सितम्बर 8
धन्य कुँवारी मरियम का जन्म-दिवस – पर्व

📕पहला पाठ

नबी मीका का ग्रंथ 5:1-4

"एक समय आयेगा जब उसकी माता प्रसव करेगी।"

प्रभु का कहना है, "हे बेथलेहेम एफ्राता ! तू यूदा के वंशों में छोटा है। जो इस्राएल का शासन करेगा वह मेरे लिए तुझ में उत्पन्न होगा, उसकी उत्पत्ति सुदूर अतीत में, अत्यन्त प्राचीन काल में हुई है। इसलिए प्रभु उन्हें तब तक त्याग देगा, जब तक उसकी माता प्रसव न करे। तब उसके बचे हुए भाई इस्राएल के लोगों से मिल जायेंगे। वह उठ खड़ा हो जायेगा, वह प्रभु के सामर्थ से तथा अपने ईश्वर के नाम के प्रताप से अपना झुण्ड चरायेगा। वे सुरक्षा में जीवन बितायेंगे, क्योंकि वह देश के सीमान्तों तक अपना शासन फैलायेगा और शांति बनाये रखेगा।"

प्रभु की वाणी।

📕वैकल्पिक पहला पाठ

रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 8:28-30

"ईश्वर ने निश्चित किया कि जिन्हें उसने पहले से अपना समझ लिया है, वे उसके पुत्र के प्रतिरूप बनाये जायें।"

हम जानते हैं कि जो लोग ईश्वर को प्यार करते हैं और उसके विधान के अनुसार बुलाये गये हैं, ईश्वर उनके कल्याण के लिए सभी बातों में उनकी सहायता करता है। क्योंकि ईश्वर ने निश्चित किया कि जिन्हें उसने पहले से अपना समझ लिया है, वे उसके पुत्र के प्रतिरूप बनाये जायें, जिससे उसका पुत्र इस प्रकार बहुत-से भाइयों का पहलौठा हो। उसने जिन्हें पहले से निश्चित किया, उन्हें बुलाया भी; जिन्हें बुलाया, उन्हें पाप से मुक्त भी किया और जिन्हें पाप से मुक्त किया, उन्हें महिमान्वित भी किया।

प्रभु की वाणी।

📖भजन : इसायाह 61:10

अनुवाक्य : “मैं प्रभु में प्रफुल्लित हो उठता हूँ।"

1. हे प्रभु ! मैं तेरे प्रेम पर भरोसा रखता हूँ। मेरा हृदय तेरी सहायता पा कर आनन्दित हो।

2. मैं उसके सब उपकारों के लिए प्रभु के आदर में गीत गाऊँ।

📒जयघोष

अल्लेलूया, अल्लेलूया! हे सन्त कुँवारी मरियम! आप धन्य एवं अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। मसीह, हमारे ईश्वर, न्याय के प्रभाकर आप से उत्पन्न हुए हैं। अल्लेलूया!

📙सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 1:1-16,18-23

[कोष्ठक में रखा अंश छोड़ दिया जा सकता है]
"मरियम के जो गर्भ है, वह पवित्र आत्मा से है।"

[इब्राहीम की सन्तान, दाऊद के पुत्र, येसु ख्रीस्त की वंशावली : इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ, इसहाक से याकूब, याकूब से यूदस और उसके भाई, यूदस और थामर से फ़ारेस और जारा उत्पन्न हुए। फ़ारेस से एस्रोम, एस्त्रोम से अराम, अराम से अमीनदाब, अमीनदाब से नास्सोन, नास्सोन से सलमोन, सलमोन और रखाव से बोज़, बोज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद येस्से, येस्से से राजा दाऊद उत्पन्न हुआ। दाऊद और उरियस की विधवा से सुलेमान उत्पन हुआ । सुलेमान से रोबोआम, रोबोआम से अबीया, अबीया से आसाफ़, आसाफ़ से योसफ़ात, योसफ़ात से योराम, योराम से ओज़ियस, ओज़ियस से योअथाम, योअथाम से अखाज़, अखाज़ से एज़िकीयस, एज़िकीयस से मनस्सेस, मनस्सेस से आमोस, आमोस से योसिअस और बाबुल-निर्वासन के समय योसिअस से येखोनिअस और उसके भाई उत्पन्न हुए। बाबुल-निर्वासन के बाद येखोनिअस से सलाथिएल उत्पन्न हुआ। सलाथिएल से ज़ोरोबबेल, ज़ोरोबबेल से अबियुद, अबियुद से एलियाकिम, एलियाकिम सेक आज़ोर, आज़ोर से सादोक, सादोक से आखिम, आखिम से एलियुद, एलियुद से एलियाज़ार, एलियाज़ार से मत्थान, मत्थान से याकूब, याकूब से मरियम का पति यूसुफ़, और मरियम से येसु उत्पन्न हुए, जो ख्रीस्त कहलाते हैं।]

मसीह का जन्म इस प्रकार हुआ। उनकी माता मरियम की मँगनी यूसुफ़ से हुई थी, परन्तु ऐसा हुआ कि उनके एक साथ रहने से पहले ही मरियम पवित्र आत्मा से गर्भवती हो गयी। उसका पति यूसुफ़ उसे चुपके से त्याग देने की सोच रहा था, क्योंकि वह धर्मी था और मरियम को बदनाम नहीं करना चाहता था। वह इस पर विचार कर ही रहा था कि उसे स्वप्न में प्रभु का दूत यह कहते हुए दिखाई दिया, "हे यूसुफ़, दाऊद की सन्तान! अपनी पत्नी मरियम को अपने यहाँ लाने से नहीं डरें, क्योंकि उनके जो गर्भ है, वह पवित्र आत्मा से है। वह पुत्र प्रसव करेंगी और आप उसका नाम येसु रखेंगे, क्योंकि वह अपने लोगों को उनके पापों से मुक्त करेगा।" यह सब इसलिए हुआ कि नबी के मुख से प्रभु ने जो कहा था, वह पूरा हो जाये - देखो, एक कुँवारी गर्भवती होगी और पुत्र प्रसव करेगी, और उसका नाम एम्मानुएल रखा जायेगा, जिसका अर्थ है : ईश्वर हमारे साथ है।

प्रभु का सुसमाचार।