धर्मी का मार्ग समतल है। तू धर्मी का पथ बराबर कर देता है। हे प्रभु! हम भी तेरे नियमों के मार्ग पर चलते हुए तुझ पर भरोसा रखते हैं। हम तेरे नाम की स्तुति करना चाहते हैं। मैं रात को तेरे लिए तरसता हूँ। मैं अपनी सारी आत्मा से तुझे खोजता रहता हूँ। क्योंकि जब पृथ्वी पर तेरे नियमों का पालन होता है, तब उसके निवासियों को पता चलता है कि न्याय क्या है। हे प्रभु ! तू ही हमें शांति प्रदान करता और हमारे सभी कार्यों में हमें सफलता दिलाता है। हे प्रभु ! तेरी प्रजा संकट में तेरी शरण में आयी। जब तू उसे दण्ड देने लगा, तो उसने तुझे पुकारा। हे प्रभु ! हम तेरे सामने उस गर्भवती स्त्री के सदृश थे जो प्रसव के समय तड़पती है और अपनी पीड़ा में चिल्लाती है। हम गर्भवती की भाँति पीड़ा से तड़पते थे, किन्तु हमने वायु पैदा की। हमने देश का उद्धार नहीं किया और पृथ्वी पर नये निवासियों का जन्म नहीं हुआ। किन्तु तेरे मृतक फिर जीवित होंगे, उनके शरीर फिर खड़े हो जायेंगे। जो मिट्टी में सो रहे हैं, वे आनन्द के साथ जाग उठेंगे। क्योंकि तेरी ओस ज्योतिर्मय है और पृथ्वी मृतकों को फिर पुनर्जीवित कर देगी।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : प्रभु ने स्वर्ग से पृथ्वी पर दृष्टि दौड़ायी।
1. हे प्रभु ! तू अनन्तकाल तक विराजमान है, तेरी स्मृति युग युगों तक बनी रहती है। तू उठ खड़ा होगा और सियोन पर दया करेगा, क्योंकि यही दया करने का समय है। तेरे सेवक सियोन के पत्थरों को प्यार करते और उसके खंडहरों पर तरस खाते हैं।
2. जब प्रभु सियोन का पुनर्निर्माण करेगा और अपनी संपूर्ण महिमा में प्रकट हो जायेगा। तो सभी राष्ट्र उसके नाम पर श्रद्धा रखेंगे और पृथ्वी के समस्त राजा उसके प्रताप के सामने झुकेंगे। वह दीन-दुखियों की प्रार्थना सुनेगा, वह उनकी प्रार्थनाओं का तिरस्कार नहीं करेगा,
3. भावी पीढ़ी के लिए यह लिखा जाये, ताकि नवीन राष्ट्र प्रभु की स्तुति करे। प्रभु ने अपने ऊँचे तथा पवित्र स्थान से झुक कर देखा और स्वर्ग से पृथ्वी पर दृष्टि दौड़ायी, जिससे वह बंदियों की कराह सुने और मरने वालों को मुक्त कर दे।
अल्लेलूया ! प्रभु कहते हैं, "थके-माँदे और बोझ से दबे हुए लोगो ! तुम सब के सब मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूँगा।" अल्लेलूया !
येसु ने कहा, "थके-माँदे और बोझ से दबे हुए लोगो। तुम सब के सब मेरे पास आओ, मैं तुम्हें विश्राम दूँगा। मेरा जूआ अपने ऊपर ले लो और मुझ से सीखो। मैं स्वभाव से नम्र और विनीत हूँ। इस तरह तुम अपनी आत्मा के लिए शांति पाओगे, क्योंकि मेरा जूआ सहज है और मेरा बोझ हल्का।"
प्रभु का सुसमाचार।