📖 - पहला इतिहास ग्रन्थ

अध्याय ➤ 01- 02- 03- 04- 05- 06- 07- 08- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15- 16- 17- 18- 19- 20- 21- 22- 23- 24- 25- 26- 27- 28- 29- मुख्य पृष्ठ

अध्याय 03

1) हेब्रोन में दाऊद के ये पुत्र हुएः पहलौठ अमनोन, जो यिज्ऱएल की अहीनोअम से उत्पन्न हुआ; दूसरा दानिएल, जो करमेल की अबीगैल से उत्पन्न हुआ;

2) तीसरा अबसालोम, जो गशूर के राजा तलमय की पुत्री माका का पुत्र था; चैथा हग्गीत का पुत्र अदोनीया;

3) पाँचवाँ अबीटाल का पुत्र शफ़ट्या और छठा यित्रआम, जो दाऊद की पत्नी एगला से उत्पन्न हुआ।

4) हेब्रोन में दाऊद के छह पुत्र उत्पन्न हुए। वहाँ उसने साढ़े सात वर्ष तक शासन किया और येरूसालेम में उसने तैंतीस वर्ष तक शासन किया।

5) येरूसालेम में उसके ये पुत्र उत्पन्न हुएः शिमआ, शोबाब, नातान और सुलेमान। ये चार पुत्र अम्मीएल की पुत्री बत-शूआ से उत्पन्न हुए।

6) फिर यिभार, एलीशामा, एलीफ़ेलेट,

7) नोगह, नेफ़ेग, याफ़ीआ,

8) एलीशामा, एल्यादा और एलीफ़ेलेट-यही नौ पुत्र।

9) उपपत्नियों के पुत्रों के अतिरिक्त ये सभी दाऊद के पुत्र थे। उनकी बहन तामार थी।

10) सुलेमान के वंशजः रहबआम; उसका पुत्र अबीया, उसका पुत्र आसा, उसका पुत्र यहोशाफ़ाट,

11) उसका पुत्र यहोराम, उसका पुत्र अहज़्या, उसका पुत्र योआश,

12) उसका पुत्र अमस्या, उसका पुत्र अज़र्या, उसका पुत्र योताम,

13) उसका पुत्र आहाज़, उसका पुत्र हिज़कीया, उसका पुत्र मनस्से,

14) उसका पुत्र आमोन, उसका पुत्र योशीया।

15) योशीया के पुत्रः पहला योहानान, दूसरा यहोयाकीम, तीसरा सिदकीया, चैथा शल्लूम।

16) यहोयाकीम के वंशजः उसका पुत्र यकोन्या, उसका पुत्र सिदकीया।

17) यकोन्या के वंशजः उसका पुत्र शअलतीएल,

18) फिर मलकीराम, पदाया, शेनअस्सर, यकम्या, होशामा, और नदब्या।

19) पदाया के पुत्रः ज़रुबबाबेल और शिमई। ज़रुब-बाबेल के पुत्रः मशुल्लाम और हनन्या और उनकी बहन शलोमीत;

20) फिर हशुबा, ओहेल, बेरेक्या, हसद्या और यूशब-हेसेद-पाँच।

21) हनन्या के वंशजः पलट्या; उसका पुत्र यशाया, रफ़ाया के पुत्र अरनान के पुत्र, ओबद्या के पुत्र, शकन्या के पुत्र।

22) शकन्या के वंशज-शमाया और उसके पुत्रः हट्टूश, यिगआल, बारिअह, नअर्या और शाफ़ाट-छह।

23) नअर्या के पुत्रः एल्योएनय, हिज़कीया और अज्ऱीकाम-तीन।

24) एल्योएनय के पुत्रः होदयवाहू, एल्याशीब, पलाया, अक्कूब, योहानान, दलाया और अनानी-सात।



Copyright © www.jayesu.com