वर्ष का इक्कीसवाँ सप्ताह, बुधवार - वर्ष 2

📕पहला पाठ

थेसलिनीकियों के नाम सन्त पौलुस का दूसरा पत्र 3:6-10,16-18

"जो काम नहीं करना चाहता, उसे भोजन नहीं दिया जाये।"

भाइयो ! हम आप को प्रभु येसु मसीह के नाम पर आदेश देते हैं कि आप उन भाइयों से अलग रहें, जो काम नहीं करते और उस परम्परा के अनुसार नहीं चलते, जो आप लोगों को मुझ से प्राप्त हुई है। आप लोगों को मेरा अनुसरण करना चाहिए, आप यह स्वयं जानते हैं। आपके बीच रहते समय हम अकर्मण्य नहीं थे। हमने किसी के यहाँ मुफ्त में रोटी नहीं खायी, बल्कि हम बड़े परिश्रम से रात-दिन काम करते रहे ताकि आप लोगों में से किसी के लिए भी भार न बन जायें। हमें इसका अधिकार नहीं था ऐसी बात नहीं है, किन्तु हम आपके सामने एक आदर्श रखना चाहते थे, जिसका आप अनुसरण कर सकें। आपके बीच रहते समय हमने आप को यह नियम दिया- जो काम करना नहीं चाहता, उसे भोजन नहीं दिया जाये। शांति का प्रभु स्वयं आप लोगों को हर समय और हर प्रकार शांति प्रदान करता रहे। प्रभु आप सबों के साथ हो। मैं पौलुस अपने हाथ से यह नमस्कार लिख देता हूँ। यह मेरे सब पत्रों की पहचान है। यह मेरी लिखावट है। हमारे प्रभु येसु मसीह की कृपाँ आप सबों के साथ हो।

प्रभु की वाणी।

📖भजन : स्तोत्र 127:1-2,4-5

अनुवाक्य : धन्य हो तुम, जो प्रभु पर भरोसा रखते हो।

1. धन्य हो तुम, जो प्रभु पर भरोसा रखते हो और उसके मार्ग पर चलते हो। तुम अपने हाथ की कमाई से सुखपूर्वक जीवन बिताओगे।

2. जो ईश्वर पर भरोसा रखता है, उसे वही आशिष प्राप्त होगी, ईश्वर सियोन पर्वत पर से तुम्हें जीवन भर आशीर्वाद प्रदान करता रहे।

📒जयघोष

अल्लेलूया ! जो मसीह की आज्ञाओं का पालन करता है, ईश्वर का प्रेम उस में परिपूर्णता तक पहुँचता है। अल्लेलूया !

📙सुसमाचार

मत्ती के अनुसार पवित्र सुसमाचार 23:27-32

"तुम नबियों के हत्यारों की सन्तान हो।"

येसु ने यह कहा, "ऐ ढोंगी शास्त्रियो और फ़रीसियो ! धिक्कार तुम लोगों को ! तुम पुती हुई कब्रों के सदृश हो, जो बाहर से तो सुन्दर दीख पड़ती हैं, किन्तु भीतर से मुरदों की हड्डियों और हर तरह की गंदगी से भरी हुई हैं। इसी तरह तुम भी बाहर से लोगों को धार्मिक दीख पड़ते हो, किन्तु भीतर से तुम पाखण्ड और अधर्म से भरे हुए हो।" "ऐ ढोंगी शास्त्रियो और फ़रीसियो ! धिक्कार तुम लोगों को ! तुम नबियों के मकबरे बनवा कर और धर्मात्माओं के स्मारक 'सँवार कर कहते हो, 'यदि हम अपने पुरखों के समय जीवित होते, तो हम नबियों की हत्या करने में उनका साथ नहीं देते।' इस तरह तुम लोग अपने विरुद्ध यह गवाही देते हो कि तुम नबियों के हत्यारों की सन्तान हो। तो, अपने पुरखों की कसर पूरी कर लो।"

प्रभु का सुसमाचार।