वर्ष का अट्ठारहवाँ सप्ताह, मंगलवार - वर्ष 1

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📕पहला पाठ

गणना-ग्रन्थ 12:1-13

"मूसा साधारण नबी नहीं है। उसकी निन्दा करने में तुम्हें डर क्यों नहीं लगा !"

मूसा ने एक इथोपियाई स्त्री से विवाह किया था। इस इथोपियाई पत्नी के कारण मिरियम और हारून मूसा की निन्दा करने लगे। उन्होंने कहा, "क्या प्रभु केवल मूसा के द्वारा बोला है? क्या वह हमारे द्वारा भी नहीं बोला है?" प्रभु ने यह सुना। मूसा अत्यन्त विनम्र था। वह पृथ्वी के सब मनुष्यों में सब से अधिक विनम्र था। प्रभु ने तुरन्त मूसा, हारून और मिरियम से कहा, "तुम तीनों दर्शन-कक्ष जाओ।" तीनों वहाँ गये। तब प्रभु बादल के खंभे के रूप में उतर कर तम्बू के पास खड़ा हो गया। उसने हारून और मिरियम को बुलाया। दोनों आगे बढ़े और प्रभु ने उन से कहा, "मेरी बात ध्यान से सुनो। मैं तुम्हारे नबियों को दिव्य दर्शनों में दिखाई देता हूँ और स्वप्न में उनसे बातें करता हूँ। मैं अपने सेवक मूसा के साथ ऐसा नहीं करता। मेरी सारी प्रजा में वही विश्वसनीय है। मैं उससे पहेली नहीं बुझाता, बल्कि आमने-सामने स्पष्ट रूप से बातें करता हूँ। वह प्रभु का स्वरूप देखता है। मेरे सेवक मूसा की निन्दा करने में तुम्हें डर क्यों नहीं लगा?" प्रभु का क्रोध उन पर भड़क उठा और वह उन्हें छोड़ कर चला गया। तब बादल तम्बू पर से हट गया और मिरियम का शरीर कोढ़ से बर्फ की तरह सफेद हो गया। हारून ने मिरियम की ओर मुड़ कर देखा कि वह कोढ़िन हो गयी है। हारून ने मूसा से कहा, "महोदय ! हम ने मूर्खतावश पाप किया है। कृपया हमें उसका दण्ड न दिलायें। मिरियम को उस मृतजात शिशु के सदृश न रहने दें, जिसका शरीर जन्म के समय आधा गला हुआ है।" मूसा ने यह कहते हुए प्रभु से प्रार्थना की, "हे ईश्वर ! इसका रोग दूर करने की कृपा कर।"

प्रभु की वाणी।

📖भजन : स्तोत्र 50:3-6,12-13

अनुवाक्य : हे प्रभु ! हम पर दया कर, क्योंकि हमने पाप किया है।

1. हे ईश्वर ! तू दयालु है, मुझ पर दया कर। तू दयासागर है, मेरा अपराध क्षमा कर। मेरी दुष्टता पूर्ण रूप से धो डाल, मुझ पापी को शुद्ध कर।

2. मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूँ, मेरा पाप निरन्तर मेरे सामने है। मैंने तेरे विरुद्ध पाप किया है, जो काम तेरी दृष्टि में बुरा है वही मैंने किया है।

3. हे ईश्वर ! मेरा हृदय फिर शुद्ध कर और मेरा मन सुदृढ़ बना। अपने सान्निध्य से मुझे दूर न कर और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से न हटा।

📒जयघोष

अल्लेलूया ! गुरुवर ! आप ईश्वर के पुत्र हैं, आप इस्राएल के राजा हैं। अल्लेलूया !

📙सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 14:22-36

"मुझे पानी पर अपने पास आने की आज्ञा दीजिए।"

लोगों के तृप्त हो जाने के बाद येसु ने अपने शिष्यों को इसके लिए बाध्य किया कि वे नाव पर चढ़ कर उन से पहले उस पार चले जायें; इतने में वह स्वयं लोगों को विदा कर देंगे। येसु लोगों को विदा कर एकांत में प्रार्थना करने के लिए पहाड़ी पर चढ़े। संध्या होने पर वह वहाँ अकेले थे। नाव उस समय तट से दूर जा चुकी थी। वह लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि वायु प्रतिकूल थी। रात के चौथे पहर येसु समुद्र पर चलते हुए शिष्यों के पास आये। जब उन्होंने येसु को समुद्र पर चलते हुए देखा, तो वे बहुत घबरा गये और यह कह कर, "यह कोई प्रेत है", डर के मारे चिल्लाने लगे। येसु ने तुरन्त उन से कहा, "धीरज धरो; मैं ही हूँ। डरो मत।" पेत्रुस ने उत्तर दिया, "प्रभु ! यदि आप ही हैं, तो मुझे पानी पर अपने पास आने की आज्ञा दीजिए।” येसु ने कहा, "आ जाओ।" पेत्रुस नाव से उतर गया और पानी पर चलते हुए येसु की ओर बढ़ा; किन्तु वह प्रचंड वायु देख कर डर गया और जब डूबने लगा, तो चिल्ला उठा, "प्रभु ! मुझे बचाइए।" येसु ने तुरन्त हाथ बढ़ा कर उसे थाम लिया और कहा, “रे अल्पविश्वासी ! तुम्हें सन्देह क्यों हुआ?" वे नाव पर चढ़े और वायु थम गयी। जो नाव में थे, उन्होंने यह कहते हुए येसु को दण्डवत् किया, "सचमुच आप ईश्वर के पुत्र हैं !" वे पार उतर कर गेनेसरेत पहुँच गये। वहाँ के लोगों ने येसु को पहचान लिया और आसपास के सब गाँवों में इसकी ख़बर फैला दी। वे सब रोगियों को येसु के पास ले आये और उन से अनुनय-विनय करने लगे कि वह उन्हें कपड़े का पल्ला भर छूने दें। जितनों ने उनका स्पर्श किया, वे सब के सब भले-चंगे हो गये।

प्रभु का सुसमाचार।

वैकल्पिक सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 15:1-2,10-14

"जो पौधा मेरे स्वर्गिक पिता ने नहीं रोपा है, वह उखाड़ा जायेगा।"

येरुसालेम के कुछ फ़रीसी और शास्त्री किसी दिन येसु के पास आ कर कहने लगे, "आपके शिष्य पुरखों की परम्परा क्यों तोड़ते हैं? वे तो बिना हाथ धोये रोटी खाते हैं?" येसु ने लोगों को पास बुला कर कहा, "तुम लोग मेरी बात सुनो और समझो। जो मुँह में आता है, वह मनुष्य को अशुद्ध नहीं करता; बल्कि जो मुँह से निकलता है, वही मनुष्य को अशुद्ध कर देता है।" बाद में शिष्य आ कर येसु से कहने लगे, "क्या आप जानते हैं कि फ़रीसी आप की बात सुन कर बहुत बुरा मान गये हैं?" येसु ने उत्तर दिया, "जो पौधा मेरे स्वर्गिक पिता ने नहीं रोपा है, वह उखाड़ा जायेगा। उन्हें रहने दो; वे अंधों के अंधे पथप्रदर्शक हैं। यदि अंधा अंधे को ले चले, तो दोनों ही गड्ढे में गिर जायेंगे।"

प्रभु का सुसमाचार।

📚 मनन-चिंतन -3

जो लोग प्रभु के सुसमाचार-प्रचार में लगे हुए हैं, प्रभु की सेवा में लगे हुए हैं, वे प्रभु द्वारा चुने हुए हैं। आज का पहला पाठ हमें इस बात का अहसास दिलाता है कि जब हम प्रभु के चुने हुए सेवक की निंदा या अपमान करते हैं तो प्रभु क्रोधित होता है और ऐसा करने वालों को सजा देता है। प्रभु येसु अपनी और अपने द्वारा भेजे हुए सेवक की एक ही पहचान बताते हैं। वे कहते हैं - “जो तुम्हारा स्वागत करता है, वह मेरा स्वागत करता है,,,” (मत्ती १०:४०)। ईश्वर नबी मूसा को सिर्फ़ एक नबी नहीं बल्कि अपना मित्र मानते थे। ईश्वर उसके साथ आमने-सामने मित्रवत् बात करते थे। इसलिए वह मिरियम और हारुन को मूसा और दूसरे नबियों में अंतर समझाते हैं। जिसका सम्बंध प्रभु के साथ बहुत गहरा है, जिसने प्रभु के लिए अपना सब कुछ दाँव पर लगा दिया, प्रभु ऐसे सेवक का अपमान कैसे सह सकता है। हमें स्वयं से यह सवाल करना है, क्या मैं भी नबी मूसा के समान प्रभु का प्रिय मित्र बन सकता हूँ? यदि हाँ, तो कैसे?

फादर जॉन्सन बी. मरिया (ग्वालियर)

📚 REFLECTION


Those who are engaged in preaching the Gospel and serving the Lord are chosen by Him. Today’s first reading reminds us that when we criticize or disrespect a servant chosen by the Lord, He becomes angry and punishes those who do so. Jesus identifies Himself with His messengers, saying: “Whoever welcomes you, welcomes Me...” (Matthew 10:40). God did not consider the prophet Moses merely a prophet, but His friend. He spoke with Moses face to face, as one speaks with a friend. That’s why God made Miriam and Aaron understand the difference between Moses and other prophets. One who has a deep relationship with the Lord, who has risked everything for Him — how can the Lord tolerate any insult against such a servant? We must ask ourselves this question: Can I, too, become a beloved friend of the Lord like Moses? If yes, then how?

-Fr. Johnson B. Maria (Gwalior)

📚 मनन-चिंतन - 2

संदेह मनुष्य के जीवन में एक परजीवी के समान है जो उसके जीवन को विशेषकर मनुष्य के विश्वास को धीरे धीरे खोखला बना देता है। संदेह के कारण विश्वास में कमी आती है चाहे वे पति-पत्नि के बीच में संदेह हो, दो गहरे दोस्तो के बीच में संदेह हो, माता-पिता और बच्चों के बीच में संदेह हो या मनुष्य का ईश्वर पर संदेह हो। यह संदेह मनुष्य के रिश्तों में दरार एवं मनुष्य को कमजोर बना देती है। जब कभी हमें मुश्किलों को देखकर हमारे जीवन में संदेह और भय आये तो हम ईश्वर से यह न कहें कि हमारी मुश्किले बड़ी है परंतु मुश्किलों से यह कह दे कि हमारा ईश्वर बड़ा है।

फादर डेन्नीस तिग्गा

📚 REFLECTION


Doubt is like a parasite in a person's life which gradually makes his/her life a hollow one especially the faith of a person. Doubt leads to loss of faith whether it is doubt between husband and wife, doubt between two close friends, doubt between parents and children or doubt between man and God. This doubt creates rift in human relations and makes a person weak. Whenever we have doubts and fear in our life after seeing the difficulties, then we should not say to God that our difficulties are big but let’s tell the difficulties that our God is big.

-Fr. Dennis Tigga

📚 मनन-चिंतन-3

आज के सुसमाचार में , पेत्रुस नाव की असुरक्षा से बाहर निकलने की चाहत में अन्य शिष्यों से अलग खड़ा होता है ताकि प्रभु की ओर यात्रा की जा सके, जो स्वयं, नाव में बैठे अपने शिष्यों की ओर पानी पर चलकर यात्रा कर रहे थे। पेत्रुस की अनिश्चित यात्रा तब तक अच्छी रही जब तक कि उसने प्रभु से अपनी आँखें नहीं हटा लीं और इसके बजाय हवा की शक्ति की को देखना शुरू कर दिया; उसी समय वह डूबने लगा। आज का सुसमाचार हमें याद दिलाता है कि हमारी आंखें प्रभु पर टिकी हुई होनी चाहिए, खासकर जब परिस्थियाँ हमारे खिलाफ हों। हमारे जीवन में ऐसा समय आता हैं जब हवा की ताकत हमें डुबाने की धमकी देती है और जब हमारे पैर लड़खड़ाने लगते हैं। ऐसे क्षणों में यह सर्वोपरी है कि हमें अपनी निगाह प्रभु पर टिकाये रखें जो हमेशा हमारे सामने यह कहते हुए खड़े रहते हैं, 'साहस रखो ! मैं ही हूं! मत डरो!' भले ही हम अपनी आँखें प्रभु से हटा लें और अपने आप को डूबते हुए पाएं, हमें केवल पेत्रुस की तरह प्रभु को पुकारना होगा, 'प्रभु! मुझे बचाइये' और वह हमें पकड़ने और हमें डूबने से बचाने के लिए अपना हाथ बढ़ाएंगे और हमें थाम लेंगे । प्रभु इमैनुएल है, ईश्वर हमारे साथ है, और वह हमेशा उस चीज से अधिक शक्तिशाली है जो हमें भयभीत करने की धमकी देती है।

फादर प्रीतम वसुनिया - इन्दौर धर्मप्रांत

📚 REFLECTION


In the Gospel reading today, Peter stands out from the other disciples in wanting to step out of the unsafety of the boat so as to journey towards the Lord who, himself, had journeyed towards the disciples in the boat. Peter’s precarious journey went well until he took his eyes off the Lord and began to notice the force of the wind instead; at that point he began to sink. Matthew the evangelist may be reminding the church of the importance of keeping our eyes fixed on the Lord especially when the elements are against us. There are times in our lives when the force of the wind threatens to overwhelm us and when our feet do not seek to stand on firm ground. It is above all in such moments that we need to keep our gaze fixed on the Lord who always stands before us saying, ‘Courage! It is I! Do not be afraid!’ Even if we do take our eyes off the Lord and find ourselves going down, we have only to cry out to the Lord like Peter, ‘Lord! Save me’ and he will reach out to hold us and keep us from sinking. The Lord is Emmanuel, God-with-us, and he is always stronger than whatever threatens to overwhelm us.

-Fr. Preetam Vasuniya