प्रभु का कहना है, "हे बेथलेहेम एफ्राता ! तू यूदा के वंशों में छोटा है। जो इस्राएल का शासन करेगा वह मेरे लिए तुझ में उत्पन्न होगा, उसकी उत्पत्ति सुदूर अतीत में, अत्यन्त प्राचीन काल में हुई है। इसलिए प्रभु उन्हें तब तक त्याग देगा, जब तक उसकी माता प्रसव न करे। तब उसके बचे हुए भाई इस्राएल के लोगों से मिल जायेंगे। वह उठ खड़ा हो जायेगा, वह प्रभु के सामर्थ से तथा अपने ईश्वर के नाम के प्रताप से अपना झुण्ड चरायेगा। वे सुरक्षा में जीवन बितायेंगे, क्योंकि वह देश के सीमान्तों तक अपना शासन फैलायेगा और शांति बनाये रखेगा।"
प्रभु की वाणी।
हम जानते हैं कि जो लोग ईश्वर को प्यार करते हैं और उसके विधान के अनुसार बुलाये गये हैं, ईश्वर उनके कल्याण के लिए सभी बातों में उनकी सहायता करता है। क्योंकि ईश्वर ने निश्चित किया कि जिन्हें उसने पहले से अपना समझ लिया है, वे उसके पुत्र के प्रतिरूप बनाये जायें, जिससे उसका पुत्र इस प्रकार बहुत-से भाइयों का पहलौठा हो। उसने जिन्हें पहले से निश्चित किया, उन्हें बुलाया भी; जिन्हें बुलाया, उन्हें पाप से मुक्त भी किया और जिन्हें पाप से मुक्त किया, उन्हें महिमान्वित भी किया।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : “मैं प्रभु में प्रफुल्लित हो उठता हूँ।"
1. हे प्रभु ! मैं तेरे प्रेम पर भरोसा रखता हूँ। मेरा हृदय तेरी सहायता पा कर आनन्दित हो।
2. मैं उसके सब उपकारों के लिए प्रभु के आदर में गीत गाऊँ।
अल्लेलूया, अल्लेलूया! हे सन्त कुँवारी मरियम! आप धन्य एवं अत्यन्त प्रशंसनीय हैं। मसीह, हमारे ईश्वर, न्याय के प्रभाकर आप से उत्पन्न हुए हैं। अल्लेलूया!
[इब्राहीम की सन्तान, दाऊद के पुत्र, येसु ख्रीस्त की वंशावली : इब्राहीम से इसहाक उत्पन्न हुआ, इसहाक से याकूब, याकूब से यूदस और उसके भाई, यूदस और थामर से फ़ारेस और जारा उत्पन्न हुए। फ़ारेस से एस्रोम, एस्त्रोम से अराम, अराम से अमीनदाब, अमीनदाब से नास्सोन, नास्सोन से सलमोन, सलमोन और रखाव से बोज़, बोज़ और रूथ से ओबेद, ओबेद येस्से, येस्से से राजा दाऊद उत्पन्न हुआ। दाऊद और उरियस की विधवा से सुलेमान उत्पन हुआ । सुलेमान से रोबोआम, रोबोआम से अबीया, अबीया से आसाफ़, आसाफ़ से योसफ़ात, योसफ़ात से योराम, योराम से ओज़ियस, ओज़ियस से योअथाम, योअथाम से अखाज़, अखाज़ से एज़िकीयस, एज़िकीयस से मनस्सेस, मनस्सेस से आमोस, आमोस से योसिअस और बाबुल-निर्वासन के समय योसिअस से येखोनिअस और उसके भाई उत्पन्न हुए। बाबुल-निर्वासन के बाद येखोनिअस से सलाथिएल उत्पन्न हुआ। सलाथिएल से ज़ोरोबबेल, ज़ोरोबबेल से अबियुद, अबियुद से एलियाकिम, एलियाकिम सेक आज़ोर, आज़ोर से सादोक, सादोक से आखिम, आखिम से एलियुद, एलियुद से एलियाज़ार, एलियाज़ार से मत्थान, मत्थान से याकूब, याकूब से मरियम का पति यूसुफ़, और मरियम से येसु उत्पन्न हुए, जो ख्रीस्त कहलाते हैं।]
मसीह का जन्म इस प्रकार हुआ। उनकी माता मरियम की मँगनी यूसुफ़ से हुई थी, परन्तु ऐसा हुआ कि उनके एक साथ रहने से पहले ही मरियम पवित्र आत्मा से गर्भवती हो गयी। उसका पति यूसुफ़ उसे चुपके से त्याग देने की सोच रहा था, क्योंकि वह धर्मी था और मरियम को बदनाम नहीं करना चाहता था। वह इस पर विचार कर ही रहा था कि उसे स्वप्न में प्रभु का दूत यह कहते हुए दिखाई दिया, "हे यूसुफ़, दाऊद की सन्तान! अपनी पत्नी मरियम को अपने यहाँ लाने से नहीं डरें, क्योंकि उनके जो गर्भ है, वह पवित्र आत्मा से है। वह पुत्र प्रसव करेंगी और आप उसका नाम येसु रखेंगे, क्योंकि वह अपने लोगों को उनके पापों से मुक्त करेगा।" यह सब इसलिए हुआ कि नबी के मुख से प्रभु ने जो कहा था, वह पूरा हो जाये - देखो, एक कुँवारी गर्भवती होगी और पुत्र प्रसव करेगी, और उसका नाम एम्मानुएल रखा जायेगा, जिसका अर्थ है : ईश्वर हमारे साथ है।
प्रभु का सुसमाचार।
आप सभी को हमारी माँ, ईश्वर की माँ मरियम के जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ! यह कितना अद्भुद है कि जिस ईश्वर को सारी सृष्टि समेंट नहीं सकती वही ईश्वर एक कुँवारी के गर्भ में रहना, उससे शारीर धारण करना स्वीकार किया। कितना धन्य है वह कुँवारी और उसका गर्भ! वे उसके शारीर में केवल निवास ही नहीं किये बल्कि उसी के शारीर को अपनाये और आज भी वह शारीर उनके साथ है! इस महान रहस्य को हम समझ नहीं पाएँगे! ईश्वर इस कुँवारी के विषय में सृष्टि के समय ही भविष्यवाणी कर चुके थे। “मैं तेरे और स्त्री के बीच, तेरे वंश और उसके वंश में शत्रुता उत्पन्न करूँगा।” (उत्पत्ति 3:15) इस स्त्री के आगमन के लिए सारी सृष्टि इंतज़ार कर रही थी। ईश्वर इसे बहुत ही विशेष बनाये, क्योंकि वे इसी से शारीर-धारण करने वाले थे, इसी के पुत्र बनने वाले थे! यह कुँवारी मुक्ति इतिहास के दोनों भागों को जोडती है जैसे इसके गर्भ में स्वर्ग और पृथ्वी एक हो गए। आज के सुसमाचार में हम प्रभु येसु की वंशावली को देखते हैं। इस में यह स्पष्ट होता है कि मरियम पवित्र आत्मा की शक्ति से गर्भवती हुई थी। हमारी माँ, दूसरी हेवा भी कहलाती हैं। इनके ईश्वर की योजना में साथ देना अहम् है। अपनी माँ के जन्मदिन मनाने वाले हम उन्हें क्या गिफ्ट दे सकते हैं? वे हम से क्या चाहती हैं? हम भी उन्हीं के समान ईश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए अपने आपको अर्पित कर दें। क्या आप यह गिफ्ट अपनी माँ को बर्थडे गिफ्ट के रूप में देंगे? या उन्हें नाराज़ करेंगे?
✍ - फ़ादर जॉर्ज मेरी क्लारेट
Wishing you all a very happy feast of the Birthday of our Mother, the Mother of God, Mary! How wonderful it is that the same God, whom the whole creation cannot contain, chose to dwell in the womb of a Virgin and take flesh from her. Blessed indeed is that Virgin and her womb! He not only dwelt in her body, but He took her very body as His own, and even today that body remains with Him! This great mystery is beyond our full understanding. God had already foretold about this Virgin at the very time of creation: “I will put enmity between you and the woman, between your seed and her seed” (Genesis 3:15). All creation was waiting for the coming of this Woman. God made her very special, because through her He would take flesh and become her Son! This Virgin joins together both parts of salvation history, just as in her womb heaven and earth became one. In today’s Gospel we hear the genealogy of the Lord Jesus, which clearly shows that Mary conceived by the power of the Holy Spirit. Our Mother is also called the New Eve. Her cooperation in God’s plan is of supreme importance. As we celebrate the birthday of our Mother, what gift can we give to her? What does she truly desire from us? She longs that we, like her, may offer ourselves completely to do God’s will. Will you give this gift to your Mother as her birthday gift? Or will you grieve her?
✍ -Fr. George Mary Claret
मरियम महान है क्योंकि, जैसा कि वे स्वयं मरियागान में घोषित करती हैं, सर्वशक्तिमान ने उनके लिए महान कार्य किए हैं। यह बात यहाँ खत्म नहीं होती है। मानव जीवन का रहस्य मानव जीवन के इतिहास में प्रकट होता है। इसमें कोई शक नहीं कि सर्वशक्तिमान ने उनके लिए महान कार्य किए हैं। परन्तु प्रभु ईश्वर की योजना में जो विधान के माध्यम से प्रत्येक मनुष्य को अपने साथ साझेदारी के लिए बुलाता है, मनुष्य द्वारा निभाई जाने वाली एक अनिवार्य भूमिका होती है। कोई इस भूमिका को अच्छे से निभाता है, तो कोई बहुत अच्छे से। मरियम ने अपनी भूमिका सबसे योग्य तरीके से निभाई। वह सर्वशक्तिमान के लिए सबसे विनम्र थी। उन्होंने यह कहते हुए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया, "मैं प्रभु की दासी हूँ, आपका कथन मुझ में पूरा हो" (लूकस 1:38)। इसलिए, प्रभु ईश्वर उनके जीवन में अपनी योजना को पूरा कर सके। आज हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें मरियम के समान बनने के लिए बुलाया गया है। हम मरियम की तरह बन सकते हैं। मत्ती 12:50 में, प्रभु येसु कहते हैं, "जो मेरे स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करता है, वही मेरा भाई है, मेरी बहन और मरी माता"। स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करके हम मरियम के समान बन सकते हैं। ईश्वर के पास हम में से प्रत्येक के लिए एक कल्याणकारी योजना है। "मैं तुम्हारे लिए निर्धारित अपनी योजनाएँ जानता हूँ“- यह प्रभु की वाणी है- “तुम्हारे हित की योजनाएँ, अहित की नहीं, तुम्हारे लिए आशामय भविय की योजनाए।" (यिरमियाह 29:11)। यह कल्याणकारी योजना आधी-अधूरी है; पहला भाग, जो ईश्वरीय भाग है, पूर्ण है; हमारे स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करने के द्वारा दूसरा भाग हमारे द्वारा पूरा किया जाना बाकी है। क्या मैं अपने लिए ऐसी दिव्य कल्याणकारी योजना में विश्वास करता हूँ? क्या मैं अपना हिस्सा पूरा करने के लिए तैयार हूँ? ईश्वर ने इब्राहीम को आशीष दी और उसके द्वारा बहुत से लोगों ने आशीष पाई। ईश्वर ने मरियम को आशीष दी और उसके द्वारा सारी मनुष्यजाति को आशीष दी। ईश्वर की कल्याणकारी योजना का उद्देश्य मुझे और मेरे आसपास के कई अन्य लोगों को आशीष देना है? क्या मैं अपना हिस्सा पूरा करने के लिए तैयार हूँ?
✍ - फ़ादर फादर फ्रांसिस स्करिया
Mary is great because, as she herself declares in the Magnificat, the Almighty has done great things for her. We cannot stop there. The mystery of human life is unravelled in the history of human life. No doubt the Almighty did great things for her. But in the plan of God who calls every human being to a partnership with him through the covenant, there is an inevitable part to be played by the human being. Some play this part well, some very well. Mary played her part in the worthiest manner. She was most docile to the Almighty. She surrendered herself fully saying, “I am the handmaid of the Lord, let it be done to me according to your word” (Lk 1:38). Therefore, God could work his project out in her life. The lesson for us today is that we are called to become like Mary. We can become like Mary. In Mt 12:50, Jesus says “whoever does the will of my Father in heaven is my brother and sister and mother”. By doing the will of the heavenly Father, we can become like Mary. God has a welfare plan for each and every one of us. “For surely I know the plans I have for you, says the Lord, plans for your welfare and not for harm, to give you a future with hope” (Jer 29:11). This welfare plan is half-done; the first part, which is the divine part, is complete; the second half is to be completed by us, by doing the will our Father in heaven. Do I believe in such a divine welfare plan for me? Am I willing to do my part? God blessed Abraham and through him many people received the blessing. God blessed Mary and blessed the entire humanity through her. God’s welfare plan is intended to bless me and many others around me? Am I willing to do my part?
✍ -Fr. Francis Scaria
हम आज के दिन को एक साथ उत्साह के साथ मनाते हैं जब हमारी धन्य माता मरियम, हमारे प्रभु येसु की माँ, ईश्वर की माता, उनकी मां संत अन्ना के गर्भ से पैदा हुई थीं। यह एक ऐसा दिन है जब हम आनन्दित होते हैं क्योंकि हमारे ईश्वर की माता हमारे लिए पैदा हुई है।
मरियम को अन्य संतों से भी अधिक सम्मानित किया जाता है क्योंकि वह हमारे प्रभु येसु, हमारे प्रभु और उद्धारकर्ता की माता हैं। पवित्र आत्मा की शक्ति से, और ईश्वर की इच्छा के प्रति मरियम की आज्ञाकारिता से, परमेश्वर स्वयं देह में आये, और मरियम के पवित्र गर्भ में गर्भ धारण किया। और इसी विश्वास के द्वारा हम ने विश्वास किया है कि इसी के कारण मरियम ईश्वर के द्वारा अलग रखी गई थी।
हम मरियम का सम्मान करते हैं, सबसे पहले क्योंकि हम उसके पुत्र का सम्मान करते हैं और उसे अपने ईश्वर और राजा के रूप में आराधना करते हैं। मरियम में, हम ईश्वर की इच्छा के प्रति पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता पर आधारित एक जीवंत और जीवंत विश्वास देखते हैं। वह सभी संतों में सबसे महान है, न केवल इसलिए कि वह स्वर्ग में अपने पुत्र के सबसे करीब है, बल्कि अपने स्वयं के अनुकरणीय जीवन के कारण, ईश्वर के लिए प्रेम से भरी हुई है, और अपने पुत्र के प्रति समर्पण के कारण, उनका अनुसरण करके जीवन, उसकी सारी सांसारिक सेवकाई में, और यहाँ तक कि क्रूस के नीचे तक।
ईश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए मरियम की संपूर्ण और शाश्वत प्रतिबद्धता उनके जीवन की धुरी है। उनका ईश्वर को समर्पण "तेरी इच्छा मुझ में पूरी हो जाए" लगातार उसके होठों पर है।
जब मरियम ने कहा, "मैं प्रभु की दासी हूं, उनकी इच्छा मुझ में पूरी हो," तो उन्होंने ईश्वर के प्रति निष्ठा का आजीवन, स्थायी, वादा किया। उसके बाद, उसका जीवन और कार्य पूरी तरह से परमेश्वर की बुलाहट के प्रति आज्ञाकारी थे। मरियम ने अपने बेटे के दुखभोग और मृत्यु को देखा। वह क्रूस के नीचे खड़ी हुई और सभी ख्रीस्तीयों की माँ के रूप में प्रस्तुत हुई (योहन 19:26)। वह स्वर्गारोहण के बाद एकत्रित कलीसिया के साथ उपस्थित थी (प्रेरितों चरित 1:14)। इन सभी घटनाओं में हम कभी भी मरियम को शिकायत या भ्रमित नहीं पाते हैं। मरियम का सबसे बड़ा गुण ईश्वर की इच्छा के प्रति उनकी पूर्ण आज्ञाकारिता है।
इसलिए, इस दिन, हमारे प्रभु और ईश्वर माँ मरियम, धन्य कुंवारी और प्यार करने वाली माँ के जन्म या जन्म के उत्सव पर, आइए हम सभी उस जीवन पर चिंतन करें, जिसका नेतृत्व मरियम ने किया था, उनकी प्रतिबद्धता और पूर्ण समर्पण और जिस प्रकार उन्होंने हमें आगे का मार्ग दिखाया है उसके द्वारा हम उनके पुत्र तक पहुंचें, और उनमे अपना उद्धार पाएं।
मरियम, धन्य परमेश्वर की माता, हम पापियों के लिए प्रार्थना करें, और अपने प्रिय पुत्र येसु, हमारे प्रभु के सामने हमारे लिए प्रार्थना करें। हमारे संकट के समय में हमारे साथ रहें, और हमारे रास्ते में हमारा मार्गदर्शन करें, ताकि हम अपना मार्ग खोज सकें, और आपकी सहायता से उस मार्ग पर चल सकें।
✍ - फादर रोनाल्ड वाँन
We celebrate together the day when our Blessed Mother Mary, the Mother of God, our Lord Jesus Christ, was born from the womb of St. Anne, her mother. This is a day when we rejoice because the Mother of our Lord has been born to us.
Mary is honoured even more than other saints because of the very simple reason that she is the Mother of our Lord Jesus Christ, Our Lord and Saviour. By the power of the Holy Spirit, and the obedience of Mary to the will of God, God Himself came in the flesh, and was conceived in the holy womb of Mary. And through this faith, we have believed that because of this, Mary herself had been set aside by God.
We honour Mary, firstly because we honour her Son and worship Him as our God and King. In Mary, we see a living and vibrant faith, based on total surrender and commitment to the will of God. She is the greatest among all the saints not just because she is the one closest to her Son in heaven, but also because of her very own exemplary life, filled with love for God, and with devotion to her Son, by following Him throughout His life, throughout His worldly ministries, and even unto the foot of the cross.
Mary’s total, complete and eternal commitment to do God’s will is the axis of her life. Her renowned response, “Let it be done to me according to his will,” is continually on her lips.
When Mary said, “I am the servant of the Lord, let his will be done in me,” she made a lifelong, permanent, promise of fealty to God. Thereafter, her life and doings were totally obedient to God’s call. From the beginning Mary never faltered to be the Christ Bearer and model for the Church. She witnessed the Passion and death of her son. She stood at the foot of the cross and accepted her role as the mother of all Christians (Jn 19:26). She was present with the Church gathered after the Ascension (Acts 1:14). In all these events we never find Mary complaining or confused. She just took life as it came to her in faith in the providence of God. Mary’s super virtue is her total obedience to God’s will. Therefore, on this day, on the celebration of the nativity or the birth of the Mother of our Lord and God, Mary, most Blessed Virgin and loving Mother, let us all reflect on the life which Mary had led, her commitment and total surrender to God’s will, and how she has shown us the way forward, that through her we may reach out to her Son, and find our salvation in Him.
✍ -Fr. Ronald Vaughan
हम सबों की ज़िन्दगी में माँ की भूमिका बहुत ही अहम होती है। माँ के बिना हमारा सँसार अधूरा रहता है, हमारी खुशियाँ अधूरी रहती है। जब हम छोटे थे तो माँ की उपस्तिथि हममें हिम्मत व आश्वासन देती थी कि मेरा माँ है तो मैं सुरक्षित हूँ।
आज हमारे लिए बड़ी ख़ुशी का दिन है क्योंकि आज हम हमारी स्वर्गिक माँ का जन्मदिन मना रहे हैं जिन्हें ईश्वर ने जन्म से ही पवित्र ठहराया और अपने एकलौते बेटे की माँ बनने के लिए तैयार किया। येसु को इस संसार में आने की तैयारी कई सालों पूर्व हो चुकी थी, जिसके बारे में आज के सुसमाचर में संत मत्ती हमें बतलाते हैं। प्रभु की वंशावली में सब प्रकार के लोग शामिल हैं : धर्मी, अधर्मी, धोखेबाज, हत्यारे, कवी, राजा, भीतरी लोग, और बाहरी लोग सब येसु के आगमन की तयारी करते हैं। पूर्वजों में ज़रूर कमियां-घाटियां थी पर ईश्वर ने अपने बेटे के लिए एक निष्कलंक गर्भ को चुना। जी हाँ येसु की वंशावली में बाकि सब मानवीय पिता से उत्पन्न हुए पर येसु के बारे में लिखा है - "याकूब से मरियम का पति युसूफ, और मरियम से येसु उतपन्न हुए, जो मसीह कहलाते हैं। " (मत्ती 1:16) पवित्र बाइबल यह स्पष्ट करती है कि येसु का जन्म किसी पुरुष से न होकर, पवित्र आत्मा के सामर्थ्य से हुआ। मरियम ने कहा -" देख मैं प्रभु की दासी हूँ आपका कथन मुझमे पूरा हो। " ऐसा कहकर उन्होंने अपने जीवन को पूर्ण रूप से ईश्वर को सौंप दिया और अपने आप को आत्मा के अभिषेक के लिए पूरी तरह से खोल दिया। उस पूर्ण समर्पण व खुलेपन में आत्मा उनपर भरपूरि से उतरा और ईश्वर का बेटा येसु उनकी कोख में आ गया।
आज हम सब को आत्मा के अभिषेक की ज़रूरत है। आत्मा से भरकर ही हम येसु के सच्चे अनुयाई बन सकते हैं। आत्मा से भरकर ही मरियम ने येसु को पाया, आत्मा से भरकर ही येसु ने सेवकाई की शुरुआत की और आत्मा से भरकर ही चेलों ने प्रचार प्रारम्भ किया। तो आइये हम हमारी स्वर्गीय माता की तरह बिना किसी शर्त के खुद को ईश्वर के लिए समर्पित करें और एक आत्मामय जीवन जियें और अपने जीवन में हमेशा येसु से भरपूर रहें।
✍ - फादर प्रीतम वसुनिया (इन्दौर धर्मप्रांत)
Mother's role is very important in the life of all of us. Without mother, our world remains incomplete, our happiness remains incomplete. When we were young, Mother's presence used to give us courage and assurance that I am safe, if I have a mother. Today is a very happy day for us because today we are celebrating the birthday of our heavenly mother, whom God had sanctified since birth and prepared her to be the mother of his only son. Jesus made a preparation of many years to come into this world, about which St. Matthew tells us in today's Gospel. The genealogy of the Lord includes all sorts of people: the righteous, the unrighteous, the traitors, the murderers, the poet, the king, the insider, and the outsiders all prepare for the arrival of Jesus. The ancestors certainly had their own weaknesses, but at the end God chose a spotless womb for his son. Yes, in the lineage of Jesus, all the others were born of a human father, but it is written about Jesus - and Jacob the father of Joseph the husband of Mary, of whom Jesus was born, who is called the Messiah (Matthew 1:16) Holy Bible makes it clear that Jesus was born, not of man, but by the power of the Holy Spirit. Mary said – “Here am I, the servant of the Lord; let it be with me according to your word.” By saying this, she surrendered her life completely to God and opened herself completely for the anointing of the Holy Spirit. In that complete surrender and openness, the Spirit came upon him and the son of God, Jesus, came into her womb. Today we all need the anointing of the Holy Spirit. Only by being filled with the Holy Spirit will we become true followers of Jesus. Mary found Jesus only when she was filled with Spirit; Jesus started his puplic ministry only by filling with Holy Spirit. The disciples started preaching only when they were filled with Spirit. So, like our heavenly mother, let us surrender ourselves unconditionally to God and live a spirit in the Spirit so that our life may become Christ centered like Mother Mary.
✍ -Fr. Preetam Vasuniya (Indore Diocese)