सन्तों और येसु मसीह के विश्वासियों के नाम पौलुस का पत्र, जो ईश्वर द्वारा येसु मसीह का प्रेरित नियुक्त हुआ है। हमारा पिता ईश्वर और प्रभु येसु मसीह आप लोगों को अनुग्रह तथा शांति प्रदान करें । धन्य है हमारे प्रभु येसु मसीह का ईश्वर और पिता ! उसने मसीह द्वारा हम लोगों को स्वर्ग के हर प्रकार के आध्यात्मिक वरदान प्रदान किये हैं। उसने संसार की सृष्टि से पहले मसीह में हम को चुन लिया, जिससे हम मसीह से संयुक्त हो कर उसकी दृष्टि में पवित्र तथा निष्कलंक बन जायें। उसने प्रेम से प्रेरित हो कर पहले से निर्धारित किया कि हम येसु मसीह द्वारा उसके दत्तक पुत्र बन जायेंगे। इस प्रकार उसने अपनी मंगलमय इच्छा के अनुसार अपने अनुग्रह की महिमा प्रकट की है। वह अनुग्रह हमें उसके प्रिय पुत्र द्वारा मिल गया है, जो अपने रक्त द्वारा हमें मुक्त अर्थात् अपराधों की क्षमा दिलाते हैं। यह ईश्वर की अपार कृपा का परिणाम है, जिसके द्वारा वह हमें प्रज्ञा तथा बुद्धि प्रदान करता रहता है। उसने अपनी मंगलमय इच्छा के अनुसार निश्चय किया था कि वह, समय पूरा हो जाने पर, स्वर्ग तथा पृथ्वी में जो कुछ है, वह सब मसीह के अधीन कर एकता में बाँध देगा । उसने अपने संकल्प का यह रहस्य हम पर प्रकट किया है।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : प्रभु ने अपना मुक्ति-विधान प्रकट किया है !
1. प्रभु के आदर में नया गीत गाओ, क्योंकि उसने अपूर्व कार्य किये हैं। उसके दाहिने हाथ और उसकी पवित्र भुजा ने हमारा उद्धार किया है
2. प्रभु ने अपना मुक्ति-विधान प्रकट किया और सभी राष्ट्रों को अपना न्याय दिखाया है। उसने अपने प्रतिज्ञा का ध्यान रख कर इस्राएल के घराने की सुध ली है
3. पृथ्वी के कोने-कोने में हमारे ईश्वर का मुक्ति-विधान प्रकट हुआ है। समस्त पृथ्वी आनन्द मनाये और ईश्वर की स्तुति करे
4. वीणा बजाते हुए प्रभु के आदर में भजन गा कर सुनाओ, तुरही और नरसिंघा बजाते हुए अपने प्रभु-ईश्वर का जयकार करो ।
अल्लेलूया ! प्रभु कहते हैं, "मार्ग, सत्य और जीवन मैं हूँ। मुझ से हो कर गये बिना कोई पिता के पास नहीं आ सकता ।" अल्लेलूया !
प्रभु ने कहा, "धिक्कार तुम लोगों को ! क्योंकि तुम नबियों के लिए मकबरे बनवाते हो, जब कि तुम्हारे पूर्वजों ने उन को मार डाला है। इस प्रकार तुम अपने पूर्वजों के कर्मों की गवाही देते हो और उन से सहमत भी हो; क्योंकि उन्होंने तो उन को मार डाला और तुम उनके मकबरे बनवाते हो । "इस कारण ईश्वर की प्रज्ञा ने यह कहा है मैं उनके पास नबियों और प्रेरितों को भेजूंगा; वे उन में से कितनों को मार डालेंगे और कितनों पर अत्याचार करेंगे। इसलिए संसार के आरम्भ से जितने नबियों का रक्त बहाया गया है - हाबिल के रक्त से ले कर जकरियस के रक्त तक, जो वेदी और मंदिर-गर्भ के बीच मारा गया था उसका हिसाब इस पीढ़ी को चुकाना पड़ेगा। मैं तुम से कहता हूँ, उसका हिसाब इसी पीढ़ी को चुकाना पड़ेगा ।" “ऐ शास्त्रियो, धिक्कार तुम लोगों को ! क्योंकि तुमने ज्ञान की कुंजी ले ली। तुमने स्वयं प्रवेश नहीं किया और जो प्रवेश करना चाहते थे, उन्हें रोका।" जब येसु उस घर से निकले, तो शास्त्री और फरीसी बुरी तरह उनके पीछे पड़ गये और बहुत-सी बातों के संबंध में उन को छेड़ने लगे। वे इस ताक में थे कि येसु के किसी न किसी कथन में दोष निकाल लें।
प्रभु का सुसमाचार।