वर्ष का पन्द्रहवाँ सप्ताह, शनिवार - वर्ष 2

पहला पाठ

नबी मीका का ग्रन्थ 2:1-5

"वे खेतों और घरों पर अधिकार कर लेते है।"

धिक्कार उन लोगों को, जो अधर्म की योजना बनाते और शय्या पर पड़े हुए बुराई सोचा करते हैं ! वह उठते ही ऐसा पन्द्रहवाँ सप्ताह शनिवार करते हैं, क्योंकि उनके हाथ में शक्ति है। यदि वे किसी खेत के लिए लालच करते हैं, तो उसे ले लेते हैं, यदि किसी घर पर उनकी आँख लग जाती, तो वे उसे हथियाते हैं। वे मनुष्य और उसके घर को, मालिक और उसकी सम्पत्ति को अपने अधिकार में कर लेते हैं। इसलिए प्रभु उन लोगों से यह कहता है मैं तुम पर एक ऐसी विपत्ति भेजने की सोच रहा हूँ, जिसका भार तुम अपने कन्धों से उतार नहीं सकोगे और फिर सीधे हो कर चल नहीं सकोगे। यह तुम्हारे लिए घोर संकट का समय होगा। उस दिन लोग तुम्हारे विषय में उपहास का गीत गायेंगे और तुम लोग इस तरह विलाप करोगे - हमारा सर्वनाश हो गया है। प्रभु ने अपनी प्रजा की भूमि को विदेशियों को दे दिया। उसने विधर्मियों में हमारे खेत बाँट दिये। कौन हमें हमारे खेत लौटा सकेगा? तब कोई नहीं होगा, जो चिट्ठी डाल कर तुम्हें प्रभु की सभा में विरासत दिलायेगा।

प्रभु की वाणी।

भजन : स्तोत्र 10: (इब्रा०), 1-4,7-8,14

अनुवाक्य : हे प्रभु ! दरिद्रों को याद कर।

1. हे प्रभु ! तू दूर क्यों रहता है? तू संकट के समय क्यों छिप जाता है? दुष्ट के घमण्ड के कारण दरिद्र दुःखी है, वह उसके षड्यंत्रों में फँस जाता है।

2. दुष्ट अपने लालच पर घमण्ड करता है। मुनाफाखोर ईश्वर की निन्दा और तिरस्कार करता है। पापी अपने घमण्ड में यह कहता है, "मुझे दण्ड नहीं दिया जायेगा।"

3. उसका मुख अभिशाप और अत्याचार से भरा हुआ है। वह बुराई और कपट की बातें कहता है। वह घात लगा कर बैठा है और निर्दोष को छिप कर मार डालता है।

4. तूने यह संकट और दुःख देखा है। तू अवश्य ही इसका बदला चुकायेगा। दीन-हीन तुझ पर ही भरोसा रखता है। तू ही अनाथ की सहायता करता है।

जयघोष

अल्लेलूया ! ईश्वर ने मसीह के द्वारा अपने से संसार का मेल कराया और उस मेल-मिलाप का सेवा-कार्य हमें सौंपा है। अल्लेलूया !

सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 12:14-21

“वह चेतावनी देते थे कि तुम लोग मेरा नाम न फैलाओ। इस प्रकार नबी इसायस का कथन पूरा हुआ।"

फ़रीसी बाहर निकल कर येसु के विरुद्ध परामर्श करने लगे कि हम किस तरह उनका सर्वनाश करें। येसु यह जान कर वहाँ से चले गये। बहुत-से लोग येसु के पीछे हो लिये। वह सबों को चंगा करते थे, किन्तु साथ-साथ यह चेतावनी देते थे कि तुम लोग मेरा नाम न फैलाओ। इस प्रकार नबी इसायस का यह कथन पूरा हुआ यह मेरा सेवक है, इसे मैंने चुना है; मेरा परमप्रिय है, इस पर मैं अति प्रसन्न हूँ। मैं इसे अपना आत्मा प्रदान करूँगा और यह गैरयहूदियों में सच्चे धर्म का प्रचार करेगा। यह न तो विवाद करेगा और न चिल्लायेगा। और न बाजारों में कोई इसकी आवाज सुनेगा। यह न तो कुचला हुआ सरकंडा ही तोड़ेगा और न धुआँती हुई बत्ती ही बुझायेगा, जब तक यह सच्चे धर्म को विजय तक न ले जाये। इसके नाम पर गैरयहूदी भरोसा रखेंगे।

प्रभु का सुसमाचार।