भाइयो ! हमें अपने सब कष्टों और संकटों में आप लोगों के विश्वास से सान्त्वना मिली है। यह जान कर हम में अब नये जीवन का संचार हुआ है कि आप प्रभु में दृढ़ बने रहते हैं। आपने हमें प्रभु के सामने इतना आनन्द प्रदान किया है ! हम आप लोगों के विषय में ईश्वर को पर्याप्त धन्यवाद कैसे दे सकते हैं? हम रात-दिन आग्रह के साथ ईश्वर से यह प्रार्थना करते रहते हैं कि हम आप को दुबारा देख सकें और आपके विश्वास में जो कमी रह गयी है, उसे पूरा कर सकें। हमारा पिता ईश्वर और हमारे प्रभु येसु हमारे लिए आपके पास पहुँचने का मार्ग सुगम बनायें। प्रभु ऐसा करें कि जिस तरह हम आप लोगों को प्यार करते हैं, उसी तरह आपका प्रेम एक दूसरे के प्रति और सबों के प्रति बढ़ता जाये और उमड़ता रहे, इस प्रकार वह उस दिन तक आपके हृदयों को हमारे पिता ईश्वर के सामने पवित्र और निर्दोष बनाये रखे, जब हमारे प्रभु येसु अपने सब सन्तों के साथ आयेंगे।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : तू हमें अपना प्रेम दिखा, जिससे हम आनन्द के गीत गा सकें।
1. तू मनुष्य को फिर मिट्टी में मिला कर कहता है, "हे मनुष्य की सन्तान ! लौट जाओ" एक हजार वर्ष भी तुझे बीते कल की तरह लगते हैं, वे तेरी गिनती में रात के पहर के सदृश हैं।
2. हमें जीवन की क्षणभंगुरता सिखा, जिससे हम में सद्बुद्धि आये। हे प्रभु ! क्षमा कर, हम कब तक तेरी प्रतीक्षा करें? तू अपने सेवकों पर दया कर।
3. तू भोर को हमें अपना प्रेम दिखा, जिससे हम दिन भर आनन्द के गीत गा सकें। प्रभु की मधुर कृपा हम पर बनी रहे। और हमारे सब कार्यों पर तेरी आशिष।
अल्लेलूया ! जागते रहो और तैयार रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि मानव पुत्र किस घड़ी आयेगा। अल्लेलूया !
येसु ने अपने शिष्यों से यह कहा, "जागते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि तुम्हारे प्रभु किस दिन आयेंगे। यह अच्छी तरह समझ लो – यदि घर के स्वामी को मालूम होता कि चोर रात के किस पहर आयेगा, तो वह जागता रहता और अपने घर में सेंध लगने नहीं देता। इसलिए तुम लोग भी तैयार रहो; क्योंकि जिस घड़ी तुम उसके आने की नहीं सोचते, उसी घड़ी मानव पुत्र आयेगा।" "कौन ऐसा ईमानदार और बुद्धिमान सेवक है, जिसे उसके स्वामी ने अपने नौकर-चाकरों पर नियुक्त किया है, जिससे वह समय पर उन्हें रसद बाँटा करे? धन्य है वह सेवक, जिसका स्वामी आने पर उसे ऐसा ही करता हुआ पायेगा ! मैं तुम लोगों से कहे देता हूँ - वह उसे अपनी सारी सम्पत्ति पर नियुक्त करेगा।" "परन्तु यदि वह बेईमान सेवक अपने मन में कहे, 'मेरा स्वामी आने में देर करता है' और वह दूसरे नौकरों को पीटने और शराबियों के साथ खाने-पीने लगे, तो उस सेवक का स्वामी ऐसे दिन आयेगा जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा और ऐसी घड़ी, जिसे वह नहीं जान पायेगा। तब स्वामी उसे कोड़े लगवायेगा और ढोंगियों का दण्ड देगा। वहाँ वे लोग रोयेंगे और दाँत पीसते रहेंगे।"
प्रभु का सुसमाचार।
सतर्क और जागते रहना विशेष रूप से एक चौकीदार का गुण है। यदि एक चौकीदार सतर्क और जागते रहता है तो वह घर और लोगों की सुरक्षा उन आने वाले खतरों से कर सकता हैं। इस गुण को प्रभु हम सब को बतलाते हुए एक दृष्टान्त सुनाते है और समझाते है कि हमे हर क्षण और हर पल अपने आप को प्रभु के आगमन अर्थात् प्रभु में एक होने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। प्रभु कब आयेंगे और कैसे आयेंगे यह कोई नहीं जानता परंतु हम हमेशा अपने आप को उसके लिए तैयार रख सकते है। हमारी ऑखे प्रभु के आगमन पर लगी रहें जिससे हम दिन प्रतिदिन अपने आप को प्रभु से मिलने के लिए स्वयं को उस लायक बना सकें।
✍फादर डेन्नीस तिग्गाBeing alert and awake is especially the quality of a watchman. If a watchman remains alert and awake then he can protect the house and the people from the upcoming dangers. Lord narrates a parable telling this quality to all of us and explains that we need to prepare ourselves every moment for the arrival of the Lord, that is, to be one with the Lord. No one knows when and how the Lord will come, but we can always keep ourselves ready for Him. Let our eyes be fixed on the arrival of the Lord so that we may prepare ourselves day by day to meet the Lord.
✍ -Fr. Dennis Tigga
आज के सुसमाचार के दृष्टान्त में हम पाते हैं कि येसु किसी के घर में सेंधमारी करने वाले चोर की छवि का उपयोग कर रहे हैं। येसु चोर की चाल की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं। चोर के आने का पता करने के लिए गृहस्थ के पास एक ही उपाय है कि वह रात भर जागता रहे। सारी रात जागते रहने वाला गृहस्थ येसु के दृष्टांत में उन शिष्यों की छवि बन जाता है जो प्रभु के द्वितीय आगमन के लिए सजग व तैयार रहेंगे।
प्रभु हमारे बारे में निरंतर सजग रहते हैं। उनकी निगाहें सदा हमारे ऊपर बनी रहती है। "मैंने तुम्हें अपनी हथेलियों पर अंकित किया है, तुम्हारी चारदीवारी निरन्तर मेरी आँखों के सामने है।" (इसायाह 49:16) इसके जवाब में हम भी ईश्वर को लेकर हमेशा सजग रहने के लिए बुलाये गए हैं। हमें हर समय प्रभु के प्रति जागरूक रहना कठिन लगता है, क्योंकि बहुत सी अन्य चीजें हमारे मन और हृदय को भर देती हैं। फिर भी, प्रभु हमसे यही चाहते हैं। हमें उनकी निरंतर उपस्थिति के एहसास में जीना है, उनकी उपस्थिति की जागरूकता में रहना है। इसे ही चिन्तनशील दृष्टिकोण कहा जा सकता है। इस दृष्टिकोण में हम हमारे सारे कार्यों, बातों और विचारों में ईश्वर के मापदंड से तौलकर ही कोई कदम उठाते हैं। हमसे ऐसी एक सजगता की उम्मीद की जाती है।
✍फादर प्रीतम वसुनिया - इन्दौर धर्मप्रांतIn today's gospel parable we find that Jesus is using the image of a thief breaking into someone's house. Jesus draws our attention to the trick of the thief. The only way for the householder to find out about the thief's arrival is to stay awake throughout the night. The householder who stays awake all night becomes the image of those disciples in Jesus' parable who will be alert and ready for the second coming of the Lord.
The Lord is constantly aware of us; His eyes are always on us. "See, I have inscribed you on the palms of my hands; your walls are continually before me." (Isaiah 49:16) In response to this, we too are called to be ever vigilant about God. We find it difficult to be aware of the Lord all the time, because so many other things fill our mind and heart. Yet, this is what the Lord wants of us. We have to live in the feeling of His constant presence, to live in the awareness of His presence. This can be called a reflective approach. In this, we take any step by weighing all our actions, things and thoughts according to the criteria of God. We are expected to have such an alertness.
✍ -Fr. Preetam Vasuniya