वर्ष का तेरहवाँ सप्ताह – सोमवार - वर्ष 1

पहला पाठ

नबी आमोस का ग्रन्थ 2:6-10,13-16

"वे दरिद्रों का सिर पृथ्वी की धूल में रौंदते हैं।"

प्रभु यह कहता है, "इस्राएल के बहुसंख्यक अपराधों के कारण मैं उसे अवश्य ही दण्डित करूँगा। वे चाँदी के सिक्के से निर्दोष को बेचते हैं और जूतों की जोड़ी के दाम कंगाल को। वे दरिद्रों का सिर पृथ्वी की धूल में रौंदते हैं और दीनों पर अत्याचार करते हैं। पिता और पुत्र दोनों एक ही लौण्डी के पास जाते हैं और इस प्रकार मेरे पवित्र नाम को अपवित्र करते हैं। "वे गिरवी रखे कपड़ों को बिछा कर वेदियों के पास लेट जाते हैं और अपने ईश्वर के मंदिर में जुरमाने के पैसे से खरीदी हुई मदिरा पीते हैं।" "मैंने ही उनकी आँखों के सामने अमोरियों का सर्वनाश किया। वे देवदार की तरह ऊँचे और बलूत की तरह तगड़े थे। फिर भी मैंने ऊपर उनके फलों को और नीचे उनकी जड़ों को नष्ट कर डाला।" "मैंने ही तुम को मिस्र से निकाल कर चालीस बरस तक मरुभूमि में तुम्हारा पथप्रदर्शन किया और तुम्हें अमोरियों का देश प्रदान किया।" "देखो ! पूलों से लदी हुई गाड़ी जिस तरह चीजों को रौंदती है, उसी तरह मैं तुम लोगों को कुचल दूँगा। तब दौड़ कर भागने से कोई लाभ नहीं होगा। बलवान की शक्ति व्यर्थ होगी। वीर योद्धा अपने प्राणों की रक्षा नहीं कर सकेगा। धनुर्धारी नहीं टिकेगा, तेज दौड़ने वाला नहीं बच सकेगा और कोई भी घुड़सवार अपनी जान बचाने में समर्थ नहीं होगा। योद्धाओं में जो सब से शूरवीर है, वह उस दिन नंगा हो कर भाग जायेगा।"

प्रभु की वाणी।

भजन : स्तोत्र 49:16-23

अनुवाक्य : तुम जो ईश्वर को भूल जाते हो, मेरी बात सुनो।

1. तुम मेरी संहिता का तिरस्कार करते और मेरी बातों पर ध्यान नहीं देते हो, तो तुम मेरी आज्ञाओं का पाठ और मेरे विधान की चर्चा क्यों करते हो?

2. तुम चोरों का साथ देते हो और व्यभिचारियों से मेलजोल रखते हो। तुम्हारे मुँह से बुराई निकलती रहती है और तुम्हारी जीभ कपटपूर्ण बातें करती है।

3. तुम बैठ कर अपने भाई की निन्दा करते और अपनी माता के पुत्र की चुगली खाते हो। तुम यह सब करते हो और मैं चुप रहूँ? क्या तुम मुझे अपने जैसा समझते हो?

4. तुम जो ईश्वर को भूल जाते हो, मेरी बात सुनो, कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारा सर्वनाश हो जाये। जो धन्यवाद का बलिदान चढ़ाता है, वही मेरा सम्मान करता है। सदाचारी ही ईश्वर के मुक्ति-विधान के दर्शन करेगा।

जयघोष

अल्लेलूया ! आज अपना हृदय कठोर न बनाओ, प्रभु की वाणी पर ध्यान दो। अल्लेलूया !

सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 8:18-22

"मेरे पीछे चले आओ।"

अपने को भीड़ से घिरा देख कर येसु ने समुद्र के उस पार चलने का आदेश दिया। उसी समय एक शास्त्री आ कर येसु से बोला, "गुरुवर ! आप जहाँ कहीं भी जायेंगे, मैं आपके पीछे-पीछे चलूँगा।" येसु ने उस से कहा, "लोमड़ियों की अपनी माँदें हैं और आकाश के पक्षियों के अपने घोंसले, परन्तु मानव पुत्र के लिए सिर रखने को भी अपनी जगह नहीं है।" शिष्यों में से किसी ने उन से कहा, "प्रभु! मुझे पहले अपने पिता को दफ़नाने के लिए जाने दीजिए।" परन्तु येसु ने उस से कहा, "मेरे पीछे चले आओ मुरदों को अपने मुरदे दफ़नाने दो।"

प्रभु का सुसमाचार।