वर्ष का चौदहवाँ सप्ताह, सोमवार - वर्ष 2

पहला पाठ

नबी होशेआ का ग्रन्थ 2:14-15,19-20

"मैं तुम्हें सदा के लिए अपनाऊँगा।"

मैं उसे लुभा कर मरुभूमि को ले चलूँगा और उसे सान्त्वना दूँगा। वहाँ वह मुझे स्वीकार करेगी, जैसा कि उसने अपनी जवानी के दिनों में किया था उस समय, जब वह मिस्त्र से निकली थी। उस समय तुम मुझे 'अपना पति' कह कर पुकारोगी। तुम फिर कभी मुझे 'अपना बाल' कह कर नहीं पुकारोगी। यह प्रभु की वाणी है। मैं सदा के लिए तुम्हें अपनाऊँगा। मैं तुम्हें धर्म और विधि के अनुसार कोमलता और प्यार से अपनाऊँगा। मैं सच्ची निष्ठा से तुम्हें अपनाऊँगा और तुम प्रभु को जान जाओगी।

प्रभु की वाणी।

भजन : स्तोत्र 144, 2-9

अनुवाक्य : प्रभु दया और अनुकम्पा से परिपूर्ण है।

1. मैं दिन-प्रतिदिन तुझे धन्य कहूँगा, मैं सदा-सर्वदा तेरे नाम की स्तुति करूँगा। प्रभु महान् और अत्यन्त प्रशंसनीय है। उसकी महिमा की सीमा नहीं।

2. सभी पीढ़ियाँ तेरी सृष्टि की प्रशंसा करेंगी और तेरे महान् कार्यों का बखान करती रहेंगी, तेरे ऐश्वर्य तथा तेरी महिमा का वर्णन करेंगी और तेरे चमत्कारों के गीत गाती रहेंगी।

3. वे तेरे विस्मयकारी कर्मों और तेरी महिमा तथा सामर्थ्य का वर्णन करेंगी। वे तेरी अपार कृपा की चर्चा करती रहेंगी और तेरी न्यायप्रियता घोषित करेंगी।

4. प्रभु दया और अनुकम्पा से परिपूर्ण है, वह सहनशील और अत्यन्त प्रेममय है। प्रभु सबों का कल्याण करता है, वह अपनी सारी सृष्टि पर दया करता है।

जयघोष

अल्लेलूया ! हमारे मुक्तिदाता और मसीह ने मृत्यु का विनाश किया और अपने सुसमाचार द्वारा अमर जीवन को आलोकित किया है। अल्लेलूया !

सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 9:18-26

"मेरी बेटी अभी-अभी मर गयी है। आइए और वह जी जायेगी।"

येसु शिक्षा दे ही रहे थे कि एक अधिकारी आया। वह उन्हें दण्डवत् कर बोला, "मेरी बेटी अभी-अभी मर गयी है। आइए, उस पर हाथ रखिए और वह जी जायेगी।" येसु उठ कर अपने शिष्यों के साथ उसके पीछे हो लिये। उस समय एक स्त्री, जो बारह बरस से रक्तस्त्राव से पीड़ित थी, पीछे से आ कर येसु के कपड़े का पल्ला छू गयी; क्योंकि वह मन-ही-मन कहती थी- यदि मैं उनका कपड़ा भर छूने पाऊँ, तो चंगी हो जाऊँगी। येसु ने मुड़ कर उसे देख लिया और कहा, "बेटी, ढारस रखो। तुम्हारे विश्वास ने तुम्हें चंगा कर दिया है।" और उसी क्षण वह स्त्री चंगी हो गयी। येसु ने अधिकारी के घर पहुँच कर बाँसुरी बजाने वालों को और लोगों को रोते-पीटते देखा और कहा, "हट जाओ। लड़की मरी नहीं है, सो रही है।" इस पर वे उनकी हँसी उड़ाने लगे। भीड़ बाहर कर दी गयी। तब येसु ने भीतर जा कर लड़की का हाथ पकड़ा और वह उठ खड़ी हुई। इस बात की चर्चा उस इलाके के कोने-कोने में फैल गयी।

प्रभु का सुसमाचार।