हे प्रभु! तेरी दृष्टि में समस्त संसार तराजू के पासंग के बराबर है, अथवा प्रातःकाल भूमि पर गिरने वाली ओस की बूँद की तरह। तू सबों पर दया करता है, क्योंकि तू सर्वशक्तिमान् है। तू मनुष्य के पापों को इसलिए अनदेखा करता है कि वह पश्चात्ताप करे। तू सब प्राणियों को प्यार करता है और अपनी बनायी हुई किसी वस्तु से घृणा नहीं करता। यदि किसी वस्तु से घृणा हुई होती, तो तूने उसे नहीं बनाया होता। कुछ भी अस्तित्व में नहीं आ सकता, यदि तू उसे नहीं चाहता और कुछ भी बना हुआ नहीं रह सकता यदि तू उसे नहीं सँभालता। हे प्रभु! तू सारी सृष्टि की रक्षा करता है, क्योंकि वह तेरी है। तू सब कुछ प्यार करता है क्योंकि तेरा अविनाशी आत्मा सब में व्याप्त है। हे प्रभु! तू अपराधियों को कम दण्ड देता है, तू उन्हें चेतावनी देता और उन्हें उनके पापों का स्मरण दिलाता है, जिससे वे बुराई से दूर रहें और तुझ पर भरोसा रखें।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे मेरे ईश्वर! मेरे राजा! मैं सदा-सर्वदा तेरा नाम धन्य कहूँगा।
1. हे मेरे ईश्वर! मेरे राजा! मैं तेरी स्तुति करूँगा। मैं सदा-सर्वदा तेरा नाम धन्य कहूँगा। मैं दिन-प्रतिदिन तुझे धन्य कहूँगा, मैं सदा-सर्वदा तेरे नाम की स्तुति करूँगा।
2. प्रभु दया और अनुकम्पा से परिपूर्ण है, वह सहनशील और अत्यन्त प्रेममय है। प्रभु सबों का कल्याण करता है, वह अपनी सारी सृष्टि पर दया करता है।
3. हे प्रभु! तेरी सारी सृष्टि तेरा धन्यवाद करे; तेरे भक्त तुझे धन्य कहें। वे तेरे राज्य की महिमा गायें और तेरे सामर्थ्य का बखान करें।
4. प्रभु अपनी सब प्रतिज्ञाएँ पूरी करता है, उसके समस्त कार्य उसके प्रेम से पूर्ण हैं। प्रभु निर्बल को सँभालता और झुके हुए को सीधा करता है।
हम निरन्तर आप लोगों के लिए यह प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर आप को अपने बुलावे के योग्य बना दे और आपकी प्रत्येक सदिच्छा तथा विश्वास से किया हुआ आपका प्रत्येक कार्य अपनी शक्ति से पूर्णता तक पहुँचा दे। इस प्रकार हमारे ईश्वर की और प्रभु येसु मसीह की कृपा के द्वारा हमारे प्रभु येसु मसीह का नाम आप में गौरवान्वित होगा और आप लोग भी उन में गौरवान्वित होंगे। भाइयो! हमारे प्रभु येसु मसीह के पुनरागमन और उसके सामने हम लोगों के एकत्र हो जाने के विषय में हमारा एक निवेदन यह है। किसी भविष्यवाणी, अफवाह अथवा पत्र से, जो मेरी ओर से भेजा हुआ जान पड़े, आप लोग आसानी से यह समझ कर उत्तेजित न हों। अथवा घबरा न जायें कि प्रभु का दिन आ चुका है।
प्रभु की वाणी।
अल्लेलूया, अल्लेलूया! प्रभु कहते हैं, "मार्ग, सत्य और जीवन मैं हूँ। मुझ से हो कर गये बिना कोई पास नहीं आ सकता"। अल्लेलूया!
येसु येरिको में प्रवेश कर आगे बढ़ रहे थे। ज़केयुस नामक एक प्रमुख और धनी नाकेदार यह देखना चाहता था कि येसु कौन है। परन्तु वह छोटे कद का था, इसलिए वह भीड़ में उन्हें नहीं देख सका। वह आगे दौड़ कर येसु को देखने के लिए एक गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि वह उसी रास्ते से आने वाले थे। जब येसु उस जगह पहुँचे, तो उन्होंने आँखें ऊपर उठाकर ज़केयुस से कहा, "ज़केयुस! जल्दी नीचे आओ, क्योंकि आज मुझे तुम्हारे यहाँ ठहरना है"। उसने तुरन्त उतर कर आनन्द के साथ अपने यहाँ येसु का स्वागत किया। इस पर सब लोग यह कह कर भुनभुनाने लगे, "वह एक पापी के यहाँ ठहरने गये"। ज़केयुस ने दृढ़ता से प्रभु से कहा, "प्रभु! देखिए, मैं अपनी आधी सम्पत्ति गरीबों को दूँगा और मैंने जिन लोगों के साथ किसी बात में बेईमानी की है उन्हें उसका चौगुना लौटा दूँगा"। येसु ने उस से कहा, "आज इस घर में मुक्ति का आगमन हुआ है, क्योंकि यह भी इब्राहीम का बेटा है। जो खो गया था, मानव पुत्र उसी को खोजने और बचाने आया है।"
प्रभु का सुसमाचार।