वर्ष का तैंतीसवाँ सप्ताह, मंगलवार - वर्ष 2

📕पहला पाठ

प्रकाशना-ग्रन्थ 3:1-6,14-22

"यदि कोई मेरे लिए द्वार खोल देगा, तो मैं उसके यहाँ आ कर उसके साथ भोजन करूँगा।”

मैंने प्रभु को यह कहते सुना, "सरदिस की कलीसिया के स्वर्गदूत को यह लिखो। जो ईश्वर के सातों आत्माओं को और सातों तारों को धारण किये हुए है, उसका संदेश इस प्रकार है। मैं तुम्हारे आचरण से परिचित हूँ। लोग तुम्हें जीवित मानते हैं, किन्तु तुम तो मर चुके हो। जागो! तुम में जो जीवन शेष है और मरने-मरने को है, उस में प्राण डालो। मैंने तुम्हारे आचरण को अपने ईश्वर की दृष्टि में अपूर्ण पाया है। तुमने जो शिक्षा स्वीकार की और सुनी है, उसे याद रखो, उसका पालन करो और पश्चात्ताप करो। यदि तुम नहीं जागोगे, तो मैं चोर की तरह आऊँगा और तुम्हें मालूम नहीं है कि मैं किस घड़ी तुम्हारे पास आ जाऊँगा। सरदिस में तुम्हारे यहाँ कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं, जिन्होंने अपने वस्त्रों को दूषित नहीं किया है। वे उजले वस्त्र पहन कर मेरे साथ टहलेंगे, क्योंकि वे इसके योग्य हैं। विजयी उसी प्रकार उजले वस्त्र पहन लेगा, मैं जीवन-ग्रन्थ में से उसका नाम नहीं मिटाऊँगा, बल्कि अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के सामने उसे स्वीकार करूँगा। जिसके सुनने के कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।" "लौदिकिया की कलीसिया के स्वर्गदूत को यह लिखो, आमेन, विश्वसनीय तथा सच्चे साक्षी, ईश्वर की सृष्टि के मूलस्त्रोत का संदेश इस प्रकार है। मैं तुम्हारे आचरण से परिचित हूँ। तुम न तो ठण्ढे हो और न गर्म। कितना अच्छा होता कि तुम ठण्ढे या गर्म होते! लेकिन तुम न तो गर्म हो और न ठण्ढे, बल्कि कुनकुने हो, इसलिए मैं तुम को अपने मुख से उगल दूँगा। तुम यह कहते हो, "मैं धनी हूँ, मैं समृद्ध बन गया, मुझे किसी बात की कमी नहीं।' और तुम यह नहीं समझते कि तुम आभागे हो, दयनीय हो, दरिद्र, अन्धे और नंगे हो। मेरी बात मान लो, मुझ से आग में तपाया हुआ सोना खरीद कर धनी हो जाओ; उजले वस्त्र खरीद कर पहन लो और अपने नंगेपन की लज्जा ढक लो; अंजन खरीद कर आँखों पर लगाओ, जिससे तुम देख सको। मैं जिन सबों को प्यार करता हूँ, उन्हें डाँटता और दण्डित करता हूँ। इसलिए उत्साही बनो और पश्चात्ताप करो। मैं द्वार के सामने खड़ा हो कर खटखटाता हूँ। यदि कोई मेरी वाणी सुन कर द्वार खोल देगा, तो मैं उसके यहाँ आ कर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ। मैं विजयी को उसी तरह अपने साथ अपने सिंहासन पर विराजमान होने का अधिकार दूँगा, जिस तरह मैं विजयी हो कर अपने पिता के साथ उसके सिंहासन पर विराजमान हूँ। जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।"

प्रभु की वाणी।

📖भजन : स्तोत्र 14:2-5

अनुवाक्य : मैं विजयी को अपने साथ सिंहासन पर विराजमान होने का अधिकार दूँगा।

1. हे प्रभु! कौन तेरे शिविर में प्रवेश कर तेरे पवित्र पर्वत पर निवास कर पायेगा? जिसका आचरण निर्दोष है, जो सदा सत्कार्य करता है, जो हृदय से सत्य बोलता है और चुगली नहीं खाता।

2. जो अपने भाई को नहीं ठगता और अपने पड़ोसी की निन्दा नहीं करता, जो विधर्मी को तुच्छ समझता और प्रभु-भक्तों का आदर करता है।

3. जो उधार दे कर ब्याज नहीं माँगता और निर्दोष के विरुद्ध घूस नहीं लेता - जो ऐसा आचरण करता है, वह कभी भी विचलित नहीं होता।

📒जयघोष

अल्लेलूया! ईश्वर ने हम को पहले प्यार किया और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए अपने पुत्र को भेजा है। अल्लेलूया!

📙सुसमाचार

लूकस के अनुसार पवित्र सुसमाचार 19:1-10

"जो खो गया था, मानव पुत्र उसी को खोजने और बचाने आया है।"

येसु येरिको में प्रवेश कर आगे बढ़ रहे थे। जकेयुस नामक एक प्रमुख और धनी नाकेदार यह देखना चाहता था कि येसु कौन है। परन्तु वह छोटे कद का था, इसलिए वह भीड़ में उन्हें नहीं देख सका। वह आगे दौड़ कर येसु को देखने के लिए एक गूलर के पेड़ पर चढ़ गया, क्योंकि वह उसी रास्ते से आने वाले थे। जब येसु उस जगह पहुँचे, तो उन्होंने आँखें ऊपर उठा कर जकेयुस से कहा, "जकेयुस! जल्दी नीचे आओ, क्योंकि आज मुझे तुम्हारे यहाँ ठहरना है।" उसने तुरन्त उतर कर आनन्द के साथ अपने यहाँ येसु का स्वागत किया। इस पर सब लोग यह कह कर भुनभुनाने लगे, "वह एक पापी के यहाँ ठहरने गये।” जकेयुस ने दृढ़ता से प्रभु से कहा, "प्रभु! देखिए, मैं अपनी आधी सम्पत्ति गरीबों को दूँगा और मैंने जिन लोगों के साथ किसी बात में बेईमानी की है, उन्हें उसका चौगुना लौटा दूँगा।" येसु ने उस से कहा, "आज इस घर में मुक्ति का आगमन हुआ है, क्योंकि यह भी इब्राहीम का बेटा है। जो खो गया था, मानवपुत्र उसी को खोजने और बचाने आया है।"

प्रभु का सुसमाचार।