मुझे यह देख कर बड़ा आनन्द हुआ कि आपकी कुछ सन्तानें सत्य के मार्ग पर चलती हैं, जैसा कि हमें पिता की ओर से आदेश मिला है। अब, भद्रे! मेरा आप से एक निवेदन है। मैं आप को कोई नया आदेश नहीं, बल्कि वही आदेश दे रहा हूँ, जो हमें प्रारंभ से ही प्राप्त है - हम एक दूसरे को प्यार करें। और प्यार का अर्थ यह है कि हम उसकी आज्ञाओं के मार्ग पर चलते रहें। जो आदेश आप को प्रारंभ से प्राप्त है, वह यह कि आप को प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिए। बहुत-से भटकाने वाले संसार में 'फैल गये हैं; वे यह नहीं मानते कि येसु मसीह सचमुच मनुष्य बन गये थे। यह भटकाने वाले और मसीह-विरोधी का लक्षण है। आप लोग सावधान रहें जिससे आप अपने परिश्रम का फल न खो बैठें, बल्कि अपना पूरा पुरस्कार प्राप्त करें। जो कोई मसीह की शिक्षा की सीमा के अन्दर नहीं रहता, बल्कि उस से आगे बढ़ता है, उसे ईश्वर प्राप्त नहीं है। जो शिक्षा की सीमा के अन्दर रहता है, उसे पिता और पुत्र, दोनों प्राप्त हैं।
प्रभु की वाणी।
अनुवाक्य : धन्य हैं वे, जो प्रभु की संहिता के मार्ग पर चलते हैं।
1. धन्य हैं वे, जो निर्दोष जीवन बिताते और प्रभु की संहिता के मार्ग पर चलते हैं।
2. धन्य हैं वे, जो उसकी आज्ञाओं का पालन करते और उन्हें हृदय से चाहते हैं।
3. मैं सारे हृदय से तुझे खोजता रहा। मुझे अपनी आज्ञाओं के मार्ग से भटकने न दे।
4. मैंने तेरी प्रतिज्ञा अपने हृदय में रख ली है, जिससे मैं तेरे विरुद्ध पाप न करूँ।
5. अपने सेवक को आशिष प्रदान कर; मैं जीता रहूँगा और तेरी आज्ञाओं का पालन करूँगा।
6. मेरी आँखों को ज्योति प्रदान कर, जिससे मैं तेरी संहिता की महिमा देख सकूँ।
अल्लेलूया! उठ कर खड़े हो जाओ और सिर ऊपर उठाओ, क्योंकि तुम्हारी मुक्ति निकट है। अल्लेलूया!
येसु ने अपने शिष्यों से यह कहा, "जो नूह के दिनों में हुआ था, वही मानव पुत्र के दिनों में भी होगा। नूह के जहाज पर चढ़ने के दिन तक लोग खाते-पीते और शादी-ब्याह करते रहे। तब जलप्रलय आया और उसने सब को नष्ट कर दिया। लोत के दिनों में भी वही हुआ था। लोग खाते-पीते, लेन-देन करते, पेड़ लगाते और घर बनाते रहे; परन्तु जिस दिन लोत ने सोदोम को छोड़ दिया, ईश्वर ने आकाश से आग और गंधक बरसायी और सब के सब नष्ट हो गये। मानव पुत्र के प्रकट होने के दिन वैसा ही होगा।" "उस दिन जो छत पर हो और उसका सामान घर में हो, वह उसे ले जाने के लिए नीचे न उतरे और जो खेत में हो, वह भी घर न लौटे। लोत की पत्नी को याद करो। जो अपने जीवन को सुरक्षित रखने का प्रयत्न करेगा, वह उसे खो देगा और जो उसे खो देगा, वह उसे सुरक्षित रखेगा।” "मैं तुम से कहता हूँ, उस रात को दो एक खाट पर होंगे - एक उठा लिया जायेगा और दूसरा छोड़ दिया जायेगा। दो स्त्रियाँ साथ-साथ चक्की पीसती होंगी- एक उठा ली जायेगी और दूसरी छोड़ दी जायेगी।" इस पर उन्होंने येसु से पूछा, "प्रभु! यह कहाँ होगा? " उन्होंने उत्तर दिया "जहाँ लाश होगी, वहाँ गीध भी इकट्ठे हो जायेंगे।"
प्रभु का सुसमाचार।