तू अपना डण्डा ले कर अपनी प्रजा, अपनी विरासत की भेड़ें चराने की कृपा कर। वे जंगल और बंजर भूमि में अकेली ही पड़ी हुई हैं। प्राचीन काल की तरह उन्हें बाशान तथा गिलआद में चरने दे। जिन दिनों तू हमें मिस्र से निकाल लाया, उन्हीं दिनों की तरह हमें चमत्कार दिखा। तेरे सदृश कौन ऐसा ईश्वर है, जो अपराध हरता और अपनी प्रजा का पाप अनदेखा करता है; जो अपना क्रोध बनाये नहीं रखता, बल्कि दया करना चाहता है? वह फिर हम पर दया करेगा, हमारे अपराध पैरों तले रौंद देगा और हमारे सभी पाप गहरे समुद्र में फेंकेगा। तू याकूब के लिए अपनी सत्यप्रतिज्ञता और इब्राहीम के लिए अपनी दयालुता प्रदर्शित करेगा, जैर्सी कि तूने शपथ खा कर हमारे पूर्वजों से प्रतिज्ञा की है।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे प्रभु ! हम पर दया प्रदर्शित कर।
1. हे प्रभु ! तूने अपने देश पर कृपा की और याकूब को निर्वासन से वापस बुलाया है। तूने अपनी प्रज्ञा के अपराध क्षमा किये और उसके पापों को ढक दिया है। तेरा रोष शांत हो जाये, तेरी क्रोधाग्नि बुझ जाये।
2. हे हमारे मुक्तिदाता प्रभु? हमारा उद्धार कर, हम पर से अपना क्रोध दूर कर। क्या तू सदा ही हम पर अप्रसन्न होगा? क्या तेरा क्रोध पीढ़ी-दर-पीढ़ी बना रहेगा?
3. नवजीवन प्रदान करने के लिए हमारे पास लौटने की कृपा कर और तेरी प्रजा तुझ में आनन्द मनायेगी। हे प्रभु! हम पर दया प्रदर्शित कर और हमें मुक्ति प्रदान कर।
अल्लेलूया ! प्रभु कहते हैं, "यदि कोई मुझे प्यार करेगा, तो वह मेरी शिक्षा पर चलेगा। मेरा पिता उसे प्यार करेगा और हम उसके पास आ कर उस में निवास करेंगे।" अल्लेलूया !
येसु लोगों को उपदेश दे रहे थे कि उनकी माता और भाई आये। वे घर के बाहर थे और उन से मिलना चाहते थे। किसी ने येसु से कहा, "देखिए, आपकी माता और आपके भाई बाहर हैं। वे आप से मिलना चाहते हैं।" येसु ने उस से कहा, "कौन है मेरी माता? कौन हैं मेरे भाई?" और हाथ से अपने शिष्यों की ओर संकेत कर उन्होंने कहा, "देखो, ये हैं मेरी माता और मेरे भाई ! क्योंकि जो मेरे स्वर्गिक पिता की इच्छा पूरी करता है, वही है मेरा भाई, मेरी बहन और मेरी माता।"
प्रभु का सुसमाचार।