इस्राएल ने अपनी समस्त सम्पत्ति के साथ प्रस्थान किया और बएर-शेबा पहुँच कर अपने पिता इसहाक के ईश्वर को बलि चढ़ायी। ईश्वर ने रात को एक दिव्य दर्शन में इस्राएल से कहा, "याकूब ! याकूब !" और उसने उत्तर दिया, "मैं प्रस्तुत हूँ।" तब ईश्वर ने कहा, "मैं ईश्वर, तुम्हारे पिता का ईश्वर हूँ। मिस्त्र देश जाने से मत डरो, क्योंकि मैं वहाँ तुम्हारे द्वारा एक महान् राष्ट्र उत्पन्न करूँगा। मैं स्वयं तुम्हारे साथ मिस्त्र देश जाऊँगा और तुम को फिर वहाँ से निकाल लाऊँगा। योसेफ तुम्हारे मरने पर तुम्हारी आँखें बन्द कर देगा।" याकूब बएर-शेबा से चला गया। इस्स्राएल के पुत्रों ने अपने पिता याकूब, अपने छोटे बच्चों और अपनी पत्नियों को उन रथों पर चढ़ाया, जिन्हें फिराउन ने उन्हें ले आने के लिए भेजा था। वे अपना पशु-धन और जो कुछ उन्होंने कनान में एकत्र किया था, वह सब अपने साथ ले गये। याकूब अपने सब वंशजों के साथ मिस्त्र देश पहुँचा। वह अपने पुत्रों और पौत्रों, अपनी पुत्रियों और अपनी पौत्रियों, अपने सब वंशजों को मिस्र ले आया। इस्राएल ने यूदा को अपने आगे भेज कर योसेफ से निवेदन किया कि वह गोशेन में उस से मिलने आये। जब वे गोशेन पहुँचे, तो योसेफ अपना रथ मँगा कर अपने पिता इस्राएल से मिलने के लिए गोशेन गया। अपने पिता से मिल कर उसने उसे गले लगा लिया और उस से लिपट कर वह देर तक रोता रहा। इस्राएल ने योसेफ से कहा, "अब तो मैं सुखपूर्वक मृत्यु की प्रतीक्षा करूँगा, क्योंकि मैं फिर तुम्हारे दर्शन कर सका और जान गया हूँ कि तुम जीवित हो।"
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : प्रभु धर्मियों का उद्धार करता है।
1. यदि तुम प्रभु पर भरोसा रख कर भला करोगे, तो स्वदेश में सुरक्षित रह सकोगे। यदि तुम प्रभु में अपना आनन्द पाओगे, तो वह तुम्हारा मनोरथ पूरा करेगा।
2. प्रभु धर्मियों की रक्षा करता है। वे अनन्तकाल तक सुरक्षित रहेंगे, उन्हें संकट के समय निराश नहीं होना पड़ेगा और अकाल के समय वे तृप्त किये जायेंगे।
3. बुराई से बचते रहो, भलाई करते रहो और तुम सदा ही सुरक्षित रहोगे, क्योंकि प्रभु को धार्मिकता प्रिय है; वह अपने मित्रों को कभी नहीं त्यागता। विधर्मी सदा के लिए नष्ट हो जायेंगे, दुष्टों का वंश नहीं बना रहेगा।
4. प्रभु धर्मियों का उद्धार करता और संकट के समय उनकी रक्षा करता है। प्रभु उनकी सहायता करता और उन्हें बचाता है। वे प्रभु का आश्रय पा कर सुरक्षित रहते हैं।
जयघोषअल्लेलूया ! जब सत्य का आत्मा आयेगा, तो वह तुम्हें पूर्ण सत्य तक ले जायेगा। मैंने तुम्हें जो कुछ बताया, वह उसका स्मरण दिलायेगा। अल्लेलूया !
येसु ने अपने शिष्यों से कहा, "देखो, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेजता हूँ। इसलिए साँप की तरह चतुर और कपोत की तरह निष्कपट बनो।" "मनुष्यों से सावधान रहो। वे तुम्हें अदालतों के हवाले कर देंगे और अपने सभागृहों में तुम्हें कोड़े लगायेंगे। तुम मेरे कारण शासकों और राजाओं के सामने पेश किये जाओगे, जिससे मेरे विषय में तुम उन्हें और गैरयहूदियों को साक्ष्य दे सको।" "अब वे तुम्हें अदालत के हवाले कर रहे हैं, तो यह चिन्ता न करो कि हम कैसे बोलेंगे और क्या कहेंगे। समय आने पर तुम्हें कहने के लिए शब्द दिये जायेंगे; क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो, बल्कि पिता का आत्मा है, जो तुम्हारे द्वारा बोलता है। भाई अपने भाई को मृत्यु के हवाले कर देगा और पिता अपने पुत्र को। सन्तान अपने माता-पिता के विरुद्ध उठ खड़ी होगी और उन्हें मरवा डालेगी। मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, किन्तु जो अन्त तक धीरज धरेगा, उसे मुक्ति मिलेगी।" "यदि वे तुम्हें एक नगर से निकाल देते हैं, तो दूसरे नगर भाग जाओ। मैं तुम से कहे देता हूँ कि तुम इस्राएल के नगरों का चक्कर पूरा भी नहीं कर पाओगे कि मानव पुत्र आ जायेगा।"
प्रभु का सुसमाचार।