हे इस्राएल ! अपने प्रभु-ईश्वर के पास लौट आओ, क्योंकि तुम अपने पापों के कारण गिर गये हो। प्रार्थना का चढ़ावा ले कर प्रभु के पास आओ और उस से यह कहो, "हमारा अपराध मिटा दे और हमारा सद्भाव ग्रहण कर। हम तुझे बलिपशुओं के स्थान पर यह निवेदन चढ़ाते हैं।" 'अस्सूर हमें बचाने में असमर्थ है। हम फिर कभी अपने घोड़ों पर भरोसा नहीं रखेंगे और अपने हाथों की बनायी हुई मूर्ति से नहीं कहेंगे - तू हमारा ईश्वर है। हे प्रभु ! तू ही अनाथ पर दया करता है।" मैं उनके विश्वासघात का घाव भर दूँगा। मैं सारे हृदय से उन को प्यार करूँगा, क्योंकि मेरा क्रोध उन पर से दूर हो गया है। मैं इस्राएल के लिए ओस के सदृश बन जाऊँगा। वह सोसन की तरह खिलेगा और लेबानोन के बालूत की तरह जड़ें जमायेगा। उसकी टहनियाँ फैलेंगी, उसकी शोभा जैतून के सदृश होगी और उसकी सुगंध लेबानोन के सदृश। इस्स्राएली फिर मेरी छत्रछाया में निवास करेंगे और बहुत-सा अनाज उगायेंगे। वे दाखबारी की तरह फलेंगे-फूलेंगे और लेबानोन की अंगूरी की तरह प्रसिद्ध हो जायेंगे। अब एफ्राईम को देवमूर्तियों से क्या? मैं ही उसकी सुनता और उसकी सुध लेता हूँ। मैं सदाबहार सनोबर के सदृश हूँ - मुझ से ही उसे फल मिलते हैं। जो समझदार हैं, वह इन बातों पर विचार करे। जो बुद्धिमान् है, वह इन्हें अच्छी तरह जान ले। प्रभु के मार्ग सीधे हैं – धर्मी उन पर चलते हैं, किन्तु पापी उन पर ठोकर खा कर गिर जाते हैं।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे प्रभु ! मेरा कण्ठ तेरा गुणगान करेगा।
1. हे ईश्वर ! तू दयालू है, मुझ पर दया कर। तू दयासागर है, मेरा अपराध क्षमा कर। मेरी दुष्टता पूर्ण रूप से धो डाल, मुझ पापी को शुद्ध कर।
2. तू हृदय की सच्चाई से प्रसन्न होता है। इसलिए मेरे अन्तःकरण को ज्ञान की बातें सिखा। मुझ पर जूफ़ा से जल छिड़क दे और मैं शुद्ध हो जाऊँगा। मुझे धो दे और मैं हिम से भी अधिक स्वच्छ हो जाऊँगा।
3. हे ईश्वर ! मेरा हृदय फिर शुद्ध कर और मेरा मन सुदृढ़ बना। अपने सान्निध्य से मुझे दूर न कर और अपने पवित्र आत्मा को मुझ से न हटा।
4. मुक्ति का आनन्द मुझे फिर प्रदान कर और उदारता में मेरा मन सुदृढ़ बना। हे प्रभु ! तू मेरे होंठ खोल दे और मेरा कण्ठ तेरा गुणगान करेगा।
अल्लेलूया ! जब सत्य का आत्मा आयेगा, तो वह तुम्हें पूर्ण सत्य तक ले जायेगा। मैंने तुम्हें जो कुछ बताया, वह उसका स्मरण दिलायेगा। अल्लेलूया !
येसु ने अपने शिष्यों से कहा, "देखो, मैं तुम्हें भेड़ियों के बीच भेड़ों की तरह भेजता हूँ। इसलिए साँप की तरह चतुर और कपोत की तरह निष्कपट बनो।" "मनुष्यों से सावधान रहो। वे तुम्हें अदालतों के हवाले कर देंगे और अपने सभागृहों में तुम्हें कोड़े लगायेंगे। तुम मेरे कारण शासकों और राजाओं के सामने पेश किये जाओगे, जिससे मेरे विषय में तुम उन्हें और गैरयहूदियों को साक्ष्य दे सको।" "अब वे तुम्हें अदालत के हवाले कर रहे हैं, तो यह चिन्ता न करो कि हम कैसे बोलेंगे और क्या कहेंगे। समय आने पर तुम्हें कहने के लिए शब्द दिये जायेंगे; क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो, बल्कि पिता का आत्मा है, जो तुम्हारे द्वारा बोलता है। भाई अपने भाई को मृत्यु के हवाले कर देगा और पिता अपने पुत्र को। सन्तान अपने माता-पिता के विरुद्ध उठ खड़ी होगी और उन्हें मरवा डालेगी। मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे, किन्तु जो अन्त तक धीरज धरेगा, उसे मुक्ति मिलेगी।" "यदि वे तुम्हें एक नगर से निकाल देते हैं, तो दूसरे नगर भाग जाओ। मैं तुम से कहे देता हूँ कि तुम इस्राएल के नगरों का चक्कर पूरा भी नहीं कर पाओगे कि मानव पुत्र आ जायेगा।"
प्रभु का सुसमाचार।