वर्ष का अट्ठाईसवाँ सप्ताह, मंगलवार - वर्ष 2

📕पहला पाठ

गलातियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र 5:1-6

"खतने का कोई महत्त्व नहीं है। विश्वास का ही महत्त्व है, जो प्रेम से अनुप्रेरित है ।"

मसीह ने स्वतन्त्र बने रहने के लिए ही हमें स्वतन्त्र बना दिया है, इसलिए आप लोग दृढ़ रहें और, फिर दासता के जूए में न जुत जायें। मैं पौलुस, आप लोगों से यह कहता हूँ- यदि आप खतना करायेंगे, तो आप को मसीह से कोई लाभ नहीं होगा ! मैं खतना कराने वाले हर एक व्यक्ति से फिर कहता हूँ कि उसे समस्त संहिता का पालन करना है। यदि आप अपनी धार्मिकता के लिए संहिता पर निर्भर रहना चाहते हैं, तो आपने मसीह से अपना सम्बन्ध तोड़ लिया और ईश्वर की कृपा को खो दिया। हम तो उस धार्मिकता की तीव्र अभिलाषा करते हैं, जो विश्वास पर आधारित हैं और आत्मा द्वारा प्राप्त होती है। यदि हम येसु मसीह से संयुक्त हैं, तो न तो खतने का कोई महत्त्व है और न उसके अभाव का; विश्वास का ही महत्त्व है, जो प्रेम से अनुप्रेरित है।

📖भजन : स्तोत्र 118:41,43-45,47-48

अनुवाक्य : हे प्रभु ! तेरा प्रेम मुझे मिलता रहे ।

1. हे प्रभु ! तेरा प्रेम मुझे मिलता रहे । तू अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार मेरी सहायता कर

2. मुझे सत्य से अलग न होने दे, क्योंकि मैं तेरी आज्ञाओं पर भरोसा रखता हूँ

3. मैं सदा-सर्वदा तेरी संहिता का पालन करता रहूँगा

4. मैं शांति से जीवन-पथ पर आगे बढ़ता जाऊँगा। क्योंकि मैं तेरी आज्ञाएँ पूरी करना चाहता हूँ।

5. तेरी आज्ञाओं से मुझे आनन्द मिलता है। मैंने उन्हें सारे हृदय से प्यार किया।

6. मैं तेरी आज्ञाओं के सामने झुक जाता हूँ, मैं तेरी इच्छा का मनन करता हूँ।

📒जयघोष

अल्लेलूया ! ईश्वर का वचन जीवन्त और सशक्त है। वह हमारी आत्मा के अन्तरतम तक पहुँच जाता है। अल्लेलूया !

📙सुसमाचार

लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 11:37-41

"दान कर दो और सब कुछ तुम्हारे लिए शुद्ध हो जायेगा ।"

येसु के उपदेश के बाद किसी फरीसी ने उन से यह निवेदन किया कि आप मेरे यहाँ भोजन करें और वह उसके यहाँ जा कर भोजन करने बैठ गये। फरीसी को यह देख कर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने भोजन से पहले हाथ नहीं धोये । प्रभु ने उस से कहा, "तुम फरीसी लोग प्याले और थाली को ऊपर से तो माँजते हो, परन्तु तुम भीतर लालच और दुष्टता से भरे हुए हो । मूर्खे ! जिसने बाहर बनाया, क्या उसी ने अन्दर नहीं बनाया ! जो अंदर है, उस में से दान कर दो, और देखो, सब कुछ तुम्हारे लिए शुद्ध हो जायेगा।"

प्रभु का सुसमाचार।