वर्ष का बाईसवाँ सप्ताह, शनिवार - वर्ष 1

📕पहला पाठ

कलोसियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 1:21-23

"मसीह ने ईश्वर से आपका मेल कराया है, जिससे वह आप को पवित्र, निर्दोष, और अनिन्द्य बना कर ईश्वर के सामने प्रस्तुत करें।"

आप लोग भी अपने कुकर्मों के कारण ईश्वर से दूर हो गये थे और आपके मन में ईश्वर की शत्रुता भर गयी थी। किन्तु अब मसीह ने अपने मरणशील शरीर की मृत्यु द्वारा ईश्वर से आपका मेल कराया है, जिससे वह आप को पवित्र, निर्दोष और अनिन्द्य बना कर ईश्वर के सामने प्रस्तुत कर सकें। किन्तु आप को विश्वास में दृढ़ और अटल बना रहना चाहिए और उस आशा से विचलित नहीं होना चाहिए, जो आप को सुसमाचार द्वारा दिलायी गयी है। वह सुसमाचार आकाश के नीचे की समस्त सृष्टि को सुनाया गया है और मैं, पौलुस उसका सेवक बना हूँ।

प्रभु की वाणी।

📖भजन : स्तोत्र 53:3-4,6,8

अनुवाक्य : अब, ईश्वर स्वयं मेरा सहायक है।

1. हे ईश्वर ! अपने नाम द्वारा मुझे बचा; अपने सामर्थ्य से मुझे न्याय दिला। हे ईश्वर ! मेरी प्रार्थना सुनने और मेरे शब्दों पर ध्यान देने की कृपा कर।

2. अब, ईश्वर स्वयं मेरा सहायक है, प्रभु मेरे जीवन का आधार है। मैं सारे हृदय से तुझे बलिदान चढ़ाऊँगा। मैं तुझे धन्य कहूँगा, क्योंकि तू भला है।

📒जयघोष

अल्लेलूया ! प्रभु कहते हैं, "मार्ग, सत्य और जीवन मैं हूँ। मुझ से हो कर गये बिना कोई पिता के पास नहीं आ सकता।" अल्लेलूया !

📙सुसमाचार

लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 6:1-5

"जो काम विश्राम के दिन मना है, तुम लोग वही क्यों कर रहे हो?"

येसु किसी विश्राम के दिन गेहूँ के खेतों से हो कर जा रहे थे। उनके शिष्य बालें तोड़ कर और हाथ से मसल कर खाते थे। कुछ फरीसियों ने कहा, "जो काम विश्राम के दिन मना है, तुम लोग वही क्यों कर रहे हो !" येसु ने उन्हें उत्तर दिया, "क्या तुम लोगों ने यह नहीं पढ़ा कि जब दाऊद और उसके साथियों को भूख लगी, तो दाऊद ने क्या किया था? उसने ईश-मंदिर में जा कर भेंट की रोटियाँ उठा लीं, उन्हें स्वयं खाया तथा अपने साथियों को भी खिलाया। याजकों को छोड़ किसी और को उन्हें खाने की आज्ञा तो नहीं है।" और येसु ने उन से कहा, "मानव पुत्र विश्राम के दिन का स्वामी है।"

प्रभु का सुसमाचार।