है अवनी और अम्बर -2
तेरे ही जय जयकारों से, गूँजित है सर्वोच्च गगन-2

जो भगवान के नाम पर आता, परम धन्य वह सबको भाता -2
प्रभु के ही जय जयकारों से, गूँजित है सर्वोच्च गगन -2


Go back to the List

हे पावन पावन पावन

हे पावन पावन पावन
हे पावन, पावन, पावन प्रभु शक्तिमान भगवन

पूर्ण है उसकी, महिमा से स्वर्ग और जहान
प्रभु शक्तिमान भगवन

ऊँचे आकाश में होसान्ना, दाऊद के पुत्र को होसान्ना
होसान्ना, होसान्ना, होसान्ना

धन्य है वह जो आया और आने वाला है
प्रभु के नाम पर वह आने वाला ।
ऊँचे आकाश में ....

Go back to the List

होसान्ना होसान्ना

होसान्ना ... (6)
उमंग भरी आबाज में हम करें प्रभु का स्तुति गान
स्वर्ग के सब दूतों के संग गायें उसका मंगल गान

जिसकी महिमा है भू-अम्बर में उसका करें हम पूजन
मन की सारी शक्ति से हम गायें उसका महिमा गान

ऊँचे गगन में प्रभु परमेश्वर को, करें हम जय जय गान
धन्य धन्य है शक्तिमान ईश्वर, पावन उसका नाम महान ।

Go back to the List

पावन, पावन हे पावन

पावन पावन हे पावन, हे प्रभु समुदायों के नाथ ।

स्वर्ग धरा के ओर छोर तक तेरी महिमा रहती व्याप,
गूंजे सब से ऊँचाई पर परमेश्वर की जय जयकार।

धन्य धन्य है नाथ वही, जो आता ले प्रभु का नाम
गूंजे सब से ऊँचाई पर परमेश्वर की जय जयकार।

Go back to the List

पावन, पावन, पावन प्रभु ईश्वर

पावन, पावन, पावन, प्रभु ईश्वर अखिलेश्वर -2

स्वर्ग धरा के कोने-कोने गूंजे तेरा नाम,
परमेश्वर की महिमा गरिमा फैले तीनों धाम -2

धन्य है वह जो आता है परमेश्वर के नाम,
परमेश्वर की महिमा गरिमा फैले तीनों धाम -2

Go back to the List

पावन,पावन, पावन हे पावन

पावन, पावन, पावन हे पावन
सकल सृष्टि के प्रभु परमेश्वर-2
प ध प म ग रे ग प सा

तेरी ही महिमा और गरिमा से परिपूरित है अवनी अम्बर -2
तेरी ही जय जयकारों से, गूंजित है सर्वोच्च गगन

जो प्रभु के सुनाम पर आते, परम धन्य वह सब हर्षाते - 2
प्रभु के ही जय जयकारों से, गूंजित है सर्वोच्च गगन।

Go back to the List

प्रभु तू ही पावन है

प्रभु तू ही पावन है
प्रभु तू ही पावन है, प्रभु तू ही जीवन है
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का तू है इकलौता
होसान्ना होसान्ना -4

महिमा उसकी न्यारी है, महिमा उसकी प्यारी है
दूतों के संग हम मिलकर, सब गायें होसाज्ना ।

धन्य है जो आया है, धन्य है जो आयेगा
ऊँचे स्वरों से मिलकर, हम गायें होसाज्ना ।
होसान्ना होसान्ना -4

Go back to the List

हे सृष्टिकर्ता परमेश्वर

हे सृष्टिकर्ता परमेश्वर, जय हो जय जय होbr> है शक्तिशाली परम पिता, जय हो जय जय होbr> br> विश्वविधाता होसाना (2) स्वर्ग के राजाbr> स्वर्ग के राजा होसाना (3) तेरी ही महिमा गरिमा सेbr> परिपूरित है सर्वोच्च गगन। होसाना ... होसाना ...

Go back to the List


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!