जब मिस्र के राजा को यह सूचना मिली कि इस्स्राएली भाग गये हैं, तो फिराउन और उसके दरबारी, अपना मन बदल कर, बोल उठे, "हम लोग यह क्या कर बैठे ! हमने इस्राएलियों को, अपने दासों को, भाग जाने दिया!" फिराउन अपना रथ तैयार करा कर अपनी सेना साथ ले गया छह सौ श्रेष्ठ रथ और मिश्र के सब रथ, जिन पर योद्धा सवार थे। प्रभु ने मिस्त्र के राजा फिराउन का हृदय कठोर कर दिया, इसलिए उसने इस्राएलियों का पीछा किया जो उसे चुनौती देते हुए भाग रहे थे। मिस्रियों ने सब घोड़ों, फिराउन के रथों, उसके घुड़सवारों और उसकी सेना के साथ इस्राएलियों का पीछा किया और बालसफोन के सामने, पी-हहीरोत के निकट समुद्र के तट पर, उनके पास पहुँच गये जहाँ उन्होंने पड़ाव डाला था। फिराउन निकट आया ही था कि इस्राएलियों ने आँखें उठा कर देखा कि मिस्त्री हमारा पीछा कर रहे हैं। उन पर आतंक छा गया और वे चिल्ला कर प्रभु की दुहाई देने लगे। उन्होंने मूसा से कहा, "क्या मिस्र में हम को कबरें नहीं मिल सकती थीं, जो आप हम को मरुभूमि में मरने के लिए यहाँ ले आये हैं? हम को मिस्र में से निकाल कर आपने हमारा कौन-सा उपकार किया? क्या हमने मिस्त्र में रहते समय आप से नहीं कहा था कि हमें मिस्त्रियों की सेवा करते रहने दीजिए? मरुभूमि में मरने की अपेक्षा मिस्त्रियों की सेवा करना कहीं अधिक अच्छा है।" मूसा ने लोगों से कहा, "डरो मत ! धीर बने रहो। और यह देखो कि किस प्रकार प्रभु आज तुम लोगों की रक्षा करेगा। जिन मिस्रियों को तुम आज देख रहे हो, तुम उन्हें फिर कभी नहीं देखोगे। प्रभु ही तुम्हारी ओर से युद्ध करेगा और तुम लोगों को कुछ भी नहीं करना पड़ेगा।" प्रभु ने मूसा से कहा, "तुम मेरी दुहाई क्यों दे रहे हो? इस्त्राएलियों को आगे बढ़ने का आदेश दो। तुम अपना डंडा उठा कर अपना हाथ सागर के ऊपर बढ़ाओ और उसे दो भागों में बाँट दो, जिससे इस्राएली सूखे पाँव समुद्र की तह पर चल सकें। मैं मिस्त्रियों का हृदय कठोर बनाऊँगा और वे इस्राएलियों का पीछा करेंगे। तब मैं फिराउन, उसकी सेना, उसके रथ और घुड़सवार, सब को हरा कर अपना सामर्थ्य प्रदर्शित करूँगा। और जब मैं फिराउन, उसकी सेना, उसके रथ और उसके घुड़सवार, सब को हरा कर अपना सामर्थ्य प्रदर्शित कर चुका होऊँगा, तब मिस्त्री जान जायेंगे कि मैं प्रभु हूँ।"
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : मैं प्रभु का गुणगान करता हूँ। उसने अपनी महिमा प्रकट की है।
1. मैं प्रभु का गुणगान करता हूँ। उसने अपनी महिमा प्रकट की है। उसने घोड़े के साथ घुड़सवार को समुद्र में फेंक दिया। प्रभु मेरा शक्तिशाली रक्षक है। उसने मुझे छुड़ा लिया। मैं अपने ईश्वर की महिमा गाता हूँ, अपने पिता के ईश्वर का गुणगान करता हूँ।
2. प्रभु महान् योद्धा है। उसका नाम प्रभु ही है। उसने फिराउन के रथ और उसकी सेना को सागर में फेंक दिया। फिराउन - के चुने हुए वीर योद्धा लाल समुद्र में डूब कर मर गये हैं।
3. समुद्र की लहरें उन्हें ढक लेती हैं। वे पत्थरों की तरह जलगर्त्त में डूब गये। हे प्रभु ! तेरा दाहिना हाथ शक्तिशाली है, हे प्रभु ! तेरा भुजबल शत्रु को कुचल देता है।
अल्लेलूया ! आज अपना हृदय कठोर न बनाओ, प्रभु की वाणी पर ध्यान दो। अल्लेलूया !
कुछ शास्त्री और फ़रीसी येसु से बोले, "गुरु ! हम आपके द्वारा प्रस्तुत कोई चिह्न देखना चाहते हैं" येसु ने उन्हें उत्तर दिया, “यह दुष्ट और विधर्मी पीढ़ी एक चिह्न माँगती है, परन्तु नबी योनस के चिह्न को छोड़ कर इसे और कोई चिह्न नहीं दिया जायेगा। जिस प्रकार योनस तीन दिन और तीन रात मच्छ के पेट में रहा, उसी प्रकार मानव पुत्र भी तीन दिन और तीन रात पृथ्वी के गर्भ में रहेगा। न्याय के दिन निनिवे के लोग इस पीढ़ी के साथ जी उठेंगे और उसे दोषी ठहरायेंगे, क्योंकि उन्होंने योनस का उपदेश सुन कर पश्चात्ताप किया था, और देखो - यहाँ वह है, जो योनस से भी महान् है ! न्याय के दिन दक्षिण की रानी इस पीढ़ी के साथ जी उठेगी और इसे दोषी ठहरायेगी, क्योंकि वह सुलेमान की प्रज्ञा सुनने के लिए पृथ्वी के सीमान्तों से आयी थी, और देखो – यहाँ वह है, जो सुलेमान से भी महान् है !"
प्रभु का सुसमाचार।