भाइयो ! आप लोग भली भाँति जानते हैं कि प्रभु का दिन रात के चोर की तरह आयेगा। इसलिए इसके निश्चित समय के विषय में आप को कुछ लिखने की कोई जरूरत नहीं। जब लोग यह कहेंगे- अब तो शांति और सुरक्षा है, तभी विनाश, गर्भवती पर प्रसव पीड़ा की तरह, उन पर अचानक आ पड़ेगा और वे उस से नहीं बच सकेंगे। भाइयो ! आप तो अन्धकार में नहीं हैं, जो वह दिन आप पर चोर की भाँति अचानक आ पड़े। आप सब ज्योति की सन्तान हैं, दिन की सन्तान हैं। हम रात या अन्धकार के नहीं। इसलिए हम दूसरों की तरह न सोयें, बल्कि जागते हुए सतर्क रहें। ईश्वर यह नहीं चाहता कि हम उसके कोपभाजन बनें, बल्कि अपने प्रभु येसु मसीह के द्वारा मुक्ति प्राप्त करें। मसीह हमारे लिए मर गये, जिससे हम चाहे जीवित हों या मर गये हों, उन से संयुक्त हो कर जीवन बितायें। इसलिए आप को एक दूसरे को प्रोत्साहन और सहायता देनी चाहिए, जैसा कि आप कर रहे हैं।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य: मुझे विश्वास है कि मैं इस जीवन में प्रभु की भलाई को देख पाऊँगा।
1. प्रभु मेरी ज्योति और मेरी मुक्ति है, तो मैं किस से डरूँ? प्रभु मेरे जीवन की रक्षा करता है, तो मैं किस से भयभीत होऊँ?
2. मैं प्रभु से यही प्रार्थना करता रहा कि मैं जीवन भर प्रभु के घर में निवास करूँ और प्रभु की मधुर छत्रछाया में रह कर उसके मंदिर में मनन करूँ।
3. मुझे विश्वास है कि मैं इस जीवन में प्रभु की भलाई को देख पाऊँगा। प्रभु पर भरोसा रखो, दृढ़ रहो और प्रभु पर भरोसा रखो।
अल्लेलूया ! हमारे बीच महान् नबी उत्पन्न हुए हैं और ईश्वर ने अपनी प्रजा की सुध ली है। अल्लेलूया !
येसु गलीलिया के कफ़रनाहूम नगर आये और विश्राम के दिन लोगों को शिक्षा दिया करते थे। लोग उनकी शिक्षा सुन कर अचंभे में पड़ जाते थे, क्योंकि वह अधिकार के साथ बोलते थे। सभागृह में एक मनुष्य था, जो अशुद्ध आत्मा के वश में था। वह ऊँचे स्वर से चिल्ला उठा, "येसु नाजरी ! हम से आप को क्या? क्या आप हमारा सर्वनाश करने आये हैं? मैं जानता हूँ कि आप कौन हैं ईश्वर के भेजे हुए परमपावन पुरुष।" येसु ने यह कह कर उसे डाँटा, "चुप रह, इस मनुष्य में से बाहर निकल जा।" अपदूत ने सब के देखते-देखते उस मनुष्य को भूमि पर पटक दिया और उसकी कोई हानि किये बिना वह उस में से निकल गया। सब विस्मित हो गये और आपस में कहने लगे, “यह क्या बात है ! वह अधिकार तथा सामर्थ्य के साथ अशुद्ध आत्माओं को आदेश देते हैं और वे निकल जाते हैं।" इसके बाद येसु की चरचा उस प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।
प्रभु का सुसमाचार।