आप सब के सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा करें; क्योंकि ईश्वर घमण्डियों का विरोध करता है, किन्तु विनम्र लोगों पर दया करता है। आप शक्तिशाली ईश्वर के सामने विनम्र बने रहें, जिससे वह आप को उपयुक्त समय में ऊपर उठाये । आप अपनी सारी चिन्ताएँ उस पर छोड़ दें, क्योंकि वह आपकी सुधि लेता है। आप संयम रखें और जागते रहें। आपका शत्रु शैतान दहाड़ते हुए सिंह की तरह विचरता है और ढूँढ़ता रहता है कि किसे फाड़ खाये। आप विश्वास में दृढ़ हो कर उसका सामना करें। आप जानते हैं कि संसार भर में आपके भाई भी इस प्रकार का दुःख भोग रहे हैं। ईश्वर ने, जो सम्पूर्ण अनुग्रह का स्त्रोत है, आप लोगों को मसीह द्वारा अपनी शाश्वत महिमा का भागी बनने के लिए बुलाया है। वह, आपके थोड़े ही समय तक दुःख भोगने के बाद, आप को पूर्ण स्वस्थ, सुस्थिर, समर्थ तथा सुदृढ़ बनायेगा। उसका सामर्थ्य अनन्त काल तक बना रहता है। आमेन ! मैंने आप लोगों का ढारस बँधाने के लिए यह संक्षिप्त पत्र सिलबानुस से, जिसको मैं अपना विश्वसनीय भाई मानता हूँ, लिखवाया है। मैं आप को यह विश्वास दिलाता हूँ कि इस में जो लिखा हुआ है, वही ईश्वर का सच्चा अनुग्रह है। उस अनुग्रह में सुदृढ़ बने रहिए। बाबुल की कलीसिया के सदस्य, जो आपकी तरह ईश्वर के कृपापात्र हैं, और मेरा पुत्र मारकुस आप लोगों को नमस्कार कहते हैं। प्रेम के चुम्बन से एक दूसरे का अभिवादन करें। मसीह के सच्चे भक्तो, आप सबों को शांति!
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे प्रभु ! मैं सदा ही तेरी कृपा का गीत गाता रहूँगा। (अथवा : अल्लेलूया!)
1. हे प्रभु! मैं सदा ही तेरी कृपा का गीत गाता रहूँगा। मैं पीढ़ी-दर-पीढ़ी तेरी सत्यप्रतिज्ञता घोषित करता रहूँगा। तूने कहा है - मेरी कृपा सदा ही बनी रहेगी। मेरी सत्यप्रतिज्ञता आकाश की तरह चिरस्थायी है।
2. हे प्रभु ! आकाश तेरे अपूर्व कार्य घोषित करता है। स्वर्गिकों की सभा तेरी सच्चाई का बखान करती है। आकाश में ऐसा कौन, जो प्रभु की बराबरी कर सके? स्वर्गदूतों में प्रभु के समान कौन?
3. धन्य है वह प्रजा, जो ऐसे राजा का स्वागत करती है, जो तेरे मुखमंडल की ज्योति में चलती है, जो तेरे नाम पर प्रतिदिन आनन्द मनाती और तेरे न्याय पर गौरव करती है।
अल्लेलूया, अल्लेलूया ! हम क्रूस पर आरोपित मसीह का प्रचार करते हैं। वह ईश्वर का सामर्थ्य तथा ईश्वर की प्रज्ञा हैं। अल्लेलूया!
येसु ग्यारहों को दिखाई दिये और उन से बोले, "संसार के कोने-कोने में जा कर सारी सृष्टि को सुसमाचार सुनाओ। जो विश्वास करेगा और बपतिस्मा ग्रहण करेगा, उसे मुक्ति मिलेगी। जो विश्वास नहीं करेगा, वह दोषी ठहराया जायेगा। विश्वास करने वाले ये चमत्कार दिखाया करेंगे। वे मेरा नाम ले कर अपदूतों को निकालेंगे, नवीन भाषाएँ बोलेंगे और साँपों को उठा लेंगे। यदि वे विष पियेंगे, तो उस से उन्हें कोई भी हानि नहीं होगी। वे रोगियों पर हाथ रखेंगे और रोगी स्वस्थ हो जायेंगे।" प्रभु येसु अपने शिष्यों से बातें करने के बाद स्वर्ग में आरोहित कर लिये गये और ईश्वर के दाहिने विराजमान हो गये। शिष्य जा कर सर्वत्र सुसमाचार का प्रचार करने लगे। प्रभु उनकी सहायता करते रहे और साथ-साथ घटित होने वाले चमत्कारों द्वारा उनकी शिक्षा को प्रमाणित करते रहे।
प्रभु का सुसमाचार।