📖 - यिरमियाह का ग्रन्थ (Jeremiah)

अध्याय ==>> 01- 02- 03- 04- 05- 06- 07- 08- 09- 10- 11- 12- 13- 14- 15- 16- 17- 18- 19- 20- 21- 22- 23- 24- 25- 26- 27- 28- 29- 30- 31- 32- 33- 34- 35- 36- 37- 38- 39- 40- 41- 42- 43- 44- 45- 46- 47- 48- 49- 50- 51- 52- मुख्य पृष्ठ

अध्याय 43

1) जब यिरमियाह प्रभु, उनके ईश्वर की वे सभी बातें उन लोगों से कह चुका- वे सभी बातें, जिन्हें सुनाने के लिए प्रभु, उसके ईश्वर ने उस को उनके पास भेजा था,

2) तो होशया का पुत्र अजर्या, कारेअह का पुत्र योहानान और सभी ढीठ लोग यिरमियाह से बोले, “आप झूठ बोल रहे हैं। प्रभु, हमारे ईश्वर ने आप को यह कहने नहीं भेजा था, ’मिस्र में रहने मत जाओ’,

3) बल्कि नेरीया के पुत्र बारूक ने आप को हमारे विरुद्ध बहका कर हमें खल्दैयियों के हाथ कर देने के लिए भेजा है, जिससे वे हमें मार डालें या हमें बंदी बना कर बाबुल ले जायें।“

4) इसलिए कारेअह के पुत्र योहानान, सभी सेनानायकों और सभी लोगों ने प्रभु का यूदा देश में रहने का आदेश नहीं माना,

5) बल्कि कारेअह के पुत्र योहानान और सभी सेनानायकों ने यूदा के उन सभी अवशिष्ट लोगों को, जो उन सभी राष्ट्रों में से, जहाँ वे बिखर गये थे, यूदा देश में बसने के लिए लौट आये थे, अपने साथ कर लिया-

6) सभी पुरुषों, स्त्रियों, बच्चों, राजकुमारियों और उन सभी व्यक्तियों को, जिन्हें रक्षादल के नायक नबूज़रअदान ने शाफ़ान के बेटे अहीकाम के पुत्र गदल्या की देखरेख में छोड़ दिया था, तथा नबी यिरमियाह और नेरीया के पुत्र बारूक को भी।

7) वे मिश्र देश आ गये, क्योंकि उन्होंने प्रभु के आदेश की उपेक्षा की और वे तहपनहेस पहुँचे।

8) तहपनहेस में यिरमियाह को प्रभु की यह वाणी सुनाई पड़ी:

9) “अपने हाथों में बड़े पत्थर ले कर उन्हें यूदा के लोगों की आँखों के सामने तहपनहेस अवस्थित फ़िराउन के महल के प्रवेशद्वार के फ़र्श के गारे में डाल दो

10) और उन से यह कहो, ’विश्वमण्डल का प्रभु, इस्राएल का ईश्वर कहता है: मैं अपने सेवक, बाबुल के राजा नबूकदनेज़र को बुला कर यहाँ ले आऊँगा। वह इन पत्थरों पर, जिन्हें मैंने नीचे डाला है, अपना सिंहासन रखेगा और उन पर अपना राजकीय चँदोवा तानेगा।

11) वह यहाँ आयेगा और मिस्र देश को दण्ड देगा: जो महामारी के दण्ड के योग्य हैं, उन को महामारी द्वारा; जो बन्दी होने योग्य हैं, उन्हें बन्दी बना कर और जो तलवार के दण्ड के योग्य हैं, उन्हें तलवार द्वारा।

12) वह मिस्र के देवमन्दिरों में आग लगा कर उन्हें जला देगा और देवताओं को ले जायेगा। वह मिस्र देश क¨ उसी प्रकार साफ़ कर देगा, जिस प्रकार गडे़रिया चीलर निकाल कर अपना लबादा साफ़ कर देता है और वह वहाँ से निर्विघ्न चला जायेगा।

13) वह मिस्र देश के सूर्यमन्दिर के स्तम्भों के टुकड़े-टुकडे़ कर देगा और मिस्र के देवताओं के मंदिर जला देगा’।“



Copyright © www.jayesu.com