मैं रात-दिन निरन्तर आँसू बहाता रहता हूँ, क्योंकि मेरी पुत्री विपत्ति की मारी है, मेरी प्रजा घोर संकट में पड़ी हुई है। यदि मैं खेतों की ओर जाता हूँ, तो तलवार से मारे हुए लोगों को देखता हूँ और यदि मैं नगर में आता हूँ, तो उन्हें भूख से मरते हुए देखता हूँ। नबी और याजक भी भीख माँगते देश में मारे फिरते हैं। क्या तूने यूदा को त्याग दिया है? क्या मुझे सियोन से घृणा हो गयी है? तूने हमें इस प्रकार मारा है, कि अब उपचार असंभव हो गया है? हम शांति की राह देखते रहे, किन्तु वह मिली नहीं। हम कल्याण की प्रतीक्षा करते रहे, किन्तु आतंक बना रहा। हे प्रभु ! हम अपनी दुष्टता और अपने पूर्वजों का अपराध स्वीकार करते हैं। हमने तेरे विरुद्ध पाप किया है। अपने नाम के हेतु हमें न ठुकरा, अपने महिमामय सिंहासन का अपमान न होने दे। हमारे लिए अपने विधान को न भुला और उसे भंग न कर।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : हे प्रभु ! अपने नाम की महिमा के हेतु हमारी सहायता कर।
1. हमारे पूर्वजों के पापों के कारण हम पर अप्रसन्न न हो। शीघ्र ही हम पर दया कर, क्योंकि हम घोर संकट में पड़े हैं।
2. हे ईश्वर ! हमारे मुक्तिदाता ! अपने नाम की महिमा के हेतु हमारी सहायता कर। हे प्रभु ! अपने नाम के हेतु हमारे पाप क्षमा कर।
3. बंदियों की कराह तेरे पास पहुँचे। अपने भुजबल द्वारा मरने वालों को बचा। हम तेरी प्रजा हैं, तेरे चरागाह की भेड़ें, हम सदा तुझे धन्यवाद देते रहेंगे और युग युगों तक तेरी स्तुति करेंगे।
अल्लेलूया ! बीज ईश्वर का वचन है और बोने वाले हैं मसीह। जो उन्हें पाता है, वह अनन्तकाल तक जीता रहेगा। अल्लेलूया !
येसु लोगों को विदा कर घर लौटे। उनके शिष्यों ने उनके पास आ कर कहा, "खेत में जंगली बीज का दृष्टान्त हमें समझा दीजिए।" येसु ने उन्हें उत्तर दिया, "अच्छा बीज बोने वाला मानव पुत्र है; खेत संसार है; अच्छा बीज राज्य की प्रजा है; जंगली बीज दुष्ट आत्मा की प्रजा है; बोने वाला बैरी शैतान है; कटनी संसार का अंत है; लुनने वाले स्वर्गदूत हैं। जिस तरह लोग जंगली बीज बटोर कर आग में जला देते हैं, वैसा ही संसार के अंत में होगा। मानव पुत्र अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा और वे उसके राज्य से सब बाधाओं और कुकर्मियों को बटोर कर आग के कुण्ड में झोंक देंगे। वहाँ वे लोग रोयेंगे और दाँत पीसते रहेंगे। तब धर्मी अपने पिता के राज्य में सूर्य की तरह चमकेंगे। जिसके सुनने के कान हों, वह सुन ले।"
प्रभु का सुसमाचार।