वर्ष का उनतीसवाँ सप्ताह, शुक्रवार - वर्ष 1

🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥

📕पहला पाठ

रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 7:18-25

"इस मृत्यु के अधीन रहने वाले शरीर से मुझे कौन मुक्त करेगा?"

मैं जानता हूँ कि मुझ में, अर्थात् मेरे दैहिक स्वभाव में थोड़ी भी भलाई का वास नहीं; क्योंकि भलाई करने की इच्छा तो मुझ में विद्यमान है, किन्तु उसे कार्यान्वित करने की शक्ति नहीं। मैं जो भलाई चाहता हूँ, वह नहीं कर पाता बल्कि मैं जो बुराई नहीं चाहता, वही कर डालता हूँ। यदि मैं वही करता हूँ, जिसे मैं नहीं चाहता, तो कर्ता मैं नहीं हूँ, बल्कि कर्ता है - मुझ में निवास करने वाला पाप। इस प्रकार, मेरा अनुभव यह है कि जब मैं भलाई की इच्छा करता हूँ, तो बुराई ही कर पाता हूँ। मेरा अन्तरतम ईश्वर के नियम पर मुग्ध है, किन्तु मैं अपने शरीर में एक अन्य नियम का अनुभव करता हूँ, जो मेरे आध्यात्मिक स्वभाव से संघर्ष करता है और मुझे पाप के उस नियम के अधीन करता है, जो मेरे शरीर में विद्यमान है। मैं कितना अभागा मनुष्य हूँ! इस मृत्यु के अधीन रहने वाले शरीर से मुझे कौन मुक्त करेगा? ईश्वर ही! ईश्वर को धन्यवाद!

प्रभु की वाणी।

📖भजन

अनुवाक्य :

हे प्रभु! मुझे अपनी संहिता की शिक्षा देने की कृपा कर।

1. मुझे सद्बुद्धि और ज्ञान प्रदान कर, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर भरोसा रखता हूँ।

2. तू भला है, हितकारी है, मुझे अपनी संहिता की शिक्षा देने की कृपा कर।

3. तेरा प्रेम मुझे सान्त्वना देता रहे, जैसा कि तूने अपने सेवक से प्रतिज्ञा की है।

4. मुझे तेरा प्रेम मिल जाये और मैं जीवित रहूँगा, क्योंकि तेरी संहिता मुझे परमप्रिय है।

5. मैं तेरी आज्ञाएँ कभी नहीं भूल जाऊँगा, क्योंकि उनके द्वारा तू मुझे जीवन प्रदान करता है।

6. मैं तेरा ही हूँ, मेरा उद्धार कर, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं का पालन करता हूँ।

📒जयघोष

अल्लेलूया! हे पिता! हे स्वर्ग और पृथ्वी के प्रभु! मैं तेरी स्तुति करता हूँ, क्योंकि तूने राज्य के रहस्यों को निरे बच्चों के लिए प्रकट किया है। अल्लेलूया!

📙सुसमाचार

लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 12:54-59

"यदि तुम आकाश और पृथ्वी की सूरत पहचान सकते हो, तो इस समय के लक्षण क्यों नहीं पहचानते?"

येसु ने लोगों से कहा, "यदि तुम पश्चिम से बादल उठते देखते हो, तो तुरन्त कहते हो, 'वर्षा आ रही है', और ऐसा ही होता है। जब दक्षिण की हवा चलती है, तो कहते हो, 'लू चलेगी' और ऐसा ही होता है। ऐ ढोंगियो! यदि तुम आकाश और पृथ्वी की सूरत पहचान सकते हो, तो इस समय के लक्षण क्यों नहीं पहचानते? " "तुम स्वयं क्यों नहीं विचार करते कि उचित क्या है? जब तुम अपने मुद्दई के साथ कचहरी जा रहे हो, तो रास्ते में ही उस से समझौता करने की चेष्टा करो। कहीं ऐसा न हो कि वह तुम्हें न्यायकर्त्ता के पास खींच ले जाये और न्यायकर्त्ता तुम्हें प्यादे के हवाले कर दे और प्यादा तुम्हें बंदीगृह में डाल दे। मैं तुम से कहता हूँ, जब तक कौड़ी-कौड़ी न चुका दोगे, तब तक वहाँ से नहीं निकल पाओगे।"

प्रभु का सुसमाचार।


📚 मनन-चिंतन

येसु इस युग के लोगों को बताते हैं जो न्यूनतम साक्ष्य के साथ पृथ्वी और आकाश की उपस्थिति का विश्लेषण करना जानते हैं। वे सबूतों से निष्कर्ष निकालना जानते हैं। हमें आज होने वाली प्रत्येक घटना को ईश्वर के रूपांतरण के आह्वान के रूप में लेना चाहिए। हमें इन घटनाओं की व्याख्या ईश्वर का मुक्ति विधान के प्रकाश में करने में सक्षम होना चाहिए। ईश्वर हमें बुलाता है। वह हमारे पीछे आता है। वह हमारे उद्धार में रुचि रखता है। इसी कारण येसु को क्रूस पर मरना पड़ा। प्रभु स्वयं को कई तरीकों से हमारे सामने प्रकट करते हैं - अपने वचन द्वारा और पवित्र यूखरिस्त में "रोटी तोड़ने" में, अपने कलीसिया में, अपनी रचना में, और यहां तक कि हमारे जीवन की रोजमर्रा की परिस्थितियों में भी। यदि हम प्रभु को खोजते हैं, तो हम आश्वस्त हो सकते हैं कि वह हमें वह सब कुछ देगा जो हमें उसकी इच्छा पूरी करने के लिए चाहिए। सबसे बढ़कर, प्रभु हमें अपनी उपस्थिति का आश्वासन देते और यह वादा करते हैं कि वह हमें कभी नहीं छोड़ेंगे।

फादर संजय कुजूर एस.वी.डी.

📚 REFLECTION


Jesus tells the People of this age who know how to analyze the appearance of the earth and the sky with minimal evidence. They know how to draw conclusions from evidence. We should treat every event that happens today, as a call to conversion from God. We should be able to interpret these events in the light of salvation from God. God calls to us. He is running after us. He is interested in our salvation. For this reason Jesus had to die on the cross. The Lord reveals himself to us in many ways - in his word and in the "breaking of the bread" in the Eucharist, in his Church, in his creation, and even in the everyday circumstances of our lives. If we seek the Lord, we can be confident that he will give us everything we need to do his will. Most of all, the Lord assures us of his presence and the promise that he will never leave us. Jesus simply wants us to be attentive to the many signs in our lives.

-Fr. Sanjay Kujur SVD

📚 मनन-चिंतन -2

साइनबोर्ड पढ़ने में हम कितने अच्छे हैं? हम में से कुछ लोग कंपनी का लोगो देखकर भी उसे पहचान सकते हैं। येसु अपने शिष्यों से अपेक्षा करते हैं कि वे समय के चिन्हों को ठीक-ठीक पढ़ लें! आधुनिक तकनीक हमें मौसम की स्थिति और किसी भी परेशानी वाले तूफान और भूकंप के पूर्वानुमान में अधिक सटीकता और पहुंच प्रदान करती है। हालांकि, हमें इसे बचाने या कम से कम सुधार के लिए अपने जीवन की आध्यात्मिक स्थिति को समझने की सख्त जरूरत है।

येसु के समय के लोगों को उम्मीद थी कि मसीह का आना असाधारण संकेतों और चमत्कारों के साथ होगा। वे ईश्वर के वचन की तुलना में संकेतों और अलौकिक घटनाओं में अधिक रुचि रखते थे। सिमयोन ने येसु के जन्म के समय भविष्यवाणी की थी कि वह "इस्राएल में बहुतों के गिरने और उत्थान का कारण बनेगा, और एक ऐसा चिन्ह होगा जिसका विरोध किया जाएगा ताकि बहुतों के आंतरिक विचार प्रकट हों" (लूकस 2:34-35)। येसु ने उन्हें अपने और अपनी ईशवरियता के अंतिम प्रमाण के अलावा कोई संकेत नहीं दिया जब वह मृतकों में से जी उठेंगे।

प्रभु अपने आप को कई तरीकों से हमारे सामने प्रकट करते हैं - अपने वचन में, प्रभु भोज या यूखारिस्तिय भोज में "रोटी तोड़ने" में, अपनी कलीसिया में - मसीह के शरीर में, उनकी रचना में, ​परिस्थितियों में भी और हमारे जीवन में। यदि हम प्रभु को खोजते हैं, तो हमें विश्वास हो सकता है कि वह उसे खोज लेंगे। सबसे बढ़कर प्रभु हमें अपनी उपस्थिति और इस वादे का आश्वासन देते है कि वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा।

फादर रोनाल्ड मेलकम वॉन

📚 REFLECTION


How good are we you at reading signboards? Some of us can even recognize the company by seeing its logo. Jesus expects his disciples to read the signs of the times accurately! Modern technology provides us greater accuracy and accessibility in forecasting weather conditions and any troublesome tempests and quakes. However, we are in desperate need of discerning the spiritual condition of our life for salvaging it or at least for improvement.

The people of Jesus' time expected that the coming of the Messiah would be accompanied by extraordinary signs and wonders. They were more interested in signs and supernatural phenomena than they were in the word of God. Simeon had prophesied at Jesus' birth that he was "destined for the falling and rising of many in Israel, and to be a sign that will be opposed so that inner thoughts of many will be revealed" (Luke 2:34-35). Jesus gave them no sign except himself and the ultimate proof of his divinity when he rose from the dead.

The Lord reveals himself to us in many ways -- in his word and in the "breaking of the bread" in the Lord's Supper or eucharist, in his Church -- the body of Christ, in his creation, and even in the circumstances of our lives. If we seek the Lord, we can be confident that he will find him. Most of all the Lord assures us of his presence and the promise that he will never leave us.

-Fr. Ronald Melcum Vaughan

मनन-चिंतन - 3

हम नहीं जानते कि हम कब मरेंगे, लेकिन मृत्यु निश्चित है। हम नहीं जानते कि कब मृत्यु हम में से प्रत्येक व्यक्ति के दरवाजे पर खटखटायेगी। मृत्यु के समय, खुद को सुधारने या बदलने का समय बिना किसी चेतावनी के समाप्त हो जाता है। फिर हमें हमारे शब्दों और कर्मों के अनुसार आंका जाएगा। सद्बुिद्धि मांग करती है कि हम हर समय मौत की वास्तविकता का सामना करने के लिए तैयार रहें। जब हम इसकी उम्मीद कम से कम करते हैं तब मौत हमें मार सकती है। कार्यालयों और घरों में हमारे पास अग्निशामक यंत्र हैं। नावों और जहाजों में हमारे पास जीवन-जैकेट हैं। उड़ानों में हमारे पास ऑक्सीजन मास्क होते हैं। सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में हमारे पास प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स हैं। किसी भी आकस्मिक घटना के लिए ये सभी सावधानियां हैं। क्या हम सबसे बड़ी आकस्मिक घटना - मृत्यु के लिए तैयार हैं? प्रभु का वचन कहता है, “अन्तिम बातों का ध्यान रखो और बैर रखना छोड़ दो। विकृति तथा मृत्यु को याद रखो और आज्ञाओें का पालन करो।”(प्रवक्ता 28:6-7) संत पेत्रुस कहते हैं, “सृष्टि का अन्त निकट आ गया है। आप लेाग सन्तुलन तथा संयम रखें, जिससे आप प्रार्थना कर सकें। मुख्य बात यह है कि आप आपस में गहरा भ्रातृप्रेम बनाये रखें, क्योंकि प्रेम बहुत-से पाप ढांक देता है।“ (1 पेत्रुस 4:7-8) क्या मैं तैयार हूँ?

-फादर फ्रांसिस स्करिया


SHORT REFLECTION

We do not know when we shall die, but death is certain. We do not know when it shall approach each individual. At the time of death, the time to improve or rectify ourselves ends without any warning. We shall then be judged according to our words and deeds. Wisdom demands that we are prepared at all times to face the reality of death. Death can strike us when we least expect it. In offices and homes we have fire-extinguishers. In boats and ships we have life-jackets. In flights we do have oxygen masks. In all public establishments we have first-aid boxes. These are all precautions for any eventuality. Are we prepared for the greatest eventuality – death? The Word of God says, “Remember the end of your life, and set enmity aside; remember corruption and death, and be true to the commandments” (Sir 28:6). St. Peter says, “The end of all things is near; therefore be serious and discipline yourselves for the sake of your prayers. Above all, maintain constant love for one another, for love covers a multitude of sins.” (1Pet 4:7-8) Am I prepared?

-Fr. Francis Scaria