जयेसु बाइबिल प्रश्नोत्तरी

प्रेरित-चरित - 3

  1. यूसुफ़ नामक लेवी-वंशी व्यक्ति ने अपनी ज़मीन बेचकर उसकी कीमत लाकर प्रेरियों के चरणों में अर्पित कर दी। उस व्यक्ति का उपनाम क्या था?

  2. जब येरूसालेम में रहने वाले प्ररितों ने यह सुना कि समारियों ने ईश्वर का वचन स्वीकार कर लिया तो उन्होंने किनको उनके पास भेजा?

  3. पेत्रुस ने लुद्दा में जिस अर्द्धांगरोगी को चंगा किया था, उस का नाम क्या था?

  4. योप्पे में पेत्रुस ने किस शिष्या को जीवनदान दिया?

  5. योप्पे में पेत्रुस किसके यहाँ ठहरे हुए थे?

  6. कैसरिया में प्रभु के दूत ने किसको दर्शन दिया?

  7. किस जगह पर शिष्यों को पहले पहल ’मसीही’ नाम मिला?

  8. येरूसालेम से अन्ताखिया आये नबियों में से किस नबी ने सारी पृथ्वी पर अकाल पड्ने की बात कही?

  9. अन्ताखिया के शिष्यों ने किन व्यक्तियों के हाथ यहूदिया के अध्यक्षों को चन्दा भेजा?

  10. राजा हेरोद ने कलीसिया के कुछ सदस्यों पर अत्याचार करते हुए किस कलीसियाइ नेता को तलवार के घाट उतारा?


Copyright © www.jayesu.com
Praise the Lord!