
प्रभु ईश्वर यह कहता है : थोड़े ही समय बाद लेबानोन फलवाटिका में बदल जायेगा और फलवाटिका जंगल बन जायेगी। उस दिन बहरे ग्रन्थ का पाठ सुनेंगे और अंधे देखने लगेंगे, क्योंकि उनको आँखों से धूँघलापन और अन्धकार दूर हो जायेगा। दीन-हीन प्रभु में आनन्द मनायेंगे और जो सब से अधिक दरिद्र हैं, वे इस्राएल के परमपावन ईश्वर की कृपा से उल्लसित हो उठेंगे; क्योंकि अत्याचारी नहीं रह जायेगा, घमण्डियों का अस्तित्व मिटेगा और उन कुकर्मियों का विनाश होगा, जो दूसरों पर अभियोग लगाते हैं, जो कचहरी के न्यायकर्त्ताओं को प्रलोभन देते और बेईमानी से धर्मियों को अधिकारों से वंचित करते हैं। इसलिए प्रभु, याकूब के वंश का ईश्वर, इब्राहीम का उद्धारकर्ता, यह कहता है : “अब से याकूब को निराशा नहीं होगी; उसका मुख कभी निस्तेज नहीं होगा; क्योंकि वह अपनी सन्तति के साथ अपने बीच मेरे कार्य देखेगा और मेरा नाम धन्य कहेगा।”' लोग याकूब के परमपावन प्रभु को धन्य कहेंगे और इस्राएल के ईश्वर पर श्रद्धा रखेंगे। भटकने वालों में सद्बुद्धि आयेगी और विद्रोही शिक्षा स्वीकार करेंगे।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : प्रभु मेरी ज्योति और मेरी मुक्ति है।
1. प्रभु मेरी ज्योति और मेरी मुक्ति है, तो मैं किस से डरूँ ! प्रभु मेरे जीवन की रक्षा करता है, तो मंं किस से भयभीत होऊँ !
2. मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहा कि मैं जीवन भर प्रभु के घर में निवास करूँ, और प्रभु की मधुर छत्रछाया में रह कर उसके मंदिर में मनन करूँ।
3. मुझे विश्वास है कि मैं इस जीवन में प्रभु की भलाई को देख पाऊँगा। प्रभु पर भरोसा रखो, दृढ़ रहो और प्रभु पर भरोसा रखो।
अल्लेलूया ! देखो, हमारा प्रभु सामर्थ्य के साथ आयेगा और अपने सेवकों की आँखों को ज्योति प्रदान करेगा। अल्लेलूया !
येसु वहाँ से आगे बढ़े और दो अंधे यह पुकारते हुए उनके पीछे-पीछे चलने लगे, “दाऊद के पुत्र ! हम पर दया कीजिए। जब येसु घर पहुँचे, तो ये अंधे उनके पास आये। येसु ने उन से पूछा, “क्या तुम्हें विश्वास है कि मैं यह कर सकता हूँ ?' उन्होंने कहा, “जी हाँ, प्रभु''! तब येसु ने यह कह कर उनकी आँखों का स्पर्श किया, “जैसा तुमने विश्वास किया, वैसा ही हो जाये''। उनकी आँखें अच्छी हो गयीं और येसु ने उन्हें कड़ी चेतावनी दे कर कहा, “सावधान ! यह बात कोई न जानने पाये" परन्तु वे घर से निकलते ही उस पूरे इलाके में येसु का नाम फैलाने लगे।
प्रभु का सुसमाचार।
ईश्वर सदैव उनके साथ रहते है, जो उस पर विश्वास रखते हैं। वह उन्हें अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर और मृत्यु से जीवन की ओर ले जाता है। सुसमाचार में हम सुनते हैं कि दो अंधे व्यक्ति प्रभु येसु के पास कराहते हुए आते हैं और कहते हैं, “दाऊद के पुत्र, हम पर दया कीजिए।” प्रभु येसु ने उनके विश्वास को परखते हुए पूछा, “क्या तुम विश्वास करते हो कि मैं यह कर सकता हूँ?” उन्होंने कहा, “जी हाँ प्रभु।” आज प्रभु येसु हमसे भी यही प्रश्न पूछते हैं। वे हमारी केवल एक “हाँ” सुनना चाहते हैं। वे हमें हमारे अंधकार से प्रकाश में लाना चाहते हैं और हमारी बीमारियों से चंगा करना चाहते हैं। आइए, हम भी उन दो अंधों की तरह प्रभु येसु में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त करें।
✍डीकन कपिल देव - ग्वालियर धर्मप्रांतGod is always with those who believe in Him. He leads them from ignorance to knowledge, from darkness to light, and from death to life. In the Gospel, we hear of two blind men coming to Jesus crying, “Son of David, have mercy on us.” Jesus tests their faith and asks, “Do you believe that I can do this?” They reply, “Yes, Lord.” Today Jesus asks us the same question. He wants only to hear our “yes.” He desires to bring us out of our darkness into His light and heal us of our afflictions. Let us, like the two blind men, place our full faith in Him.
✍ -Deacon Kapil Dev (Gwalior Diocese)
संत निकोलस, जो अपनी उदारता के लिए प्रसिद्ध हैं, हमें उदारतापूर्वक देने की भावना के साथ जीने के लिए प्रेरित करते हैं। आज के सुसमाचार में, प्रभु येसु उस बुद्धिमान व्यक्ति के बारे में बतलाते हैं जो अपने घर की नींव मजबूत चट्टान पर डालता है, ताकि वो बाढ़, तूफ़ान और किसी भी विपदा को सहन कर सके। जैसे संत निकोलस ने अपनी ज़िन्दगी मसीह के प्रेम पर आधारित किया, वैसे ही हम भी अपनी ज़िन्दगी की नींव ईश्वर के वचन और गहरे विश्वास पर डालने के लिए बुलाये गए हैं। इस आगमन के समय में, हम खुद से सवाल कर सकते हैं: क्या हम अपनी ज़िन्दगी एक मजबूत आधार पर बना रहे हैं, या फिर हम जीवन के तूफानों में खुद को भटका दे रहे हैं? संत निकोलस हमें सिखाते हैं कि असली उदारता मसीह के प्रेम में जुड़े हुए दिल से आती है। हमारी विश्वास की नींव मजबूत होनी चाहिए ताकि हम विभिन्न प्रकार के तूफानों के बीच भी हम स्थिर खड़े रह सकें।
✍फादर प्रीतम वसुनिया - इन्दौर धर्मप्रांतSt. Nicholas, known for his generosity, inspires us to live with a spirit of giving. In today’s Gospel, Jesus speaks about the wise man who builds his house on the rock, a foundation that will withstand storms. Just as St. Nicholas built his life on the rock of Christ’s love, we are invited to build our lives on the foundation of faith. This Advent, let us ask ourselves: Are we building our lives on solid ground, or are we letting the storms of life lead us astray? St. Nicholas teaches us that true generosity comes from a heart rooted in Christ. The foundation of our faith must be firm if we are to stand strong through the challenges we face.
✍ -Fr. Preetam Vasuniya (Indore Diocese)
आगमन काल हमें ईश्वर के हमारे बीच आकार निवास बनाने की घटना की याद दिलाता है। ईश्वर ही हमारे लिए नई आशा और नवजीवन का स्रोत है। जब ईश्वर हमारे बीच निवास करता है तो वह हमारे पापों और कमजोरियों को अपने ऊपर ले लेता है। अक्सर हम अपने बीच मे ईश्वर की उपस्थिति को नहीं पहचान पाते और अपने जीवन में ईश्वर की भूमिका को अनदेखा कर देते हैं। हम जानबूझकर ईश्वर की भलाई और उदारता के प्रति अपनी आँखें मूँद लेते हैं। आज के सुसमाचार में हम दो लोगों को देखते जो अपने अंधेपन से मुक्ति चाहते थे। जब उन्हें अपने अंधेपन से मुक्ति मिल जाती है और वे चंगे हो जाते हैं तो प्रभु येसु उनकी चंगाई का श्रेय उनके अपने विश्वास को ही देते हैं।
उनके विश्वास के कारण ही उनकी आँखें खुल गईं और उन्होंने अपने आस-पास ईश्वर की उपस्थिति को अनुभव किया। विश्वास का मतलब है कि हम अपने चारों ओर ईश्वर की उपस्थिति को महसूस करें और उसी के अनुसार अपना जीवन जियें। जिस व्यक्ति के हृदय में विश्वास नहीं होता वह ईश्वर के कार्यों के प्रति और अपने जीवन में ईश्वर सक्रियता के प्रति अंधा हो जाता है। विशेष तैयारी का समय एक अवसर के रूप में दिया गया है ताकि हम अपने विश्वास को फिर से प्रज्ज्वलित करें और प्रभु येसु से अपने अंधेपन के लिए चंगाई मांगें ताकि हम न केवल अपने जीवन में ईश्वर की उपस्थिति को पहचान सकें बल्कि दूसरों के जीवन में भी उसे महसूस कर सकें।
✍ -फ़ादर जॉन्सन बी. मरिया (ग्वालियर धर्मप्रान्त)
Advent reminds us of God’s coming and making dwelling among humans. God is the source of all hope and new life. When God is amidst us, He takes care of all our iniquities and infirmities. Very often we do not recognize God’s presence amidst us, or we choose to ignore his role in our life. It may be that our eyes are closed and we choose to deliberately ignore God’s goodness towards us. In the Gospel of today we see two blind men who wanted to be healed of their blindness. When they are healed, Jesus gives the credit for their healing to their own faith.
It was their faith that opened their eyes towards the presence of God around them. Faith is nothing but to recognize God’s presence in and around us and live our lives according to His will. A person who has no faith, remains blind towards God’s works and interventions in and around his life. This special time of preparation is given to us as an opportunity to reignite our faith and implore Jesus to heal us of our blindness and help us to see His presence within each other and all people around us, very specially in the people in need.
✍ -Fr. Johnson B. Maria (Gwalior Diocese)
आज के सुसमाचार (मत्ती 9:27-31) में हम देखते हैं कि प्रभु येसु दो दृष्टिहीनों को चंगा करते हैं । मत्ती 20:29-34 में हम दो दृष्टिहीनों की चंगाई का समान विवरण पाते हैं। इन दोनों उदाहरणों में सुसमाचार लेखक कहता है कि ये अंधे लोग "दाऊद के पुत्र, हम पर दया कर" बोल कर चिल्ला रहे थे। प्रभु येसु को जब वे “दाऊद का पुत्र” कहते हैं, तब यह स्पष्ट है कि वे उन्हें मसीह मानते हैं। यहाँ इन अंधों की तुलना हम यहूदी नेताओं से कर सकते हैं। यहूदी नेता अंधे नहीं थे; वे अच्छी तरह देख सकते थे। फिर भी उन्होंने प्रभु येसु को नहीं पहचाना। लेकिन ये अन्धे जिन्होंने येसु को नहीं देखा था, उनके बारे सिर्फ़ दूसरों से सुना था, येसु को मसीह के रूप में पहचानने लगते हैं। हम अपनी तुलना भी इन दो अन्धों से कर सकते हैं। सुसमाचार कहता है कि उन्हें चंगाई प्रदान करने के बाद प्रभु येसु ने इन दो अंधों को कडी चेतावनी दी थी कि वे इस विषय में किसी को कुछ न बतायें, परन्तु उन्होंने पूरे इलाके में येसु का नाम फैला दिया। दूसरी ओर, येसु चाहते हैं कि हम प्रभु के सुसमाचार की घोषणा हर समय और हर जगह करें फिर भी हम अपने दैनिक जीवन में प्रभु येसु के संदेश को घोषित करने और उनका नाम लेने में भी संकोच करते हैं।
✍ - फादर फ्रांसिस स्करिया
In today’s Gospel (Mt 9:27-31) we have the healing of two blind men by Jesus. In Mt 20:29-34 we have the healing of two blind men with similar details. In both these instances the evangelist notes that these blind men kept shouting “Take pity on us, son of David”. By the very fact that they called Jesus – son of David, it is clear that they recognized him as the Messiah. There is a contrast here between the Jewish leaders who had sound eyes and could see and these two men who could not see. Those Jewish leaders did not recognize the Messiah while these blind men did. There is another contrast between these two blind men and each one of us. They were warned that they should not tell anything about their healing to anyone else, yet they went around talking about Jesus all over the countryside. We on the other hand are asked to “go and proclaim”, yet we hesitate to proclaim and make known the message of Jesus in our daily lives. Let us pray that we may see the light of Christ and may have the courage to proclaim his good news.
✍ -Fr. Francis Scaria